न्यू Vodafone Idea बेस्ट प्लान की फुल लिस्ट (2025), जानें यहां

Join Us icon

वोडाफोन आइडिया ग्राहकों के लिए यह आर्टिकल काफी काम आने वाला है। दरअसल, हम एक ही जगह सभी वीआई यूजर्स के लिए प्रीपेड प्लान्स की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। इस लिस्ट में अलग-अलग प्राइस कैटेगरी के प्लान है, जिसमें अलग-अलग बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। आइए आगे देखें 2025 वीआई के न्यू प्रीपेड रिचार्ज।

अगर आप वोडाफोन आइडिया सिम यूजर हैं और मुंबई में रहते हैं तो आपको बता दें कि Vi फिलहाल मुंबई में मौजूद अपने सभी ग्राहकों को ₹299 से अधिक के चुनिंदा प्लानों पर अनलिमिटेड 5G डाटा प्रदान कर रहा है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि जल्द ही दूसरे राज्यों में भी Vi 5G लाइव किया जाएगा।

Vi का वॉयस और SMS-ओनली

  1. 1,460 रुपये का वीआई प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा के मिलती है। वहीं, इस प्लान की वैधता 270 दिन है।
  2. 1,849 रुपये का वीआई प्लान: अगर आप पूरे साल की वैलिडिटी चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया का 1849 रुपये का प्लान एक अच्छा ऑप्शन है। इस प्लान में 365 दिनों तक सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही पूरे वैलिडिटी पीरियड में 3600 SMS भेजने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेहद किफायती है, जो लंबे समय तक एक बार रिचार्ज करवाने की सुविधा चाहते हैं।
  3. 470 रुपये का वीआई प्लान: कम कीमत में 84 दिनों की वैलिडिटी चाहिए तो वोडाफोन आइडिया का 470 रुपये का प्लान बेहतरीन विकल्प है। इस प्लान के तहत भी सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, पूरे वैलिडिटी पीरियड में 900 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। यह प्लान कम बजट वाले ग्राहकों के लिए काफी उपयोगी है।

Vi के 14 दिन वैधता वाला प्लान

Vodafone Idea के पास केवल एक ही प्लान रिचार्ज प्लान है, जो 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

                 प्लान               बेनिफिट्स             वैधता
95 रुपये4GB डाटा, 28 दिन के लिए सोनी लिव सब्सक्रिप्शन14 दिन
99 रुपये200MB डाटा, 99 रुपये का टॉकटाइम15 दिन

 

  1. 95 रुपये का वीआई प्लान: प्लान आपके Vi नंबर को 14 दिनों तक एक्टिव रखेगा। इसके अलावा, 95 रुपये के रिचार्ज प्लान में कुल 4GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है। हालांकि, इस पैक के साथ कोई एसएमएस और फ्री कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन, इसमें 28 दिन के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  2. 99 रुपये का वीआई प्लान: प्लान आपके Vi नंबर को 15 दिनों की वैधता 99 रुपये का टॉकटाइम ऑफर किया जा रहा है। वहीं, रिचार्ज प्लान में कुल 200MB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है।

Vi के 20, 21 और 24 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान               बेनिफिट्स             वैधता
179 रुपयेकुल 1जीबी डाटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल24 दिन
249 रुपयेडेली 1जीबी डाटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल24 दिन
155 रुपयेकुल 1जीबी डाटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल20 दिन
239 रुपयेडेली 1जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल20 दिन
189 रुपयेकुल 1जीबी डाटा, 300 एसएमएस, अनलिमिटेड वॉयस कॉल26 दिन

 

  1. 179 रुपये का वीआई प्लान: Vi के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 24 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।
  2. 249 रुपये का वीआई प्लान: 239 रुपये का प्लान 24GB डाटा (प्रति दिन 1GB पर कैप्ड) के साथ आता है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 फ्री आउटगोइंग मैसेज का कोटा भी मिलता है।
  3. 155 रुपये का वीआई प्लान: Vi के 155 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 20 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।
  4. 239 रुपये का वीआई प्लान: 239 रुपये का प्लान 20GB डाटा (प्रति दिन 1GB पर कैप्ड) के साथ आता है। इसके अलावा प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 फ्री आउटगोइंग मैसेज का कोटा भी मिलता है।
  5. 189 रुपये का वीआई प्लान: Vi के 189 रुपये के प्रीपेड प्लान में पूरी वैधता के लिए कुल 1GB डाटा मिलता है। इसके अलावा आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 26 दिनों के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं।

