32MP Selfie Camera वाला स्टाईलिश Motorola Edge 30 Neo हुआ लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स भी है दमदार

Join Us icon
Motorola Edge 30 Neo price specifications

Motorola Edge 30 Neo लॉन्च हुआ है। लेनोवो अधिकृत मोटो ब्रांड के तहत यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में Moto Edge 30 Ultra और Edge 30 Fusion के साथ आया है। जो 120Hz OLED display, Snapdragon 695 chipset और 68W fast charging जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। आगे मोटो ऐज़ 30 नियो फोन के प्राइस व फीचर्स की फुल डिटेल दी गई है।

Motorola Edge 30 Neo Price

मोटो ऐज़ 30 नियो सिंगल वेरिएंट में ही पेश किया गया है जो 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन को 369 यूरो में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 29,800 रुपये के करीब है। ग्लोबल मार्केट में इस मोटोरोला फोन ने Very Peri, Black Onyx, Ice Palace और Aqua Foam कलर में एंट्री ली है।

Motorola Edge 30 Neo price specifications

Motorola Edge 30 Neo specifications

मोटोरोला ऐज़ 30 नियो स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.28 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। यह मोटो फोन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस होकर आया है। यह भी पढ़ें: 200MP Camera वाला दुनिया का पहला फोन लॉन्च, इसके तो फ्रंट पैनल पर भी है 60MP Selfie Camera

Motorola Edge 30 Neo एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ जो एंडरॉयड 13 रेडी है। प्रोससिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 4,020एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है जो 68वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 5वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Motorola Edge 30 Neo price specifications

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 30 Neo के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here