मोबाइल से कैसे बनाएं वीडियो, ये हैं बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स (2025)

अगर आप भी चलते-फिरते वीडियो को एडिट करने वाले ऐप्स की तलाश में हैं, तो एंड्रॉयड, आईओएस, वेब और डेस्कटॉप के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।

Join Us icon

आजकल इंस्टाग्राम रील्स (instagram reels) , यूट्यूब शॉर्ट्स (youtube shorts)आदि के लिए वीडियो अपलोड करने का चलन काफी बढ़ गया है। जो लोग थोड़े भी टेक सेवी हैं, वे वीडियो कंटेंट तैयार कर रहे हैं। अगर आप भी चलते-फिरते वीडियो को एडिट करने वाले ऐप्स की तलाश में हैं, तो एंड्रॉयड, आईओएस, वेब और डेस्कटॉप के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको 2025 के ऐसे ही बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप्स (video editing apps) की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके लिए उपयोग साबित हो सकते हैं…

Adobe Premiere Rush

Adobe Premiere Rush

वीडियो एडिटिंग की बात हो, तो एडोब प्रीमियर रश (Adobe Premiere Rush) शानदार ऐप है।

फीचर्स

  • यह क्रॉस-प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करता है यानी आप एंड्रॉयड, आईओएस के साथ डेस्कटॉप भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • इसका यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और यह व्यापक फंक्शनैलिटी के साथ आता है।
  • यूआई बड़े आइकन और पैनल से लैस है, जिससे वीडियो एडिटिंग करना आसान हो जाता है।
  • फुटेज को ड्रैग और ड्रॉप करना, कलर को ठीक करना, म्यूजिक या वॉयसओवर में मिश्रण करना, टाइटल को जोड़ना आदि आसान है।
  • एडोब का प्रीमियर रश सिर्फ नौसिखियों के लिए नहीं है, बल्कि पेशेवर वीडियो एडिटर के लिए भी उपयोगी है।
  • यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है।

प्लेटफॉर्म : Android, iOS, iPad, Windows और macOS

LumaFusion

LumaFusion

अगर आप सिंपल इंटरफेस वाले वीडियो एडिटर ऐप की तलाश में हैं, तो फिर LumaFusion एक विकल्प हो सकता है।

फीचर्स

  •  यह वीडियो एडिटर ऐप डेस्कटॉप ग्रेड वीडियो एडिटिंग की सुविधा देता है।
  •  ऐप में इफुल नॉन-लिनियर एडिटिंग टूल है, जिसका उपयोग कठिन प्रोजेक्ट के लिए भी किया जा सकता है।
  •  इसमें मल्टी-ट्रैक एडिटर है, जैसे कि वीडियो/टाइटल/ग्राफिक्स और ऑडियो के लिए 6, ओवरलेड इफेक्ट्स, म्यूजिक, वायसओवर के लिए 6 टूल हैं।
  •  ट्रैक्स को लॉक किया जा सकता है, छिपाया जा सकता है और चाहें, तो उसे म्यूट भी कर सकते हैं।
  •  एंड्रॉयड के साथ आईफोन पर भी चीजों के अच्छे से मैनेज किया जा सकता है।
  •  इसमें आपको कलर करेक्शन से लेकर ऑडियो मिक्चर तक बहुत सारे एडिटिंग टूल्स मिल जाएंगे।

प्लेटफॉर्मः iOS, iPad, Android

Quik

GoPro Quik Video Editor

अगर आप गोप्रो का उपयोग करते हैं, तो आपके फुटेज को एडिट करने के लिए क्विक ऐप को भी आजमा सकता है।

फीचर्स

  • यह ऐप GoPro डिवाइस को रिमोटली कंट्रोल करने और GoPro फुटेज को एडिट करने की सुविधा देता है।
  • Quik ऑटोमैटिकली फुटेज को इंपोर्ट और एआई टच के साथ काम करता है। जब आप कई फोटो और वीडियो चुनते हैं, तो ऐप ऑटोमैटिकली आपके सबसे अच्छे पलों को चुनता है, उसमें सिनेमाई इफेक्ट और म्यूजिक जोड़ता है, फिर साझा करने योग्य वीडियो डिलीवर करता है।
  • इसमें आप चाहें, तो फुटेज के साथ म्यूजिक, फोटो, टाइटल, टाइमलैप्स सिक्वेंस आदि को जोड़ सकते हैं। फिर वीडियो को एडिट करने के बाद सीधे Instagram, Facebook, YouTube आदि पर अपलोड कर सकते हैं।
  • यह ऐप ‘स्मार्टर एडिट्स’ फंक्शन के साथ आता है।

प्लेटफॉर्म: iOS, Android

KineMaster

KineMaster

यदि आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर हैं, तो फिर कीनमास्टर (KineMaster) ऐप को भी ट्राई कर सकते हैं।

