
PUBG खेलने से रोके जाने पर एक लड़के ने अपनी ही मॉं की गोली मारकर हत्या कर दी। Lucknow में हुए इस चौंका देने वाले कांड ने पिछले कई दिनों से न सिर्फ खबर और सुर्खियां बटोरी है बल्कि साथ ही एक मोबाइल गेम की लत किस हद तक खतरनाक साबित हो सकती है इस बात की ओर भी लोगों का ध्यान खींचा है। उत्तरप्रदेश में हुई इस अप्रिय घटना के बाद आज फिर से पबजी के चलते एक मासूम ने अपनी जान गवां दी है। यह ताजा खबर Andhra Pradesh से सामने आई है जहां पबजी गेम में हारने के बाद भाईयों द्वारा चिढ़ाए जाने पर 15 साल के लड़के ने फांसी लगाकर जान दे दी।
PUBG ने ली जान
पबजी गेम में हारने के बाद एक बच्चा इतना परेशान हो गया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना Machilipatnam इलाके में घटी है तथा बच्चे का नाम Vutukuru Prabhu बताया गया है जो नौवीं कक्षा का छात्र था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभु अपने पिता के साथ छुट्टियां मनाने मछलीपट्टनम में अपने रिश्तेदारों के घर पर आया हुआ था। गत 11 जून की रात वह अपने भाइयों के साथ PUBG Game खेल रहा था, जिसमें वह हार गया।
PUBG Mobile में वह राउंड हार जाने के बाद लड़के के भाई उसका मजाक बनाते हुए चिढ़ाने लगे। भाईयों द्वारा टांग खींचें जाने पर प्रभु काफी नाराज़ हो गया। जब प्रभु के पिता ने देखा कि प्रभु काफी परेशान हो रहा है तो उन्होंने बच्चों को गेम खेलने से मना कर दिया। पहले हारने और फिर गेम खेलने से रोके जाने पर प्रभु और भी ज्यादा डिप्रेस हो गया तथा रात को चुपचाप खाना खाकर अपने कमरे में चला गया।
अगले दिन रविवार सुबह को प्रभु के पिता ने उसे उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद घरवालों को चिंता हुई तथा लोगों ने कोशिश कर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर कमरे में प्रभु का शव फंखे से लटका हुआ था और उसने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था।
पबजी की वजह से मॉं को मारी गोली
लखनऊ वाले मामले में भी अपनी मॉं का मर्डर करने वाले लड़के की उम्र सिर्फ 16 साल थी। इस किशोर ने अपनी मां की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी थी क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को ऑनलाइन गेम PUBG Mobile खेलने से रोका था। इस लड़के के पिता फौज में थे और नाबालिग ने अपने ही पिता की सर्विस रिवॉलवर से मां को गोली मारी थी। इस वारदात में चौंकाने वाले तथ्य ये भी थे कि मॉं को मारने के बाद लड़के ने तीन दिन तक उसका शव घर में ही रखा तथा उसकी बदबू दबाने के लिए डियोड्रेंट परफ्यूम का छिड़काव करता रहा है। इसके साथ ही अपनी छोटी बहन को भी यह बात किसी को न बताने के लिए डराया-धमाकाया। इस लड़के ने मॉं के शव को रूम में छिपाने के बाद घर में ही दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी की थी।



















