App hide कैसे करें (किसी भी Android फोन में)

Join Us icon

एंड्रॉयड फोन (Android phone) में ऐप्स को हाइड करने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आपने फोन में लॉक लगा भी रखा है, तब भी हो सकता है कि घर में दूसरे लोग भी आपके फोन का उपयोग कर रहे हों या फिर कुछ ऐसे ऐप्स भी हो सकते हैं, जो बच्चों के लिहाज से फ्रेंडली न हों। इसके अलावा, फोन में मौजूद संवेदनशील डॉक्यूमेंट, फोटो, वीडियोज भी हो सकते हैं, जिसे आप दूसरों को नहीं दिखना चाहते हैं, तो फिर एंड्रॉयड फोन में ऐप्स को हाइड करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइए आपको बताते हैं एंड्रॉयड फोन में ऐप्स कैसे हाइड करें (app hide kaise kare):

Android फोन की सेटिंग्स से ऐप्स को कैसे छुपाएं

आप बहुत सारे एंड्रॉयड फोन में सेटिंग्स की मदद से ऐप्स को छुपा सकते हैं। आप सेटिंग्स में Hide apps करके सर्च कर सकते हैं। इसके बाद हो सकता है कि सर्च में आपको हाइड ऐप्स का ऑप्शन दिखाई दे। अगर सर्च में हाइड ऐप्स का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है। फिर एंड्रॉयड डिफॉल्ट सेटिंग्स से हाइड ऐप्स वाले ऑप्शन को एक्सेस कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: इसके लिए पहले फोन की सेटिंग्स को ओपन करें।
स्टेप-2: फिर Home screen पर टैप करें। फिर Hide apps के लिए स्क्रॉल करें।

hide apps on android
स्टेप-3: इसके बाद उस ऐप्स पर टैप करें, जिसे आप हाइड करना चाहते हैं। इसके बाद ऐप्स को हिडेन ऐप्स सेक्शन में मूव कर दिया जाएगा।

App-hider ऐप्स से कैसे हाइड करें apps

आप एंड्रॉयड फोन पर ऐप्स को हाइड करने के लिए ऐप हाइडर ऐप्स की मदद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं:

Nova Launcher

Nova Launcher

नोवा लॉन्चर भी एंड्रॉयड फोन पर ऐप्स को हाइड करने का एक अच्छा तरीका है। यह आपके होम स्क्रीन को चेंज कर देता है। नोवा लॉन्चर में ऐप्स को हाइड करने का फीचर भी है यानी अपनी सुविधा के हिसाब से यहां पर ऐप्स को छुपा सकते हैं।

App Hider
App Hider

एंड्रॉयड फोन पर ऐप्स को छुपाने के लिए App Hider: Hide Apps ऐप की मदद भी ले सकते हैं। यह कस्टमाइजेबल ऐप है, जो आपको ऐप को छुपाने की सुविधा देता है। इस ऐप का आइकन भी थोड़ा अलग है, यह कैलकुलेटर की तरह दिखता है।

Vault
Vault

Vault ऐप आपको अपने एंड्रॉयड फोन पर ऐप्स, फाइल्स, फोटोज और वीडियोज को छुपाने की सुविधा देता है। इसमें क्लाउड बैकअप के साथ ऐप्स को पासवर्ड से लॉक करने की सुविधा भी मिलती है।

Secure folder से ऐप को कैसे छुपाएं

आजकल अधिकतर एंड्रॉयड फोन में ऐप्स को छुपाने के लिए सिक्योर फोल्डर या फिर इस जैसे फीचर मिल जाएंगे।

  1. Samsung फोन में Secure Folder की सुविधा है, जहां आप सुरक्षित तरीके से ऐप्स, फोटो के साथ दूसरे डाटा को छुपा सकते हैं।
  2. Xiaomi phones में भी कुछ इसी तरह का Dual apps फीचर है, जो ऐप्स को क्लोन करने की सुविधा देता है। हालांकि डुअल ऐप्स फीचर ऐप्स को हाइड नहीं करता है, लेकिन एंड्रॉयड ऐप्स का क्लोन बना देता है। इस तरह आप महत्वपूर्ण डाटा या फिर अकाउंट इंफॉर्मेशन को छुपा सकते हैं।

Apps को डिसेबल कर कैसे करें हाइड

Android app परमिशन में ऐप को डिसेबल कर उसे हाइड करने का ऑप्शन मिलता है। यह उपयोगी हो सकता है अगर आप ऐप्स को अनइंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं। अगर एंड्रॉयड फोन पर ऐप को डिसेबल कर देते हैं, तो फिर ऐप्स को फोन का रिसोर्स यूज करने से रोक सकते हैं। फोन को होम स्क्रीन से डिसेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1: होम स्क्रीन पर मौजूद जिस ऐप को डिसेबल करना चाहते हैं, उस पर टैप और होल्ड करें।
स्टेप-2: फिर पॉप-अप मेन्यू में आपको डिसेबल का ऑप्शन दिखेगा, जिसे सलेक्ट कर लें। आपको यहां पर अनइंस्टॉल का विकल्प भी दिखाई देगा। अगर यह सिस्टम ऐप है, तो आप इसे केवल डिसेबल ही कर सकते हैं। इसके बाद ऐप हाइड हो जाएगा और बैकग्राउंड यूजेस भी प्रतिबंधित हो जाएगा।

