12GB RAM वाले किस फोन की प्रोसेसिंग पावर ज्यादा, देखें Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 का कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/09/Vivo-T3-Ultra-vs-OnePlus-Nord-4_Performance-Comparison.jpg

Vivo T3 Ultra इंडिया में लॉन्च हो गया है। 12GB RAM और Mediatek Dimensity 9200+ फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आए इस फोन की टक्कर फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर OnePlus Nord 4 से होगी। अगर आप भी वनप्लस के फैन हैं तो आगे हमने वीवो टी3 अल्ट्रा और वनप्लस नोर्ड 4 का परफॉर्मेंस कंपैरिजन किया है जिसे देखकर आप समझ पाएंगे कि किसकी प्रोसेसिंग पावर ज्यादा है।

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

प्रोसेसर

प्रोसेसिंग पावर Vivo T3 Ultra OnePlus Nord 4
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3
क्लॉक स्पीड 1x 3.35GHz Cortex-X3
3x 3GHz Cortex-A715
4x 2GHz Cortex-A510
1x 2.8GHz Cortex-X4
4x 2.6GHz Cortex-A720
3x 1.9GHz Cortex-A520
जीपीयू आर्म इम्मॉर्टालिस-जी715 जीपीयू एड्रेनो 732 जीपीयू
मेमोरी 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

Geekbench टेस्ट

Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 दोनों में 8-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इनमें से किसके सीपीयू में पावर ज्यादा है यह देखने के लिए इनमें गीकबेंच बेंचमार्क को रन किया गया। इस बेंचमार्क में प्रोसेसर के सभी कोर को मिलाकर उनकी क्षमता जांची जाती है तथा साथ ही सिर्फ एक कोर की प्रोसेसिंग को भी परखा जाता है।

गीकबेंच सिंगल-कोर टेस्ट में Vivo T3 Ultra ने 1854 स्कोर हासिल किया तथा वनप्लस नॉर्ड 4 का सिंगल-कोर गीकबेंच स्कोर 1744 आया। इसी तरह वीवो टी3 अल्ट्रा का मल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर 5066 रहा जबकि OnePlus Nord 4 ने मल्टी-कोर गीकबेंच बेंचमार्क टेस्ट में 4365 स्कोर अचीव किया है।

वीवो टी3 अल्ट्रा मीडियाटेक चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं वनप्लस नोर्ड 4 में मौजूद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट 2.8GHz तक की क्लॉक स्पीड पर प्रोसेस करता है।

विजेता : Vivo T3 Ultra

AnTuTu टेस्ट

गीकबेंच में जहां फोन की सीपीयू पावर चेक की जाती है। वहीं एनटूटू बेंचमार्क में CPU के साथ ही GPU, Memory और UX को भी टेस्ट किया जाता है। 91मोबाइल्स द्वारा किए गए इस टेस्ट में वीवो टी3 अल्ट्रा ने 14,45,926 एनटूटू स्कोर हासिल किया है। वहीं वनप्लस नॉर्ड 4 का एनटूटू स्कोर 11,69,622 रहा है।

एनटूटू बेंचमार्क में वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन 2,76,000 से भी ज्यादा प्वाइंट्स से नोर्ड 4 को हराता है। सिर्फ इतना ही नहीं सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और यूएक्स के एनटूटू स्कोर भी वीवो स्मार्टफोन के ज्यादा तथा वनप्लस मोबाइल के कम आए हैं।

AnTuTu Score Vivo T3 Ultra OnePlus Nord 4
सीपीयू स्कोर 356514 267640
जीपीयू स्कोर 548630 496873
मेमोरी स्कोर 252201 221431
यूएक्स स्कोर 288581 183678
ओवरॉल एनटूटू स्कोर 1445926 1169622

विजेता : Vivo T3 Ultra

Throttling टेस्ट

अगर आप फोन में मल्टी टास्किंग करते हैं तथा हैवी गेमिंग के साथ बैकग्राउंड में कई ऐप्स भी रन करते हैं तो, ऐसे में यह जानना जरूरी होता है कि क्या दबाव की स्थिति में भी आपका फोन प्रोसेसर सही काम कर पाएगा। इसी को Vivo T3 Ultra और OnePlus Nord 4 में टेस्ट करने के लिए हमने इनमें Burnout बेंचमार्क ऐप को रन किया।

फोन जब थ्राटलिंग कंडिशन में होता है, तब उसका प्रोसेसर जितनी अधिक क्षमता से काम करता है वह उतना ही अच्छा माना जाता है। इस टेस्ट में वीवो टी3 अल्ट्रा के प्रोसेसर ने 54.2 प्रतिशत कैपेबिलिटी के साथ काम किया तथा वनप्लस नोर्ड 4 के प्रोसेसर ने 48.8 प्रतिशत क्षमता के साथ काम किया।

विजेता : Vivo T3 Ultra

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क ऐप टेस्ट के बाद अब बारी थी इनकी असली ताकत को परखने की। जी हॉं हम बात कर रहे हैं मोबाइल गेमिंग की। इसके लिए हमने दोनों ही स्मार्टफोन में 2 अलग-अलग गेम खेले तथा दोनों को ही 30-30 मिनट तक प्ले किया। गेम खेलने के बाद हमने कंपेयर किया कि कौन सा फोन ज्यादा हीट हुआ तथा किसकी बैटरी खपत ज्यादा हुई।