Vi के 28 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
199 रुपये2 GB डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS28 दिन
209 रुपये2 GB/day डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS28 दिन
299 रुपये1 GB/day डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली28 दिन
349 रुपयेडेली 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर28 दिन
365 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस, बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डाटा रोलओवर28 दिन
449 रुपयेडेली 3जीबी डाटा, 100 SMS, Vi मूवीज एंड टीवी ऐप, अनलिमिटेड वॉयस कॉल28 दिन
407 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, Vi मूवीज एंड टीवी ऐप, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 दिन का सन नेक्सट सब्सक्रिप्शन28 दिन
408 रुपयेडेली 2GB डाटा, 100 एसएमएस डेली, Vi मूवी एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, पूरी रात बिंज, डाटा डिलाइट, सोनि लिव सब्सक्रिप्शन28 दिन
409 रुपयेडेली 2.5GB डाटा, 100 एसएमएस डेली, Vi मूवी एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, पूरी रात बिंज, डाटा डिलाइट28 दिन
469 रुपयेडेली 2.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस, 3 महीने जियोहॉटस्टार, डाटा रोलओवर28 दिन
539 रुपयेडेली 4जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस, डाटा रोलओवर28 दिन

 

  1. 199 रुपये का वीआई प्लान: 28 दिनों की वैलिडिटी वाला यह सबसे किफायती Vi रिचार्ज प्लान है। इस पैक के साथ 2GB डाटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और मुफ्त आउटगोइंग 300 मैसेज के साथ नाइट बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर का लाभ मिलता है।
  2. 209 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। वहीं, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन का लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
  3. 299 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में डेली 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन और वीआई मूवीज और टीवी सब्सक्रिप्शन मिलता हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
  4. 349 रुपये का वीआई प्लान: इस टैरिफ में प्रति दिन 1.5GB डाटा के साथ-साथ एक दिन में 100 एसएमएस का कोटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Vi मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  5. 365 रुपये का वीआई प्लान: Vi रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, Vi मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इसमें बिंज ऑल नाइट और वीकेंड डाटा रोलओवर सुविधा मिलती है।
  6. 449 रुपये का वीआई प्लान: इस पैक में डेली 3GB डाटा यानी कुल 84GB डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, Vi मूवीज और टीवी ऐप का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  7. 407 रुपये का वीआई प्लान: 407 रुपये के टैरिफ में डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS, Vi मूवीज एंड टीवी ऐप, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 दिन का सन नेक्सट सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  8. 408 रुपये का वीआई प्लान: इस पैक में यूजर्स को डेली 2GB डाटा, 100 एसएमएस डेली, Vi मूवी एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, पूरी रात बिंज, डाटा डिलाइट और सोनि लिव सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  9. 409 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में डेली 2.5GB डाटा, 100 एसएमएस डेली, Vi मूवी एंड टीवी सब्सक्रिप्शन, पूरी रात बिंज, डाटा डिलाइट मिलता है।
  10. 469 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एसएमएस, 3 महीने जियोहॉटस्टार और डाटा रोलओवर का लाभ मिलता है।
  11. 539 रुपये का वीआई प्लान: Vi रिचार्ज प्लान 28 दिनों के लिए सबसे अधिक डाटा वाला रिचार्ज है। इसमें डेली 4GB डाटा मिलता है। इसके अलावा अन्य सभी लाभ जैसे मुफ्त वॉयस कॉल, एसएमएस, पूरी रात बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर भी इस प्लान में शामिल है।

Vi के 30/31 दिन वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
151 रुपयेकुल 4जीबी डाटा और 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार30 दिन
154 रुपये2GB डाटा, ViMTV Pro Subscription1 माह
202 रुपये5GB डाटा, ViMTV Pro Subscription, JioHotstar सब्सक्रिप्शन1 माह
248 रुपये6GB डाटा, ViMTV Pro Subscription1 माह
169 रुपयेकुल 8जीबी डाटा और 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार30 दिन
198 रुपये500MB डाटा, 198 रुपये टॉकटाइम30 दिन
204 रुपये500MB डाटा, 204 रुपये टॉकटाइम1 माह
218 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल, 3जीबी डाटा, 300 एसएमएस, वीआई मूवीज और टीवी ऐप1 माह
345 रुपयेकुल 25जीबी डाटा, वीआई मूवीज और टीवी ऐप, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल30 दिन
379 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, वीआई मूवीज और टीवी ऐप, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल1 माह

