बैटरी के मामले में कौन है बेस्ट Nothing Phone (2a) Plus या Realme 13 Pro 5G, देखें कंपैरिजन

Join Us icon

बीते माह जुलाई में दो ऐसे फोन भारत में लॉन्च हुए हैं जिन्होंने लोगों को अपनी ओर खींचा है। हम बात कर रहे हैं अनूठे डिजाइन वाले Nothing Phone (2a) Plus और स्टाइलिश लुक वाले Realme 13 Pro 5G की। ये दोनों मोबाइल 25 से 30 हजार के बीच में आते हैं जो अगस्त में सेल के लिए उपलब्ध हुए हैं। फोंस में दी गई बैटरी और चार्जिंग तकनीक इनकी मुख्य यूएसपी में से एक है और आज हम इनकी इसी ताकत को परख रहे हैं कि बैटरी के मामले में नथिंग फोन 2ए प्लस बेहतर है या रियलमी 13 प्रो।

बैटरी व चार्जिंग तकनीक

बैटरी व चार्जिंगNothing Phone 2a PlusRealme 13 Pro
बैटरी5,000एमएएच बैटरी5,200एमएएच बैटरी
चार्जिंग50वॉट फास्ट चार्जिंग45वॉट फास्ट चार्जिंग

Nothing Phone (2a) Plus में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्माटफोन को 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन लॉन्च के साथ कंपनी ने यह दावा किया था कि इस मोबाइल को 56 मिनट में ही फुल 100% चार्ज किया जा सकता है। यह दावा कितना सही साबित होगा, इसे हम आगे परखेंगे। वहीं बता दें कि नथिंग फोन 2ए प्लस में 5वॉट रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मौजूद है जिसे ‘प्लस’ प्वाइंट कहा जाएगा।

Realme 13 Pro की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें 5,200एमएएच बैटरी मिलती है। रियलमी ने अपने इस फोन को 4 साल की बैटरी हेल्थ की गारंटी के साथ पेश किया है। ब्रांड का दावा है कि 1600 बार चार्ज करने पर भी मोबाइल की बैटरी हेल्थ 80% से अधिक ही रहेगी। वहीं फास्ट चार्जिंग के लिए रियलमी 13 प्रो 5जी फोन 45वॉट SuperVOOC टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

PCMark बैटरी टेस्ट

बैटरी की ​​काबिलियत को जानने के लिए हमने नथिंग फोन 2ए प्लस तथा रियलमी 13 प्रो में पीमार्क बैटरी टेस्ट को रन किया। इस दौरान दोनों मोबाइल्स को फ्लाइट मोड पर डाला गया तथा ब्राइटनेस और वॉल्यूम को 50 प्रतिशत पर रखा। बता दें कि यह टेस्ट पूरी रात चलता रहता है तथा अगले दिन दोपहर पर काम करता है।

पीसीमार्क बैटरी टेस्टNothing Phone 2a PlusRealme 13 Pro
पीसीमार्क14 घंटे 34 मिनट10 घंटे 48 मिनट

पीसीमार्क बैटरी टेस्ट के दौरान Nothing Phone 2a Plus की बैटरी 14 घंटे से भी ज्यादा समय तक काम करती रही। वहीं Realme 13 Pro का पीसीमार्क बैटरी टेस्ट तकनीक 10 घंटे 48 मिनट तक चला। यह रिजल्ट रोचक इसलिए भी है क्योंकि नथिंग फोन की बैटरी रियलमी मोबाइल से छोटी है।

विजेता : Nothing Phone 2a Plus

फास्ट चार्जिंग

नथिंग फोन 2ए प्लस में 5,000एमएएच बैटरी के साथ 50वॉट चार्जिंग मिलती है तथा रियलमी 13 प्रो में 5,200एमएएच बैटरी के साथ 45वॉट चार्जिंग दी गई है। अंतर साफ है कि रियलमी फोन को बड़ी बैटरी अपेक्षाकृत कम चार्जिंग तकनीक से चार्ज करनी पड़ेगी तो लाज़मी है कि ज्यादा समय लेगी।

लेकिन रिजल्ट देखकर आपको भी हैरानी होगी कि इन दोनों फोंस के चार्जिंग टाइम में जो अंतर आया, वह सिर्फ 1 मिनट का ही था। Nothing Phone 2a Plus की बैटरी को 20 प्रतिशत से 100 प्रतिशत होने में 51 मिनट का समय लगा तथा Realme 13 Pro की बैटरी 52 मिनट में 20% से 100% हो गई।

चार्जिंग टाइमNothing Phone 2a PlusRealme 13 Pro
20% – 100% होने का समय51 मिनट52 मिनट