BGMI

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानि बीजीएमआई गेम खेलने पर वीवो टी3 अल्ट्रा 6.7 डिग्री हीट हुआ तथा वनप्लस नोर्ड 4 8.8 डिग्री तक गर्म हो गया। गेमिंग के दौरान इन दोनों फोंस की ऐवरेज फ्रेम रेट क्रमश: 36.8एफपीएस और 36.6एफपीएस रही।

BGMI गेम (30 मिनट) फ्रेम रेट (औसत) फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरी बैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo T3 Ultra 36.8FPS 6.7 डिग्री 8 प्रतिशत
OnePlus Nord 4 36.6FPS 8.8 डिग्री 6 प्रतिशत

COD: Mobile

कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में भी वीवो स्मार्टफोन ने वनप्लस मोबाइल से बेहतर परफॉर्म किया। आधा घंटा सीओडी खेलने के बाद वीवो टी3 अल्ट्रा केवल 5.6 डिग्री गर्म हुआ था जब्कि गेमिंग के बाद वनप्लस नोर्ड 4 10.2 डिग्री हीट हो गया। इनकी औसत फ्रेम रेट भी तकरीबन बराबर ही रही।

COD गेम (30 मिनट) फ्रेम रेट (औसत) फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरी बैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo T3 Ultra 52.6FPS 5.6 डिग्री 9 प्रतिशत
OnePlus Nord 4 52.14FPS 10.2 डिग्री 7 प्रतिशत

विजेता : Vivo T3 Ultra

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Vivo T3 Ultra OnePlus Nord 4
डिस्प्ले 6.78″ 1.5K 120Hz 3D Curved AMOLED 6.7″ 1.5K 120Hz AMOLED
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9200+ Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 + Android 14 OxygenOS 14 + Android 14
मेमोरी 12GB RAM + 256GB Storage 12GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 50MP Sony IMX921 (OIS) + 8MP Ultra-Wide 50MP Sony LYT600 (OIS) + 8MP Ultra-wide
फ्रंट कैमरा 50MP Selfie 16MP Selfie
बैटरी 5,500mAh Battery 5,500mAh Battery
चार्जिंग 80W FlashCharge 100W SUPERVOOC
5जी क्षमता 8 5G Bands 9 5G Bands

कीमत का कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra प्राइस

वीवो टी3 अल्ट्रा तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 8जीबी रैम वाले 128जीबी वेरिएंट का रेट 31,999 रुपये तथा 256जीबी का प्राइस 33,999 रुपये है। इसी तरह सबसे बड़ा मॉडल 12जीबी+256जीबी के साथ 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। वीवो टी3 अल्ट्रा की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी तथा इसे Lunar Gray और Frost Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

OnePlus Nord 4 प्राइस

वनप्लस नोर्ड 4 तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। 8जीबी रैम के साथ इसके 128जीबी मेमोरी मॉडल को 29,999 रुपये तथा 256जीबी मेमोरी वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसी तरह सबसे बड़े 12जीबी रैम वाले वनप्लस नोर्ड 4 का रेट 35,999 रुपये है। यह मोबाइल Obsidian Midnight, Mercurial Silver और Oasis Green कलर में परचेज जा सकता है।

किसकी प्रोसेसिंग पावर ज्यादा?

91मोबाइल्स द्वारा किए गए उपरोक्त सभी बेंचमार्क टेस्ट में वीवो टी3 अल्ट्रा एकतरफा बाजी मारता है। इस फोन के सामने वनप्लस नोर्ड 4 की पावर फीकी लगती है। Vivo T3 Ultra के प्रोसेसर से लेकर फोन में मिलने वाले ग्राफिक्स तथा रैम इत्यादि भी बेहतरीन काम करती है और इसे अपने बजट के बेस्ट परफॉर्मेंस देने वाले स्मार्टफोंस में से एक बनाती है।

बेंचमार्क टेस्ट के अलावा मोबाइल गेमिंग को देखें तो यहां भी वीवो टी3 अल्ट्रा का रिस्पांस OnePlus Nord 4 से बेहतर आया है। दोनों फोंस में तकरीबन एक जैसी फ्रेम रेट मिलती है। लेकिन इसके बावजूद गेमिंग के दौरान वीवो फोन जहां कूल रहता है वहीं नोर्ड 4 कुछ ज्यादा हीट होता है।

कीमत के लिहाज से देखें तो वीवो टी3 अल्ट्रा के 8GB RAM वाले मॉडल वनप्लस नोर्ड 4 से कुछ महंगे हैं। लेकिन जब बात आती है सबसे बड़े वेरिएंट यानी 12GB RAM की तो यहां दोनों का प्राइस एक जैसा है। स्पेसिफिकेशन्स के मामले में Vivo T3 Ultra का सेल्फी कैमरा ज्यादा बेहतर है वहीं बैटरी और चार्जिंग तकनीक OnePlus Nord 4 की एडवांस है।

91मोबाइल्स द्वारा किए गए परफॉर्मेंस कंपैरिजन टेस्ट के हिसाब से 35,999 रुपये में वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड 4 से ज्यादा पावरफुल है।