 

  1. 151 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में ग्राहकों को 30 दिन की वैधता के साथ कुल 4जीबी डाटा मिलता है। वहीं, 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
  2. 154 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में कुल 2जीबी डाटा के साथ 1 महीने की वैधता ऑफर की जा रही है। वहीं, इस प्लान में ZEE5, SonyLIV, Playflix, Fancode, Aaj Tak, Manoramax आदि का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।  इसमें Vi Movies & TV Lite plan का लाभ मिलता है।
  3. 202 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में कुल 5जीबी डाटा के साथ 1 महीने की वैधता ऑफर की जा रही है। वहीं, इस प्लान में Disney + Hotstar, SonyLIV, Fancode, Discovery और 3 माह JioHotstar ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  4. 248 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में कुल 6जीबी डाटा के साथ 1 महीने की वैधता ऑफर की जा रही है। वहीं, इस प्लान में JioHotstar, SonyLIV, Fancode, Discovery, आदि ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान के लिए आपके पास कोई वैध रिचार्ज प्लान होना जरूरी है क्योंकि इसमें कोई सर्विस वैधता नहीं है।
  5. 169 रुपये का वीआई प्लान: रिचार्ज में 30 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। वहीं, इसमें कुल 8जीबी डाटा और 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  6. 198 रुपये का वीआई प्लान: इसमें 500MB डाटा और 198 रुपये टॉकटाइम ऑफर किया जाता है। वहीं, प्लान की वैधता 30 दिनों की है।
  7. 204 रुपये का वीआई प्लान: इसमें 500MB डाटा और 204 रुपये टॉकटाइम ऑफर किया जाता है। वहीं, प्लान की वैधता 30 दिनों की है।
  8. 218 रुपये का वीआई प्लान: पैक में 100 एसएमएस / दिन के साथ कुल 3GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है।
  9. 345 रुपये का वीआई प्लान: 30 दिनों की वैधता के साथ आने वाले Vi रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस / दिन के साथ कुल मोबाइल डाटा 25GB मिलता है। सब्सक्राइबर्स को वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस भी मिलेगा, जिसके जरिए वे अनलिमिटेड मूवीज, ओरिजिनल्स, लाइव टीवी और न्यूज का लुत्फ उठा सकते हैं
  10. 379 रुपये का वीआई प्लान: इस प्लान में देश भर में सभी नेटवर्क पर असीमित वॉयस कॉल, प्रति दिन 2 जीबी डाटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस और वीआई मूवीज और टीवी ऐप का लाभ मिलता है। इस पैक की वैलिडिटी एक माह की है।

Vi के 56 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
369 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल, 4जीबी डाटा, 600 एसएमएस, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट56 दिन
579 रुपयेडेली 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट56 दिन
649 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, वीआई मूवीज और टीवी ऐप, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल56 दिन
795 रुपयेडेली 3जीबी डाटा, वीआई मूवीज और टीवी ऐप, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल56 दिन

 

  1. 369 रुपये का वीआई प्लान: इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 600 एसएमएस तक और 4 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में पूरी रात बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे लाभ शामिल नहीं हैं।
  2. 579 रुपये का वीआई प्लान: 579 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस तक और प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इसके साथ पूरी रात बिंज, वीकेंड डाटा रोलओवर, डाटा डिलाइट और वीआई मूवीज एंड टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
  3. 649 रुपये का वीआई प्लान: प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस तक और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलता है। आपको इस प्लान के साथ आधी रात से सुबह 6 बजे के बीच फ्री सर्फिंग, वीकेंड डाटा रोलओवर और हर महीने 2GB तक बैकअप डाटा भी मिलता है। साथ ही इसमें Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
  4. 795 रुपये का वीआई प्लान: Vi रिचार्ज प्लान में देश भर के सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, प्रति दिन 3GB डाटा और 56 दिनों की वैधता के साथ बाकी बेनिफिट्स अन्य वीआई टैरिफ की तरह ही हैं।