फीचर्स

  • यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
  • यह ऐप आपको मल्टी-लेयर इंटरफेस के माध्यम से अपने फोन या टैबलेट पर फुटेज को शूट करने के साथ एडिट और एक्सपोर्ट करने की सुविधा भी देता है।
  • इसमें आपको ब्लेंडिंग मोड्स, क्रोमा-कीइंग और ऑडियो मिक्सिंग शामिल हैं।
  • कीनमास्टर फ्रेम-बाय-फ्रेम ग्रैन्युलैरिटी के साथ क्लिप और लेयर्स को ट्रिम करने के लिए अच्छे वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है।
  • इसमें इंस्टैंट एडिट प्रिव्यू, वॉल्यूम इंवेलॉप कंट्रोल, कलर एलयूटी फिल्टर, स्पीड कंट्रोल, क्रोमा कीज कंपोजिटिंग, 3D ट्रांसजिशन आदि जैसे फीचर भी शामिल हैं।
  • कीनमास्टर वीडियो में वॉटरमार्क जोड़ता है, जिसे हटाने के लिए आपको सदस्यता लेनी होगी।

प्लेटफॉर्मः Android, iOS

Filmora

Filmora

वीडियो एडिटिंग ऐप Filmora एंड्रॉयड और आईओएस के लिए उपलब्ध है।

फीचर्स

  • इसमें वीडियो एडिटिंग के साथ सभी बेसिक टूल्स मिलते हैं।
  • आप चाहें, तो इसकी मदद से वीडियो को ट्रिम और विभाजित कर सकते हैं, वीडियो की स्पीड को एडजेस्ट कर सकते हैं, क्लिप को रीसीक्वेंस कर सकते हैं या फिर वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • आपको थीम वाले फिल्टर और इफेक्ट्स भी मिलते हैं। यह नौसिखियों को भी बेहतर वीडियो बनाने में मदद कर सकता है।
  • Filmora तकनीकी रूप से फ्री ऐप है, लेकिन वीडियो पर वॉटरमार्क मिलेंगे।
  • अगर पेड वर्जन लेते हैं, तो फिर वीडियो से वॉटरमार्क हट जाएगा।

प्लेटफॉर्म: Android, iOS

Videoleap App: AI Video Maker

वीडियोलीप ऐप: एआई वीडियो मेकर एंड्रॉयड फोन के लिए एक बहुत ही अच्छा ऐप्लिकेशन है जो बेहद ही आसान तरीके से आपको वीडियो एडिट करने का ऑप्शन देता है।

फीचर्स

  • इस ऐप की सबसे अच्छी बात है कि इसमें प्री-लोडेड टैंफलेट्स हैं जिनके माध्यम से बस एक क्लिक कर आप अपने वीडियो को इफेक्ट्स के साथ बना सकते हैं।
  • इसमें आपको ढेर सारे एडिटिंग टूल्स मिलते हैं जो वीडियो एडिटिंग के लिए काफी उपयोगी हैं।
  • साउंड मिक्सिंग और टेक्सट के लिहाज से भी यह बेहतर है।
  • वीडियो को आप अलग-अलग आस्पेक्ट रेशियो के साथ एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
  • यह ऐप फ्री है और उसके बावजूद इसमें आपको काफी टूल्स मिल जाते हैं।

प्लेटफॉर्म: Android

सवाल-जवाब (FAQs)

Android के लिए सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन-सा है?

एंड्रॉयड डिवाइस पर वीडियो एडिटिंग के लिए LumaFusion बढ़िया ऐप है। इसमें आपको प्रोफेशनल टूल मिलते हैं। इसके अलावा, एडोब प्रीमियर रश, कैपकट और साइबरलिंक पावरडायरेक्टर आदि का उपयोग कर सकते हैं।

iPhone के लिए सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप कौन-सा है?

iPhone के लिए भी LumaFusion अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है। यह पावरफुल और पेशेवर है। इसके अलावा, आप Adobe Premiere Rush, Apple iMovie और साइबरलिंक पॉवरडायरेक्टर भी ट्राई कर सकते हैं।

सबसे अच्छा फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप कौन-सा है?

यदि आप एंड्रॉयड, आईफोन और आईपैड के लिए फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप की तलाश में हैं, तो CapCut और साइबरलिंक पावरडायरेक्टर अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

मुझे अपने वीडियो एडिटिंग ऐप में किन फीचर को शामिल करने पर विचार करना चाहिए?

अगर आप वीडियो एडिटिंग ऐप्स की तलाश में हैं, तो उन ऐप पर विचार करें, जिनमें आपको वीडियो ट्रिमिंग, कटिंग, मर्जिंग, फिल्टर, इफैक्ट्स, ट्रांजिशन, टेक्स्ट ओवरले, ऑडियो एडिटिंग और शेयरिंग जैसे फीचर्स हों।

क्या वीडियो एडिटिंग के लिए पेड ऐप खरीदना जरूरी है?

अगर आप वीडियो एडिटिंग की शुरुआत कर रहे हैं, तो फिर प्रारंभ में फ्री ऐप से भी ट्राई कर सकते हैं। मगर आपको ध्यान रखना होगा कि प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग के लिए पेड ऐप की जरूरत पड़ सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here