15 हजार के बजट में गेमिंग फोन, इन 5 मोबाइल्स पर मिलेगा PUBG और रेसिंग का असली मजा

Join Us icon
Highlights

  • यहां मार्केट में मौजूद 15 हजार के बजट वाले गेमिंग फोंस की लिस्ट है।
  • इसमें भारत में लाॅन्च हुए लेटेस्ट मोबाइल फोंस को ही शामिल किया है।
  • ये रेसिंग गेम और ऑनलाइन बैटलफिल्ड गेम के लिए बेस्ट बजट ऑप्शन हैं।

नया मोबाइल फोन खरीदते वक्त कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं जो जरूर देखें जाते हैं। डिस्प्ले, लुक, कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर की जांच करने के साथ ही एक और चीज का खास ध्यान रखा जाता है, वह है फोन की गेमिंग परफाॅर्मेंस। PUBG और BGMI ने मोबाइल गेमिंग को तगड़ा बूस्ट दिया है। बेशक ये गेम भारत सरकार ने फिलहाल बैन कर रखे हैं लेकिन फिर भी APK Download के जरिये बहुत से लोग पबजी मोबाइल खेलते हैं। इसके अलावा Asphalt जैसे रेसिंग गेम और Garena Free Fire जैसे ऑनलाइन बैटलग्राउंड कैटेगरी के कई गेम इंडियन मोबाइल यूजर्स द्वारा पसंद किए जाते हैं। अगर आप भी कोई नया फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं जो गेमिंग में भी बेस्ट हो और दाम भी कम हो, तो आगे हमनें Gaming Phone under 15000 in India यानी इंडियन मार्केट में मौजूद 15 हजार के बजट में बेस्ट गेमिंग फोंस की लिस्ट शेयर की है। यहां हमनें भारत में लाॅन्च हुए लेटेस्ट मोबाइल फोंस को ही शामिल किया है जो आपके काम आ सकते हैं।

15 हजार के बजट में गेमिंग फोन

  • Samsung Galaxy F14 5G
  • MOTO G32
  • Redmi Note 12
  • TECNO SPARK 10 5G
  • Realme 10
  • Samsung Galaxy F14 5G

    सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी फोन की कीमत 12,990 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल में 5नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना एक्सनाॅस 1330 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर रन करता है। यह स्मार्टफोन रैम प्लस फीचर से लैस है जो हैवी गेमिंग के दौरान इसे 12जीबी रैम तक की परफाॅर्मेंस प्रदान करता है। यह सैमसंग फोन एंड्रॉयड 13 के साथ मार्केट में आया है जो वनयूआई कोर 5.1 के साथ मिलकर काम करता है।

    Gaming Phone under 15000 in India

    Samsung Galaxy F14 5G में तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक गेम खेलने का मजा देती है। इसे 25वाॅट फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। यह फोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन की खासियत यह भी है कि इसमें 13 5जी बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। फोन फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

    Moto G32

    मोटो जी32 को कंपनी ने 8जीबी रैम वाला इंडिया का सबसे किफायती फोन बताया है जिसका प्राइस सिर्फ 11,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन स्टाॅक एंडराॅयड ओएस पर बना है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है। इस फोन में 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है जो रेसिंग गेम्स में स्मूथ और लैगफ्री व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है।

    Gaming Phone under 15000 in India

    Moto G32 पावर बैकअप के लिए 33वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर दिए हैं। यह रियर कैमरा सेटअप 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और थर्ड माइक्रो सेंसर सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है।

    Redmi Note 12

    रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 685 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मार्केट में आया है। यह प्रोसेसर 2.8गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर रन करता है। इसमें वर्चुअल रैम टेक्नोलाॅजी दी गई है जिसके दमपर यह रेडमी फोन 11जीबी रैम की ताकत से परफाॅर्म कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया है जिसके साथ यह स्मूथ और साॅफ्ट गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

    Redmi Note 12 launched in india with 50mp camera Snapdragon 685 and 11GB Virtual RAM know price specifications

    Redmi Note 12 6.67 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले पर लाॅन्च किया गया है जो सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    TECNO SPARK 10 5G

    टेक्नो स्पार्क 10 5जी फोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह फोन मैमोरी फ्यूज़न टेक्नोलाॅजी से लैस है जिसके चलते इंटरनल 4जीबी रैम को दोगुना करके फोन को 8जीबी रैम की परफाॅर्मेंस दी जा सकती है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड पर काम करता है। इस फोन में 10 5जी बैंड्स सपोर्ट मौजूद है।

    50MP Camera phone TECNO SPARK 10 5G launched in india know price specifications

    TECNO SPARK 10 5G फोन में 6.6 इंच एचडी+ की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए बैक पैनल पर जहां 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है।

    Realme 10

    रियलमी 10 स्मार्टफोन 8जीबी डायनाॅमिक रैम फीचर से लैस है। इस तकनीक के जरिये फोन की इंटरनल रैम को अतिरिक्त 8जीबी की ताकत मिल जाता है जो हैवी गेमिंग व मल्टी टाॅस्किंग के दौरान मोबाइल को स्मूथ व कूल बनाए रखती है। यह स्मार्टफोन 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो जी99 आक्टाकोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है तथा इस मोबाइल की कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो जाती है।

    Gaming Phone under 15000 in India

    Realme 10 4G फोन 6.5 इंच की फुलएचडी+ ​पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    No posts to display

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here