Vi के 40, 42, 60, 65, 70, 77, 180 और 300 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
289 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल, 4जीबी डाटा, 600 एसएमएस40 दिन
479 रुपयेडेली 1जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल48 दिन
625 रुपयेकुल 50जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल60 दिन
666 रुपयेडेली 1.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल66 दिन
719 रुपयेडेली 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट65 दिन
799 रुपयेडेली 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट77 दिन
1,198 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Netflix Mobile70 दिन
1,049 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Netflix Mobile180 दिन
1,749 रुपयेडेली 1.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल180 दिन
2,899 रुपयेडेली 1.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल300 दिन
  1. 479 रुपये का वीआई प्लान: 479 रुपये के Vi रिचार्ज प्लान में देश भर के सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, प्रति दिन 1जीबी डाटा और 48 दिनों की वैधता मिलती है।
  2. 625 रुपये का वीआई प्लान: 625 रुपये के Vi रिचार्ज प्लान में देश भर के सभी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस और कुल 50 GB डाटा मिलता है। वहीं, प्लान की वैधता 60 दिन है।
  3. 719 रुपये का वीआई प्लान: इस प्लान में डेली 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट का लाभ मिलता है। प्लान की वैधता 65 दिन की है।
  4. 799 रुपये का वीआई प्लान: रिचार्ज में डेली 1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर और बिंज नाइट की सुविधा के साथ 77 दिनों की वैधता मिलती है।
  5. 1198 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में यूजर्स को डेली 2जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, Netflix Mobile का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
  6. 1049 रुपये का वीआई प्लान: अनलिमिटेड कॉल + 12GB डाटा + 1800 SMS के साथ इसमें 180 दिन की वैधता मिलती है। कोटा समाप्त होने के बाद डाटा शुल्क 50 पैसे/MB लगेगा। वहीं, SMS कोटा समाप्त होने के बाद शुल्क लोकल SMS के लिए ₹1 और STD SMS के लिए ₹1.5 प्रति SMS होगा।
  7. 1749 रुपये का वीआई प्लान: रिचार्ज में डेली 1.5जीबी डाटा के साथ यूजर्स को 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है। वहीं, प्लान की वलैधता 180 दिनों की है।
  8. 2899 रुपये का वीआई प्लान: 300 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस रिचार्ज में डेली 1.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉल का लाभ मिलता है।

Vi के 84 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
509 रुपयेअनलिमिटेड वॉयस कॉल, 6जीबी डाटा, 1000 एसएमएस, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट84 दिन
996 रुपयेडेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट, Prime Lite84 दिन
994 रुपयेडेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट, जियोहॉटस्टार84 दिन
997 रुपयेडेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट, सन नेक्सट84 दिन
859 रुपयेडेली 1.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल84 दिन
979 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल84 दिन
998 रुपयेडेली 2जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, सोनी लिव सब्सक्रिप्शन84 दिन
1599 रुपयेडेली 2.5जीबी डाटा, 100 SMS डेली, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन84 दिन

 

  1. 509 रुपये का वीआई प्लान: 509 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस तक और 6 जीबी डाटा मिलता है। हालांकि, इस प्लान में पूरी रात बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे लाभ शामिल नहीं हैं।
  2. 996 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में डेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट के अलावा Prime Lite का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  3. 994 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में डेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट के अलावा जियोहॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  4. 997 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में डेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट के अलावा सन नेक्सट का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  5. 859 रुपये का वीआई प्लान: 859 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस तक और डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है।
  6. 979 रुपये का वीआई प्लान: 979 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 1000 एसएमएस तक और डेली 2 जीबी डाटा मिलता है।
  7. 998 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में डेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट के अलावा सोनी लिव मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।
  8. 1599 रुपये का वीआई प्लान: इस रिचार्ज में डेली 2जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस डेली, वीकएंड डाटा रोल ओवर, बिंज नाइट के अलावा नेटफ्लिक्स मोबाइल का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

