50MP Selfie Camera वाले इन प्रीमियम फोंस में कौन ज्यादा बेहतर, देखें कैमरा कंपैरिजन और फोटो सैंपल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2024/08/v40-vs-edge-hin.png

अगर आप शानदार कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है तो हम आपके के लिए दो बेहतरीन ऑप्शन्स लेकर आए हैं। एक है वीवो वी40 और एक है मोटोरोला ऐज 50 प्रो। ये दोनों ही मोबाइल 50MP Selfie Camera के साथ ही कमाल का रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। आगे आप इस स्मार्टफोंस की लेंस स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही कैमरा सैंपल और फोटो कंपैरिजन देख सकते हैं।

कैमरा कंपैरिजन

Vivo V40 Motorola Edge 50 Pro
50MP Main camera (ZEISS) 50MP Main camera (IMX920)
50MP Ultra-wide camera 13MP Ultra-wide + Macro Lens
10MP Telephoto Lens
50MP Selfie Camera 50MP Selfie Camera

Vivo V40 में ZEISS लेंस का इस्तेमाल किया है। डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर तथा एफ/2.0 अपर्चर और 119° फिल्ड ऑफ व्यू वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा एंगल लेंस मौजूद है। ये दोनों ही लेंस ऑटोफोकस तकनीक से लैस हैं तथा मेन सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) फीचर मिलता है। सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Motorola Edge 50 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर OIS फीचर से लैस एफ/1.4 अपर्चर वाला 50MP Main Camera दिया गया है जो 120° एफओवी वाले 13MP Ultrawide + Macro Lens तथा 30x hybrid zoom की क्षमता वाले 10MP Telephoto Lens के साथ मिलकर करता है। ऐज 50 प्रो में भी 50MP Selfie Camera मिलता है।

कैमरा सैंपल

Daylight

वीवो वी40 और मोटोरोला ऐज 50 प्रो दोनों ही वाइब्रेंट डे-लाइट इमेज डिलीवर करते हैं। हमें वीवो फोन से खींची गई फोटो में हल्की ‘रेड टोन’ नजर आई है जो इन्हें मोटोरोला ऐज 50 प्रो की तुलना में अधिक रीयलस्टिक बनाती है। वहीं दूसरी ओर मोटोरोला ऐज 50 प्रो से खींची गई फोटो में कुछ एस्क्ट्रा ब्राइटनेस देखने को मिली है जो पिक्चर को चटक तो बनाती है लेकिन इससे डिटेलिंग में कुछ कम हो जाती है।

Vivo V40
Motorola Edge 50 Pro

उपर लगी फोटो में आप देख सकते हैं कि मूर्ति का रंग वीवो वी40 में कुछ सॉफ्ट है जब्कि मोटोरोला ऐज 50 प्रो में कॉन्ट्रास्ट। इस मूर्ति कंधे पर उकेरी गई रेखाएं V40 में ज्यादा साफ दिखाई दे ही है लेकिन Edge 50 Pro में कुछ फीकी नजर आ रही है।

विजेता: Vivo V40

Ultrawide

कैमरे के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस का इस्तेमाल करके जब फोटो खींची गई तो यहां भी दोनों स्मार्टफोंस ने बेहतरीन काम किया। इस बार भी वीवो वी40 की फोटोज़ सॉफ्ट दिख रही थी तथा मोटोरोला ऐज 50 प्रो की पिक्चर ब्राइट और कलरफुल थी।

Vivo V40
Motorola Edge 50 Pro

Vivo V40 की फोटोज़ में रेड एंड येलो टोन मिली जिसे आप उपर लगी फोटो में मौजूद बिल्डिंग कलर तथा बिछी हुई घास में नोटिस कर सकते हैं। ये ऑब्जेक्ट Motorola Edge 50 Pro में बेहतर नजर आए हैं। इस फोन की फोटो में घास के हरे रंग को शार्प किया है जो आर्कषक लगता है। साथ ही पेड़ के पत्तों को देखने पर भी अहसास होता है कि Edge 50 Pro में डिटेल्स Vivo V40 से ज्यादा बेहतर आई है।

विजेता: Motorola Edge 50 Pro

Portrait

पोर्ट्रेट फोटो के मामले में Vivo V40 और Motorola Edge 50 Pro दोनों स्मार्टफोन शानदार काम करते हैं। दोनों ही मोबाइल्स से खींची गई फोटो गज़ब आई है। ऐज कटिंग से लेकर बैकग्राउंड और फोरग्राउंड के डिफरेंस को दोनों ने बखूबी कैप्चर किया है। लेकिन जब बात आती है कंपैरिजन की तो यहां वीवो वी40 5जी फोन के कैमरा को ज्यादा वोट मिलेंगे।

