PUBG पर बैन बना मौत का कारण, पश्चिम बंगाल में 21 साल के लड़के ने किया सुसाइड

Join Us icon
17 year old gujrati teen commits suicide after PUBG addiction

PlayerUnknown’s Battleground यानि PUBG के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। गत 3 सितंबर को भारत सरकार ने देश में मौजूद 118 चीनी ऐप्स को बैन करने का आदेश दिया था, जिसमें पबजी मोबाइल भी शामिल था। PUBG पर बैन की इस खबर ने इंडिया के लाखों गेमर्स को बड़ा झटका दिया है। पूरे देश से इस बैन पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग जहां इसे सही कह रहे हैं तो कुछ इसे गलत बता रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार पबजी को बैन कर देने से दुखी एक 21 साल के लड़के से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

यह हैरान कर देने वाला और बेहद ही शोकजनक समाचार पश्चिम बंगाल का बताया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार नादिया जिले में रहने वाले एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या इसलिए कर ली क्योंकि वह भारत में PUBG Mobile से काफी दुखी था। यह युवक की उम्र 21 साल बताई गई है जो कि एक स्टूडेंट था।

21 year old boy commits suicide in West Bengal India because of PUBG ban

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रीतम हलदर नाम युवक पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में अपने परिवार के साथ रहता था। खबर के मुताबिक 4 सितंबर की सुबह नाश्ता करने के बाद से ही प्रीतम अपने कमरे में था, जब दोपहर को खाना खाने के लिए उसकी मॉं ने बुलाया तो कमरे का दरवाजा बंद था और अंदर से भी कोई आवाज नहीं आ रही है। घबराई मॉं ने पड़ोसियों को बुलासा और लोगों ने मिलकर कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया।

Exclusive : Vivo V20 सीरीज़ दशहरे के मौके पर होगी इंडिया में लॉन्च, यह होगी स्पेसिफिकेशन्स

दरवाजा तोड़ने के बाद जैसे ही लोग अंदर घुसे तो देखा कि प्रीतम का शरीर पंखें से लटका हुआ था। पुलिस के अनुसार प्रीतम की मॉं ने बताया है कि युवक के फोन में पबजी चलना बंद हो गया था और इस बात की वजह से वह दो दिन से काफी परेशान था। युवक की मॉं के अनुसार प्रीतम देर रात तक फोन में PUBG फोन खेलता रहता था।

21 year old boy commits suicide in West Bengal India because of PUBG ban

पुलिस का भी मानना है कि 21 वर्षीय युवक ने सुसाइड इसलिए किया है क्योंकि देश में PUBG बैन हो जाने की वजह से वह मोबाइल गेम नहीं खेल पा रहा है और इस बात की परेशानी और झल्लाहट के चलते ही प्रीतम ने खुद की जान ले ली। भारत में घटी यह घटना वाकई में हैरान कर देने वाली है कि किसी तरह महज एक मोबाइल गेम की वजह से देश के युवा किस कदर अपना नुकसान कर रहे हैं और सुसाइड जैसा बड़ा कदम बिना किसी झिझक के उठा रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here