Moto G45 5G या Redmi 13 5G कौन सा सस्ता 5जी फोन खरीदें? जानें किसकी प्रोसेसिंग और गेमिंग बेहतर

Join Us icon

सस्ता 5जी फोन खरीदना है तो Motorola ने आज इंडिया में नया मोबाइल Moto G45 5G लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है तथा 8GB RAM मॉडल का प्राइस सिर्फ 12,999 रुपये है। इसी रेंज के आस-पास Redmi 13 5G पहले से ही मार्केट में मौजूद है। ऐसे में सवाल उठता है कि रेडमी पर ही भरोसा जताना चाहिए या फिर मोटोरोला की ताकत को भी आजमाना चाहिए? इन दोनों फोंस में बेहतर प्रोसेसिंग और गेमिंग कौन कर सकता है, यह जानने के लिए हमने मोटो जी45 5जी वर्सेस रेडमी 13 5जी परफॉर्मेंस कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावरMoto G45 5GRedmi 13 5G
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
क्लॉक स्पीड2x 2.3GHz – Cortex-A78
6x 2.0GHz – Cortex-A55
2x 2.3GHz – Cortex-A78
6x 2.0GHz – Cortex-A55
जीपीयूएड्रेनो 619एड्रेनो 613
मेमोरी8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज

Geekbench परफॉर्मेंस

सस्ते स्मार्टफोन में अच्छी परफॉर्मेंस चाहिए तो किसमें ज्यादा ताकत मिलेगी, Moto G45 5G या Redmi 13 5G? हमने दोनों में गीकबेंच बेंचमार्क रन करके इनके सीपीयू की क्षमता को परखा। टेस्ट के दौरान मोटो जी45 5जी का सिंगल-कोर स्कोर 928 रहा तथा रेडमी 13 5जी ने 952 सिंगल-कोर प्वाइंट प्राप्त किए।

इसी तरह गीकबेंच मल्टी-कोर टेस्ट के दौरान Moto G45 5G ने 2159 प्वाइंट्स पाए तथा Redmi 13 5G फोन में 2261 प्वाइंट्स हासिल किए। स्कोर देखकर आप समझ सकते हैं कि दोनों फोंस के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों में बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं है लेकिन फिर भी रेडमी 13 5जी आगे निकलता है।

मोटो जी45 5जी और रेडमी 13 5जी फोन, दोनों में मौजूद स्नैपड्रैगन चिपसेट 2.0GHz से लेकर 2.30GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

विजेता : Redmi 13 5G

AnTuTu टेस्ट

मोबाइल CPU के साथ ही GPU, Memory और UX परफॉर्मेंस को परखने के लिए हमने मोटो जी45 तथा रेडमी 13 दोनों 5जी फोंस में एनटूटू बेंचमार्क रन किया। इस टेस्ट में Moto G45 5G को ओवरॉल एनटूटून स्कोर 449055 रहा तथा Redmi 13 5G ने 445212 फुल एनटूटू स्कोर हासिल किया।

ओवरॉल एनटूटू स्कोर में जहां मोटोरोला फोन रेडमी को पीछे छोड़ता है वहीं मेमोरी परफॉर्मेंस तथा यूएक्स परफॉर्मेंस के मामले में रेडमी स्मार्टफोन आगे निकलता है। फुल एनटूटू स्कोर में जहां मामूली अंतर देखने को मिलता है वहीं मेमोरी एनटूटू में रेडमी बड़े मार्जिन से जीत रहा है।

AnTuTu ScoreMoto G45 5GRedmi 13 5G
फुल स्कोर449055445212
सीपीयू स्कोर157271158094
जीपीयू स्कोर8406752031
मेमोरी स्कोर94354113400
यूएक्स स्कोर113363121687

विजेता : Moto G45 5G

Throttling टेस्ट

हैवी प्रोसेसिंग तथा टॉस्क लोड की स्थिति में कौन सा मोबाइल बेहतर परफॉर्म कर सकता है तथा किसका प्रोसेसर कमजोर पड़ सकता है, यह जानने के लिए हमने इन दोनों स्मार्टफोंस में Burnout बेंचमार्क ऐप को रन किया है। यह ऐप दोनों फोंस में 9 मिनट से भी कम समय के लिए रन की गई जिसने जांचा कि थ्रॉटलिंग के दौरान कौन कैसे परफॉर्म करता है।