Vi के 365 दिनों की वैधता वाले प्लान

                 प्लान                बेनिफिट्स              वैधता
1,999 रुपयेकुल 24जीबी डाटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, बिंज नाइट, वीकेंड डाटा रोल ओवर, 3600 एसएमएस365 दिन
3,499 रुपये1.5जीबी डेली डाटा, अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल, बिंज नाइट, वीकेंड डाटा रोल ओवर, 3600 एसएमएस365 दिन
3,599 रुपये2जीबी डेली डाटा, प्रतिदिन 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग365 दिन
3,699 रुपये2जीबी डेली डाटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल, जियो हॉटस्टार365 दिन
3,799 रुपये2जीबी डेली डाटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉल, प्राइम वीडियो365 दिन
  1. 1,999 रुपये का वीआई प्लान: 1799 रुपये के प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 3600 एसएमएस तक और 24 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान में पूरी रात बिंज और वीकेंड डाटा रोलओवर जैसे लाभ शामिल नहीं हैं।
  2. 3,499 रुपये का वीआई प्लान:  प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस तक और प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलता है। वहीं, रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा, जबकि सोमवार से शुक्रवार का बचा डाटा शनिवार-रविवार में इस्तेमाल किया जा सकता है। हर महीने 2GB बैकअप डाटा मुफ्त मिलेगा। दैनिक डाटा खत्म होने पर स्पीड 64Kbps रहेगी। अनलिमिटेड 5G डाटा केवल 5G डिवाइस और 5G नेटवर्क क्षेत्र (मुंबई) में ही उपलब्ध होगा।
  3. 3,599 रुपये का वीआई प्लान: इस प्लान में हर दिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन की सुविधा मिलती है। रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा, जबकि सोमवार से शुक्रवार का बचा डाटा शनिवार-रविवार में इस्तेमाल किया जा सकता है। हर महीने 2GB बैकअप डाटा मुफ्त मिलेगा। दैनिक डाटा खत्म होने पर स्पीड 64Kbps रहेगी। अनलिमिटेड 5G डाटा केवल 5G डिवाइस और 5G नेटवर्क क्षेत्र (मुंबई) में ही उपलब्ध होगा।
  4. 3,699 रुपये का वीआई प्लान: 3,699 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, डेली 2जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में जियोप्लस हॉटस्टार का लाभ दिया जा रहा है।
  5. 3,799 रुपये का वीआई प्लान: 3,799 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करने पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 एसएमएस, डेली 2जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा प्लान में प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन का लाभ दिया जा रहा है।

Vi डाटा रिचार्ज प्लान्स

  1. 19 रुपये में 1 जीबी डाटा 24 घंटे के लिए मिलता है।
  2. 25 रुपये में 1.1 जीबी डाटा और सात दिन का एड-फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन 24 घंटे के लिए मिलता है।
  3. 29 रुपये में 2 जीबी डाटा 2 दिन के लिए मिलता है।
  4. 39 रुपये में 3 जीबी डाटा 7 दिन के लिए मिलता है।
  5. 48 रुपये में 2 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  6. 51 रुपये में 1 जीबी डाटा और हॉस्पिकेयर इंश्योरेंस 28 दिन के लिए मिलता है।
  7. 55 रुपए में 3.3 जीबी डाटा और 1 महीने का एड-फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन 7 दिन के लिए मिलता है।
  8. 58 रुपये में 3 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  9. 98 रुपये में 9 जीबी डाटा 21 दिन के लिए मिलता है।
  10. 101 रुपये में 5जीबी डाटा 30 दिन वैधता और 3 माह का जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  11. 118 रुपये में 12 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  12. 298 रुपये में 50 जीबी डाटा 28 दिन के लिए मिलता है।
  13. 418 रुपये में 100 जीबी डाटा 56 दिन के लिए मिलता है।
  14. 999 रुपये में 50 जीबी डाटा 365 दिन के लिए मिलता है।

Vi टॉकटाइम रिचार्ज प्लान्स

  1. 10 रुपये: 7.47 रुपये का टॉक टाइम मिलता है।
  2. 20 रुपये: 14.95 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
  3. 30 रुपये: 22.42 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
  4. 50 रुपये: 39.37 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
  5. 100 रुपये: 81.75 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
  6. 500 रुपये: 423.73 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।
  7. 1,000 रुपये: 847.46 रुपये का टॉकटाइम मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here