Samsung phone में ऐप्स को कैसे हाइड करें

सैमसंग फोन में ऐप्स को हाइड करने के बहुत से तरीके मौजूद हैं। आप ऐप्स को छुपाने के लिए Samsung के secret mode का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग्स में आपको होम स्क्रीन पर टैप करना होगा। फिर Hide apps को सलेक्ट करना होगा। इसके अलावा, सैमसंग में बिल्ट-इन सिक्योर फोल्डर है, जिसकी मदद से भी ऐप्स को हाइड किया जा सकता है। सैमसंग के सिक्योर फोल्डर फीचर का उपयोग करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप-1: आपको सैमसंग फोन में Settings > Security and privacy> Secure Folder में जाना होगा। फिर साइन-इन करना होगा या फिर सैमसंग अकाउंट के साथ फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं।

Secure folder
स्टेप-2: इसके बाद आपको सैमसंग फोन में सिक्योर फोल्डर की सेटिंग्स में जाना होगा।
स्टेप-3: अब सिक्योर फोल्डर को अपने फोन की होम स्क्रीन पर ओपन करें और (+) (प्लस आइकन) पर टैप करें। स्टेप-4: इसके बाद उस ऐप को सलेक्ट कर लें, जिसे हाइड करना चाहते हैं। फिर वह ऐप सिक्योर फोल्डर में मूव हो जाएगा।

इसके बाद सभी छुपाए गए ऐप्स आपको सिक्योर फोल्डर में दिखाई देंगे, जिसे सिर्फ आप ही देख पाएंगे। हालांकि छुपाए गए ऐप्स आपको कुछ एंड्रॉयड सेटिंग्स में दिखाई दे सकते हैं।

OnePlus phone में ऐप्स को कैसे छुपाएं

वनप्लस फोन में भी ऐप्स को हाइड करना बड़ा आसान है। इसके लिए आप हाइड ऐप्स (Hide Apps) फीचर का उपयोग कर सकते हैं। OnePlus phone में ऐप्स को छुपाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: वनप्लस फोन में ऐप्स को छुपाने के लिए फोन की सेटिंग्स को ओपन करने के बाद Privacy पर टैप करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको परमिशन और प्राइवेसी के दो ऑप्शंस दिखाई देंगे। इसमें प्राइवेसी पर टैप करना है।
स्टेप-3: अब Hide Apps वाले ऑप्शन को सलेक्ट कर लें। इसके बाद आपको प्राइवेसी पासवर्ड को पहले सेट करने के लिए कहा जाएगा। साथ ही, कुछ दिशा-निर्देश का पालन भी करना होगा।

OnePlus phone
स्टेप-4: इसके बाद ऐप्स की लिस्ट में स्क्रॉल करें, फिर उन ऐप्स के सामने टॉगल को ऑन कर दें, जिसे आप छुपाना चाहते हैं।

इसके बाद छुपाए गए ऐप्स होम स्क्रीन से गायब हो जाएंगे और ऐप्स आपको रिसेंट टास्क में भी दिखाई नहीं देंगे। मगर हो सकता है कि कुछ ऐप्स अभी भी एंड्रॉयड फोन की कुछ सेटिंग्स में आपको दिखाई दे जाए।

सवाल-जवाब (FAQs)

एंड्रॉयड पर बिना डिसेबल किए ऐप्स को कैसे हाइड किया जा सकता है?

एंड्रॉयड डिवाइस पर ऐप को हाइड करने के लिए होम पेज सेटिंग्स या फिर थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे कि नोवा लॉन्चर या ऐप हाइडर ऐप्स की मदद ले सकते हैं।

किसी ऐप्स को पूरी तरह से कैसे छुपाया जा सकता है?

इसके लिए आप ऐप को डिसेबल कर सकते हैं या फिर एंड्रॉयड लॉन्चर ऐप्स की मदद से भी ऐप्स को पूरी तरह से छुपाया जा सकता है।

एंड्रॉयड पर बिना किसी ऐप्स की मदद से ऐप को कैसे छुपाया जा सकता है?

एंड्रॉयड पर बिना किसी ऐप्स की मदद से ऐप को छुपाने के लिए आपको डिवाइस सेटिंग्स में जाना होगा। जहां पर आपको ऐप्स को हाइड करने वाले फीचर्स मिल जाएंगे या फिर ऐप लिस्ट से ऐप को सलेक्ट कर उसे डिसेबल कर सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here