Vivo T4 Lite इंडिया लॉन्च कंफर्म! 6,000mAh बैटरी के साथ आएगा यह नया 5G Smartphone

Join Us icon
Highlights

  • Vivo T4, T4x और T4 Ultra के बाद यह सीरीज का चौथा स्मार्टफोन बनेगा।
  • यह वीवो 5जी फोन 6,000mAh Battery के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • कंपनी की ओर से फिलहाल वीवो टी4 लाइट लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है।

वीवो ने ​पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में Vivo T4 Ultra 5G फोन लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है। वहीं अब कंपनी इसी सीरीज का विस्तार करते हुए एक और नया 5जी स्मार्टफोन Vivo T4 Lite लेकर आ रही है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर वीवो टी4 लाइट की माइक्रो साइट लाइव हो गई है जहां कई मोबाइल फीचर्स की जानकारी सामने आई है।

Vivo T4 Lite इंडिया लॉन्च डिटेल

वीवो टी4 लाइट 5जी फोन इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इस वीवो स्मार्टफोन का पेज लाइव किया गया है जहां मोबाइल की डिटेल्स बताई गई है। यहां फोन लॉन्च डेट तो सामने नहीं आई है लेकिन मोबाइल ‘कमिंग सून’ लिखा गया है। उम्मीद कर सकते हैं कि जून महीने के अंत या जुलाई के शुरुआती दिनों में Vivo T4 Lite इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। Vivo T4, T4x और T4 Ultra के बाद यह सीरीज का चौथा स्मार्टफोन बनेगा।

Vivo T4 Lite की खूबी

फोन लॉन्च टीज़ करने के साथ ही कंपनी ने बता​ दिया है कि यह मोबाइल 6,000mAh Battery के साथ आएगा। ब्रांड द्वारा इसे ‘सेग्मेंट का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन‘ कहा गया है। फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट पर शेयर हुई फोटो में फोन को ट्रिपल रियर कैमरा से लैस दिखाया गया है। इसके लोवर फ्रेम यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी नज़र आया है। वहीं साइड फ्रेम पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। वीवो टी4 लाइट की अन्य डिटेल्स के लिए अभी और इंंतजार करना होगा।

Vivo T4 Ultra प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

  • MediaTek Dimensity 9300+
  • 12GB RAM + 512GB Storage
  • 12GB Expandable RAM
  • 6.67″ 120Hz AMOLED Display
  • 50MP+50MP+8MP Rear Camera
  • 32MP Selfie Camera
  • 90W Fast Charging
  • 5,500mAh Battery
Vivo T4 Ultra

कीमत

वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन इंडिया में कुल तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके 8GB RAM + 256GB Storage का प्राइस 37,999 रुपये है। फोन के 12GB RAM मॉडल को 256GB स्टोरेज के 39,999 रुपये में और 512GB स्टोरेज के 41,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

परफॉर्मेंस

वीवो टी4 अल्ट्रा स्मार्टफोन मीडियाटेक के 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने डाइमेंसिटी 9300+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर​ पर काम करता है। इस 64-बिट मोबाइल सीपीयू में 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले Cortex-A720 कोर से लेकर 3.4GHz स्पीड वाला Cortex-X4 कोर शामिल है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह फोन 19,45,481 AnTuTu Score अचीव कर चुका है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में Immortalis-G720 जीपीयू दिया गया है।

मेमोरी

Vivo T4 Ultra 5G फोन इंडिया में 8जीबी रैम और 12जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल में 12जीबी एक्सपेंडेबल रैम टेक्नोलॉजी दी गई है जो मोबाइल की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 24GB RAM (12जीबी+12जीबी) तक की ताकत देती है। यह वीवो 5जी स्मार्टफोन LPDDR5 RAM + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करता है।

डिस्प्ले

वीवो टी4 अल्ट्रा 5जी फोन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67-इंच की 1.5K डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह On-cell टेक्नोलॉजी वाली स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 5,000निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक दी गई है। जिसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन LYT702 सेंसर​ दिया गया है जिसके साथ एफ/2.55 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Periscope सेंसर और 8 मेगापिक्सल Wide-Angle एंगल लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के​ लिए Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को तगड़ी 5,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग के दौरान इसका PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 13 घंटे, 24 मिनट का रहा। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए नया वीवो 5जी फोन 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। टेस्टिंग के दौरान 20% से 100% फुल चार्ज होने में 34 मिनट का समय लगा।

vivo T4 Ultra Price
Rs. 37,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here