इस टेस्ट में तो हालांकि विजेता नथिंग फोन ही बना है लेकिन यह कहना भी गलत नहीं होगा कि ​फास्ट चार्जिंग के मामले में Realme 13 Pro बेहतर है। पाठकों को यह बताना भी जरूरी है कि Nothing कंपनी अपने इस फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर नहीं दे रही है। इसलिए हमने नथिंग फोन 2ए प्लस को Motorola PD charger से चार्ज किया था।

विजेता : Nothing Phone 2a Plus

YouTube video टेस्ट

इस टेस्ट के लिए हमने दोनों स्मार्टफोंस में 30 मिनट तक यूट्यूबल वीडियो को चलाया। इसके लिए हमने (यह वाली) वीडियो को चुना जो 4K रेजोल्यूशन वाली है। टेस्ट के दौरान दोनों मोबाइल्स की ब्राइटनेस और वॉल्यूम को 50 प्रतिशत रखा गया।

यूट्यूब प्लेबैक (30 मिनट)Nothing Phone 2a PlusRealme 13 Pro
यूट्यूब में बैटरी ड्रॉप4 प्रतिशत4 प्रतिशत

30 मिनट की यूट्यूब वीडियो ऑनलाइन देखने पर नथिंग फोन 2ए प्लस की बैटरी में 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई तथा रियलमी 13 प्रो की बैटरी भी 4 प्रतिशत कम हुई। याद रहे कि Realme फोन में बड़ी बैटरी दी गई है। ऐसे में बैटरी ड्रॉप एमएएच चेक किया गया तो नथिंग फोन की बैटरी 200mAh कम हुई थी तथा रियलमी मोबाइल की बैटरी 208mAh घटी थी।

विजेता : Nothing Phone 2a Plus

Mobile Gaming टेस्ट

यूट्यूब के बाद देखना यह था कि फोन में गेम खेलन पर किसकी कितनी बैटरी कम होती है। इसके लिए हमने नथिंग फोन 2ए प्लस तथा रियलमी 13 प्रो दोनों मोबाइल्स में तीन अलग-अलग गेम BGMI, COD और Real Racing 3 खेले तथा तीनों को ही आधा घंटा यानी 30-30 मिनट पर रन किया।

मोबाइल गेमिंग (30 मिनट)Nothing Phone 2a PlusRealme 13 Pro
BGMI6 प्रतिशत8 प्रतिशत
Call of Duty: Mobile7 प्रतिशत8 प्रतिशत
Real Racing 36 प्रतिशत5 प्रतिशत

बीजीएमआई गेम खेलने के दौरान Nothing Phone 2a Plus की बैटरी 6% घटी जब्कि Realme 13 Pro की बैटरी 8% कम हो गई है। इसी तरह कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल गेम में न​थिंग फोन की बैटरी 7 प्रतिशत तथा रियलमी मोबाइल की बैटरी 8 प्रतिशत गिरी। वहीं रियल रेटिंग 3 गेम में यह बैटरी ड्रॉप क्रमश 6% और 5% था।

​विजेता : Nothing Phone 2a Plus

कीमत का कंपैरिजन

Nothing Phone (2a) Plus प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹27,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹29,999

नथिंग फोन 2ए प्लस दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB Storage दी गई है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट दूसरा वेरिएंट 12GB RAM + 256GB Storage सपोर्ट करता है जिसका रेट 29,999 रुपये है। इस नथिंग 5जी फोन को Grey और Black कलर में खरीदा जा सकता है।

Realme 13 Pro 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹26,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage = ₹31,999

रियलमी 13 प्रो 5जी तीन वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है। इसके 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। इसी तरह 8जीबी+256जीबी मॉडल का रेट 28,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम वाले वेरिएंट का प्राइस 31,999 रुपये है। यह रियलमी मोबाइल Monet Gold, Monet Purple और Emerald Green कलर में परचेज के लिए उपलब्ध है।

Nothing Phone (2a) Plus vs Realme 13 Pro 5G किसकी बैटरी बेहतर

उपरोक्त टेस्ट ने साफ कर दिया है कि बैटरी के मामले में Nothing Phone (2a) Plus स्मार्टफोन Realme 13 Pro 5G फोन से बेहतर है। हर तरह के टॉस्क तथा ऐप यूज में इस मोबाइल की बैटरी कम खर्च होती है और यह लंबे समय तक साथ निभा सकता है। हालांकि हम यहां पर एक लाइन और जोड़ना चाहेंगे कि नथिंग फोन 2ए प्लस की बैटरी लाइफ बेहतर तो है लेकिन इस फोन के साथ चार्जिंग अडेप्टर न मिलना इसके प्लस को माइनस करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here