Vivo V40
Motorola Edge 50 Pro

उपर लगी पिक्चर को ध्यान से देखोगे तो अहसास होगा कि वीवो वी40 के कैमरा ने सब्जेक्ट के चेहरे पर ‘धूप और छाया’ दोनों को कैप्चर किया है। यहां सब्जेक्ट के बालों पर भी ‘सनलाइट रिफ्लेक्शन’ देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर ऐज 50 प्रो में ये दोनों ही चीजें नदारद है। अंतर साफ है कि वीवो वी40 फोटोज़ को अधिक वास्तविक रखता है। वहीं मोटोरोला फोन में बैकग्राउंड ब्लर प्रतिशत भी वीवो के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

विजेता: Vivo V40

Low light (नाइट मोड)

वीवो वी40 और मोटोरोला ऐज 50 प्रो दोनों ही मोबाइल्स में इनबिल्ट नाइट मोड दिया गया है जिसके चलते ये लो-लाइट कंडिशन में लॉन्ग एक्सपोजर का इस्तेमाल करते हैं। फोटो दोनों की ही चमकदार है तथा अंधेरे में अच्छा व्यू प्रदान करती है। निजी तौर पर हमें Motorola फोन से खींची गई पिक्चर ज्यादा बेहतरी लगी। दोनों फोंस का कैमरा सैंपल नीचे देख सकते हैं।

Vivo V40
Motorola Edge 50 Pro

वीवो वी40 का कैमरा फोटोज़ को कुछ ज्यादा ब्राइट कर देता है। इसके फ्रेम में जो भी ऑब्जेक्ट्स आते हैं, उन सभी पर अतिरिक्त रोशनी दिखाई देती है। इससे फोटो ब्राइट तो होती है लेकिन रियल सीन कुछ पीछे छूट जाता है। वहीं दूसरी ओर मोटोरोला ऐज 50 प्रो की फोटो में लाइट और डार्क दोनों शेड पृथक दिखाई देती है। इसमें कलर व अन्य डिटेल्स वास्तविकता के करीब है। वहीं वीवो फोन में लाइट ग्लेयर्स भी कुछ ज्यादा फैलती है।

विजेता: Motorola Edge 50 Pro

Selfie

दोनों मोबाइल फोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करते हैं। फोटो दोनों की ही अच्छी है तथा सोशल मीडिया रेडी है। वीवो वी40 के फ्रंट कैमरा ने डिटेल्स को बेहतर कैप्चर किया है। यहां भी धूप और छाया का फर्क देखा जा सकता है। सब्जेक्ट के चेहरे के साथ ही टीशर्ट तथा पीछे लगे पेड़ में भी यह डिफरेंस साफ नजर आ रहा है।

Vivo V40
Motorola Edge 50 Pro

मोटोरोला ऐज 50 प्रो की फोटोज़ में उपरोक्त डिटेल्स की कम खलेगी। यह स्कीन टोन भी कुछ सॉफ्ट कर दी गई है। फोन ने शैडो वाले एरिया को भी ब्राइट करने की कोशिश की है जो इसकी नेचुरलिटी को डिस्टर्ब करती है।

विजेता: Vivo V40

कीमत का कंपैरिजन

Vivo V40 प्राइस

वीवो वी40 5जी फोन तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसी तरह फोन को 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस फोन को Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है। फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)

Motorola Edge 50 Pro प्राइस

मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जो 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। बता दें कि Edge 50 Pro 8GB मॉडल के साथ 68W चार्जर तथा 12GB RAM मॉडल के साथ 125W चार्जर मिलता है। यह मोबाइल Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में खरीदा जा सकता है। फुल डिटेल्स के लिए (यहां क्लिक करें)

Vivo V40 या Motorola Edge 50 Pro किसका कैमरा अच्छा?

वीवो वी40 5जी फोन पोर्ट्रेट फोटोग्राफी और सेल्फी के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तथा इस क्षेत्र में मोटोरोला ऐज 50 प्रो को भी पीछे छोड़ता है। इसी तरह जब बात आती है अंधेरे में खींची गई नाइट फोटोग्राफी की तो यहां मोटोरोला स्मार्टफोन का रिजल्ट ज्यादा अच्छा आता है तथा साथ यह फोन वाइड एंगल फोटोज़ में भी वीवो से आगे निकलता है। कुल मिलाकर देखें तो दोनों को ही बेस्ट फोटोग्राफी फोन कहा जा सकता है। यहां फोन की कीमत और अपने फेवरेट ब्रांड के हिसाब से यूजर्स अपना पसंदीदा मोबाइल चुन सकते हैं।