वनप्लस इन दिनों अपने अपकमिंग अफोर्डेबल फोन के लॉन्च की तैयारियों में लगा हुआ है। पिछले दिनों पॉपुलर टिपस्टर मैक्स जम्बूर ने एक लीक रिपोर्ट में दावा किया था कि कंपनी 4 अप्रैल को OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि वनप्लस की ओर से अपकमिंग Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। अब लॉन्च से ठीक पहले एक ओर रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें इस स्मार्टफोन को सिंगापुर के सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म IMDA के डेटाबेस में फोन की लिस्टिंग सामने आई हैं।
IMDA सर्टिफिकेशन्स से कंफर्म होता है कि वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर CPH2465 है। माना जा रहा है कि यहीं मॉडल नंबर वाला फोन मार्केट में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के नाम से एंट्री कर सकता है। IMDA की लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी या दूसरी किसी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
रिपोर्ट्स की माने तो OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का IPS LCD पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा और बैक पैनल में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन के रियर पैनल में 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर हो सकते हैं।
वनप्लस के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर। दिया जा सकता है। इसके साथ ही रूमर्स की माने तो यह फोन 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करता है।
OnePlus के बारे लीक रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि वह इन दिनों OnePlus Nord CE 3 5G और OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है। कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन में क्रमश: Snapdragon 782G और Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि अपकमिंग Nord 3 is स्मार्टफोन OnePlus Ace 2V का रिब्रांड वर्जन होगा।
Source – GizmoChina