क्या 5G अभी होगा फायदेमंद या 4G ही सही है, जानें सबकुछ

Join Us icon

5G सर्विस जल्द ही इंडिया में दस्तक देने वाली है। माना जा रहा है कि सितंबर-अक्टूबर तक टेलीकॉम कंपनियां इसे लॉन्च कर सकती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि 5G सर्विस 4जी के मुकाबले काफी तेज होने वाली है और इससे मोबाइल तकनीक में क्रांतिकारी बदलाव आने वाली है। परंतु सवाल यह है कि क्या मोबाइल के लिए अभी 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करना जरूरी है या फिर अभी मोबाइल यूजर्स के लिए 4G सर्विस ही सही है। क्योंकि भारतीय यूजर्स के पास मोबाइल सेवा को लेकर कई तरह की समस्याएं उपलब्ध हैं जिनका आगे मैं जिक्र कर रहा हूं लेकिन इससे पहले जरा 5जी सर्विस की खूबियों की बात कर लें।

क्या है 5G की खूबियां

मोबाइल सेवा के लिए 5जी सर्विस की खूबियों की बात करें तो इसकी सबसे बड़ी खूबी है-
5G नेटवर्क के माध्यम से आपको 10GBPS की स्पीड मिलेगी जो कि 4G सर्विस या 4.5G के मुकाबले 10 से 100 गुना तेज होगा। इसे भी पढ़ें: Jio 5G की 5 बड़ी बातें, जानें 5G Sim, 5G Plan, बैंड्स और फोन के बारे में सब कुछ

  • इसमें लेटेंसी रेट 1 मिली सेकंड होगा।
  • वहीं 4G के मुकाबले यह वहीं 1000 गुणा ज्यादा बैंडविथ पर यूनिट एरिया कवर करता है।
  • वहीं 4G सर्विस के मुकाबले इसमें पर यूनिट एरिया 100 गुना ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हो सकते हैं।
  • 5G सर्विस की दूसरी खूबियों की बात करें तो इसमें टावर क्षेत्र में 99.99 उपलब्धता के साथ 100 फीसदी एरिया को कवर
  • करता है।

5G है जरूरी है 4G पर करें फोकस

5G की खूबियां तो हम सब जान गए लेकिन सवाल यही है कि क्या अभी इस सर्विस पर शिफ्ट होना जरूरी है या फिर 4जी को बेहतर बनाकर यूजर्स को अच्छी सर्विस दें। क्योंकि 4G को लेकर अभी कई समस्याएं हैं। उन्हीं का आगे हमने जिक्र किया है।

  1. धीमी स्पीड
  2. महंगी होती सर्विस
  3. कम कवरेज

1. धीमी स्पीड : आपको बता दूं कि 4G सर्विस में कम से कम 50 MBPS की स्पीड होती है जबकि अधिकतम की बात करें तो 600 MBPS तक जाती है। परंतु भारत में औसतन 15 MBPS की स्पीड मिल रही है। इतना ही नहीं कई क्षेत्र में तो 4G के नाम पर KBPS में डाटा स्पीड मिल रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारत में फिलहाल 4G भी अच्छे से नहीं मिल रही है फिर 5G पर जाने का क्या फायदा। इसलिए जरूरी है कि पहले 4G नेटवर्क को ही सही करें और यूजर्स को पूरी क्षमता के साथ डाटा मुहैया कराएं। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Launch से पहले 180GB डाटा प्लान देकर अंबानी ने यूजर्स को किया खुश, पूरी खबर यहां पढ़े

2. महंगी होती सर्विस : पिछले दो साल में डाटा सर्विस पर नजर डालें तो यह दो गुना से ज्यादा महंगा हो गया है। 299 रुपये वाली सर्विस का शुल्क 699 रुपये के आस-पास आ गया है जो कि यूजर्स के पहुंच से निकलता जा रहा है। ऐसे में जब 5G सर्विस आएगी तो यह सेवा और महंगी होगी और मेरे हिसाब से शायद यूजर्स अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए सर्विस को और महंगी करने से अच्छा उसे और बेहतर किया जाए तो यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होगी।

3. कम कवरेजः भारतीय मोबाइल ऑपरेटर्स यह कहते हुए नहीं थकते कि उनका कवरेज मैक्सिमम एरिया में हो गया है और लगभग 100 फीसदी आबादी तक आ गया है। परंतु दूसरी ओर भारतीय यूजर्स आपको हमेशा यह शिकायत करते नजर आएंगे कि एरिया में नेटवर्क ही नहीं है। ऐसे में इसमें कौन सही है पूछने वाली बात ही नहीं है। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि यूजर्स ही सही हैं। क्योंकि हम सभी इस समस्या का सामना कर रहे हैं। कई क्षेत्र में नेटवर्क ही नहीं है तो फिर 4G की बात करना ही बेईमानी होगी। ऐेसे में यदि 5G सर्विस आ भी जाती है तो फिर इन एरिया में और भी कोई ध्यान नहीं देगा। इसलिए 5G सर्विस को लॉन्च करने से बेस्ट है कि 4G कवरेज एरिया बढ़ाई जाए और यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराई जाए बजाए 5जी लॉन्च की।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here