
5G in India अपना दूसरा पड़ाव भी सफलतापूर्वक पार कर गया है। पहले 5G Trails और अब 5G Spectrum Auction पूरा हो गया है। 1 अगस्त को इंडिया में 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन संपन्न हो गया है और एयरवेव्स की नीलामी से सरकार को 1,50,173 करोड़ यानी 1.5 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है। 5जी नेटवर्क चालू करने की रेस में रिलायंस जियो, एयरटेल, वीआई और अडाणी डाटा नेटवर्क ने बढ़चढ़कर बोली लगाई हैं और करोड़ों रुपये बहाए हैं। आगे हमनें पूरा ब्यौरा दिया है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि Jio, Airtel, Vi और Adani में कौन-सी कंपनी कितने स्पेक्ट्रम खरीदने में कामयाब हुई है और इसके लिए कितने रुपये खर्च किए हैं।
Reliance Jio 5G
मुकेश अंबानी द्वारा शुरू की गई रिलायंस जिओ देश की एकलौती ऐसी कंपनी है जो सिर्फ 4G Service मुहैया कराती है। 5G Network को भी बड़े स्तर पर लाने का ताज भी इसी Jio के सिर सजने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Reliance Jio पहली ऐसी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी है जिसने भारत में सबसे ज्यादा 5G Spectrum खरीदे हैं। रिलायंस जिओ 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन का टॉप बिडर रहा है और इसने 88,078 करोड़ रुपये के 24,740 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है।

Airtel 5G
5G Services के मामले में भी एयरटेल ने रिलायंस जिओ को टक्कर देने की पूरी कोशिश की है। स्पेक्ट्रम नीलामी में Jio के बाद Airtel सबसे अधिक 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने में कामयाब हुई है। इस नीलामी में एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपए के विभिन्न बैंडों में 19,867 MHz स्पेक्ट्रम अधिग्रहण किया है।
Vodafone Idea 5G
वोडाफोन और आइडिया के मर्जर से बनी वीआई ने भी 5G की राह में छोटी ही सही लेकिन छलांग जरूर लगाई है। Vi Users के लिए खुशी की बात है कि 5G Spectrum Auction में वीआई 18,784 करोड़ रुपए खर्च करके 2,668 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण करने में सफल हुई है।
Adani Data Networks 5G
बाजार में आकर Adani Group ने सभी को चौंका दिया है। हालांकि ये लोग साफ कर चुके हैं कि फिलहाल वायरलेस टेलीकॉम कम्यूनिकेशन्स मार्केट में आने का इनका इरादा नहीं है। लेकिन अगर भविष्य में ऐसा होता है तो Adani Ambani का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बनकर उभर सकता है। बहरहाल 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन में अडाणी डाटा नेटवर्क्स ने 212 करोड़ रुपये के 26 GHz बैंड में 400 MHz स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है।

5G frequency band in India
5G Spectrum Auction में भारत सरकार की ओर से कुल 10 5G frequency bands को शामिल किया गया था। मोटे तौर पर ये लो फ्रीक्वेंसी बैंड, मिड फ्रीक्वेंसी बैंड और हाई फ्रीक्वेंसी बैंड में बांटे गए थे। इनमें से 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 2300 MHz और 2500 MHz लो फ्रीक्वेंसी बैंड में आते हैं। वहीं 3300 MHz मीडियम फ्रीक्वेंसी बैंड है तथा 26GHz हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो वेव्स बैंड है।




