इस थ्रॉटलिंग टेस्ट में मोटो जी45 5जी फोन के प्रोसेसर ने अपनी क्षमता के 51.7 प्रतिशत हिस्से से इस टेस्ट को पार किया। वहीं दबाव की स्थिति में रेडमी 13 5जी फोन के प्रोसेसर ने अपनी फुल कैपेसिटी के 49.2 प्रतिशत हिस्से से काम किया। यहां भी फर्क बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन मोटोरोला मोबाइल रेडमी फोन से आगे निकलता है।

विजेता : Moto G45 5G

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क ऐप तो सॉफ्टवेयर के जरिये फोन की परफॉर्मेंस को जांचती है। लेकिन हमें तसल्ली तब तक नहीं मिलती, जब तक कि हम खुद अपने हाथों से इसके परख न लें। और इसी के लिए हमने मोटो जी45 5जी तथा रेडमी 13 5जी फोन में दो अलग-अलग गेम खेले तथा दोनों को ही 30-30 मिनट तक प्ले किया।

टेस्टिंग के दौरान BGMI, और COD: Mobile Game खेले गए और चेक किया गया कि कौन-सा फोन गेम खेलने पर ज्यादा हीट होता है। तथा साथ ही जांचा कि आधा मिनट गेमिंग में किस मोबाइल की बैटरी ज्यादा ड्रेन होती है।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट)Moto G45 5GRedmi 13 5G
COD ग्राफिक्स सेटिंगVery High 60FPSVery High 60FPS
COD में फोन हीट7.2°
COD में बैटरी ड्रॉप5%10%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंगUltra HD30FPS HD
BGMI में फोन हीट2.5°8.1°
BGMI में बैटरी ड्रॉप7%8%

कीमत का कंपैरिजन

Moto G45 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Memory – 10,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB Memory – 12,999 रुपये

मोटोरोला मोटो जी45 5जी फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके 4जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है तथा बड़े वेरिएंट 8जीबी+128जीबी का रेट 12,999 रुपये है। इस मोबाइल को Brilliant Blue, Brilliant Green और Viva Magenta कलर में खरीदा जा सकेगा।

Redmi 13 5G प्राइस

  • 6GB RAM + 128GB Memory – 13,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB Memory – 15,499 रुपये

रेडमी 13 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 6जीबी मॉडल का रेट 13,999 रुपये है तथा 8जीबी रैम का प्राइस 15,499 रुपये है। ये दोनों वेरिएंट 126जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इस रेडमी फोन को Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink कलर में खरीदा जा सकता है।

Moto G45 5G या Redmi 13 5G कौन सा सस्ता 5जी फोन खरीदें?

सबसे पहले कीमत पर नजर डालें तो 8GB RAM वाले रेडमी 13 5जी फोन का रेट 15,499 रुपये है तथा मोटो जी45 5जी का प्राइस 12,999 रुपये है। कीमत में अंतर बड़ा है लेकिन पाठकों की सहुलियत के लिए बता दें कि रेडमी फोन में 108MP Camera और 33W चार्जिंग भी मिलती है जब्कि मोटो जी45 50MP कैमरा और 20W चार्जिंग सपोर्ट करता है।

वहीं अगर बात सिर्फ परफॉर्मेंस की ही करें तो हमारे टेस्ट में Moto G45 5G फोन ने Redmi 13 5G को हराया है। गीकबेंच में रेडमी कुछ प्वाइंट्स से आगे निकला है लेकिन एनटूटू और ​थ्राटलिंग में मोटोरोला ने बाजी मारी है। इन सबसे उपर जब दोनों फोंस में गेम खेला गया तो भी मोटो जी45 5जी ने रेडमी 13 5जी से बेहतर परफॉर्म किया है।

BGMI जैसे गेम खेलने पर भी Moto G45 5G का तापमान जहां औसत ही रहा वहीं Redmi 13 5G फोन काफी ज्यादा हीट हो गया। यानी अगर आप ज्यादा गेम खेलने का शौक रखते हैं तो रेडमी 13 5जी आपको परेशान कर सकता है। 91मोबाइल्स द्वारा किए गए टेस्ट तथा परफॉर्मेंस कंपैरिजन में मोटो जी45 5जी फोन रेडमी 13 5जी से बेहतर साबित होता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here