PUBG गेम खेलने से 16 साल के लड़के की हुई मौत, जानें क्या है पूरा मामला

Join Us icon

ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इसका युवाओं पर गलत असर भी पड़ रहा है। इसी को देखते कई देश इस मोबाइल गेम पर रोक लगा चुके हैं। PLAYER UNKNOWN’S BATTLEGROUNDS (PUBG) ने आज हर उम्र के लोगों को अपना फैन बनाया हुआ है। पबजी इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका है कि कई लोगों के लिए यह सिर्फ एक शौक नहीं बल्कि लत बन चुका है। इसी लत के काऱण कई जान जा चुकी हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार PUBG खेलते हुए एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार मध्यप्रदेश के नीमच में रहने वाले Furqan Qureshi (उम्र 16 साल) की PUBG खेलते वक्त कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। यह युवक 12वीं क्लास का स्टूडेंट था। लड़के के पिता ने बताया कि वह मौत से पहले लगभग छह घंटों से PUBG गेम को खेल रहा था और गेम खेलने के दौरान वह ब्लास्ट कर ब्लास्ट कर चिल्ला रहा था। इसके बाद यह लड़का बेहोश हो गया। इसे भी पढ़ें: पति ने PUBG खेलने से रोका तो पत्नी ने मांगा तलाक

मृतक युवक के का कहना है कि बेहोश होने के बाद Furkhan को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की वजह कर्डिक अरेस्ट बताई गई है। डॉक्टर का कहना था कि जब युवक को अस्पताल लाया गया तो उसकी पल्स नहीं चल रही थी। हमने इलेक्ट्रिक शॉक के जरिए उसे बचाने की कोशिश की लेकिन हम नाकाम रहे। इसे भी पढ़ें: रात ढाई बजे तक खेला PUBG, सुबह फांसी पर लटका मिला शव

परिवार के लोगों का कहना है कि मृतक Furkhan एक अच्छा स्विमर था और उसे दिल से संबंधित पहले कोई बीमारी नहीं थी। डॉक्टर्स के मुताबिक लगातार गेम खेलने से उसके दिल की धड़कने तेज हो गई और हार्ट अटैक आ गया।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here