Vivo को चुनौती देने जल्द लॉन्च होगा OPPO F21s Pro 5G

प्रमुख चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO अपनी पॉप्युलर एफ सीरीज में दो नए फोन को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल में अपने सोशल मीडिया हैंडल से माध्यम से एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें इस बाबत जानकारी दी है। हालांकि शेयर किए गए पोस्टर में सिर्फ OPPO F21s Pro की जानकारी है लेकिन मीडिया में F21s को लेकर भी चर्चा है। इन फोंस के बारे में कंपनी ने जानकारी दी है कि यह OPPO F21s Pro सीरीज अपने सेगमेंट का पहला फोन होगा जिसमें माइक्रोलेंस कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फोन में ऑर्बिट लाइट भी होगा। पोस्टर में कंपनी ने फोन की इमेज शेयर की और यह भी जानकारी दी गई कि यह फोन सिर्फ 7.6 एमएम मोटा होगा। यानी कि आपको एक स्लिम और स्टाइलिश फोन देखने को मिलेगा।
Find beauty in everything with segment first Microlens Camera of the gorgeous OPPO F21s Pro. Coming soon!#OPPOF21sProSeries pic.twitter.com/KX6s9XKIgg
— OPPO India (@OPPOIndia) September 9, 2022
फोन के फोटो को देखें तो यह गोल्डेन रंग में उपलब्ध है और तीन कैमरा दिया गया है। एक साथ दो बडे़-बड़े लेंस हैं जबकि पाास में ही तीासरा लेंस और नीचे एआई की इन्फॉर्मेशन के साथ फ्लैश दिया गया है। फोन की बॉडी को देखकर आप समझ सकते हैं कि इसे चेंजेबल बैक पैनल के साथ पेश किया जएगा इससे पहले भी हम वीवो और ओपो के फोन चेंजेबल कलर बैक पैनल के साथ देख चुके हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
200MP Camera वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च, इसके तो फ्रंट पैनल पर भी है 60MP Selfie Camera
32MP Selfie Camera वाला स्टाईलिश Motorola Edge 30 Neo हुआ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी है दमदार
Stunning design with superior performance.
Introducing the stylish OPPO F21s Pro featuring the segment first Microlens Camera, twinkling Orbit Light & OPPO Glow!#OPPOF21sProSeriesKnow More: https://t.co/UC41TSEa89 pic.twitter.com/5mtoQE6yGp
— OPPO India (@OPPOIndia) September 9, 2022
OPPO F21s Pro के स्पेसिफिकेशन
अब जो जानकारी सामने आए हैं उसके अनुसार OPPO F21s Pro में आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगी। वहीं हाल में प्राइस बाबा द्वारा इस फोन को लेकर एक लीक किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि दोनों मॉडल एफ21एस और एफ21एस प्रो को 8GB रैम और 12GB की मैमोरी में पेश किया जाएगा। हालांकि प्रोसेसर को लेकर जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे MediaTek Dimensity मीडियाटेक डायमेेंसिटी 900 5जी प्रोसेसर से लैस कर सकती है।