
इन दिनों सेकेंड हैंड फोन भी काफी चलन में हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से भी सेकेंड हैंड फोन आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि जो फोन आप खरीद रहे हैं, वह चोरी का है या नहीं? अगर आप चाहें, तो सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले आसानी से चेक कर सकते हैं कि फोन चोरी का है या नहीं। इसके लिए आपको दूरसंचार मंत्रालय (DoT) की साइट (https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp) पर विजिट करना होगा। यहां पर Know Your Mobile फीचर है, जिसके माध्यम से सेकेंड हैंड फोन की स्थिति को जान सकते हैं। आइए आपको बताते हैं चोरी का मोबाइल पता करने का तरीका (chori ka mobile kaise pata kare):
KYM फीचर से चोरी का मोबाइल ऐसे पता करें

सरकार की संचार साथी पोर्ट्ल (https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp) पर नो योर मोबाइल (KYM) फीचर दिया गया है। इसके मदद से सेकेंड हैंड या फिर पुराना मोबाइल खरीदने से पहले चेक सकते हैं कि मोबाइल चोरी का है या फिर ब्लैकलिस्टेड। इसके लिए आपको IMEI नंबर फोन के बॉक्स, बिल या इनवायस पर मिल जाएगा। अगर यहां से नहीं मिल रहा है, तो फिर उस मोबाइल से *#06# कोड डायल करके भी आपको IMEI number नंबर मिल जाएगा। यदि स्टेटस में ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या ऑलरेडी इन यूज दिखता है, तो फिर ऐसे फोन को खरीदने से बचना चाहिए। IMEI नंबर मिलने के बाद नीचे दिए गए तीन तरीकों की मदद से चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते हैंः
SMS से चोरी का मोबाइल कैसे पता करें
सेकेंड हैंड फोन खरीदने जान रहे हैं और पता लगाना चाहते हैं कि फोन सही है या नहीं, तो इसका पता SMS के माध्यम से भी लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः
स्टेप-1: आपको अपने मोबाइस से एक SMS टाइप करना होगा। इसके लिए फोन के मैसेज ऐप को ओपन करें।
स्टेप-2: अब KYM टाइप करने के बाद उस सेकेंड हैंड फोन या रिफर्बिश्ड फोन का 15 डिजिट वाला IMEI number नंबर दर्ज करें।
स्टेप-3: इसके बाद SMS को 14422 पर सेंड कर दें। आपको पता चल जाएगा कि फोन ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट है या नहीं। (KYM <15 digit IMEI number> 14422)
KYM ऐप से चोरी का मोबाइल कैसे पता करें
KYM ऐप के जरिए भी चोरी के मोबाइल के बारे में पता लगाया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से KYM – Know Your Mobile ऐप को डाउनलोड करना होगा।
स्टेप-2: ऐप को ओपन करने के बाद आपको 15 डिजिट वाला IMEI number दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप-3: इसके बाद डिवाइस के मैन्युफैक्चरर, मॉडल नंबर, आईएमईआई नंबर आदि की डिटेल दिखाई देगी। साथ नहीं, नीचे आपको उसका स्टेटस भी दिखाई देगा। अगर फोन सही है तो OK लिखा हुआ दिखाई देगा, अगर नहीं है, तो फिर ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट, ऑलरेडी इन यूज जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।

संचार साथी पोर्टल से चोरी का मोबाइल कैसे पता करें
आप संचार साथी पोर्टल के माध्यम से भी चोरी के मोबाइल का पता लगा सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल (https://www.ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp) पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: फिर IMEI वेरिफिकेशन वाले पेज पर कैप्चा, मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी पर क्लिक करना है।

स्टेप-3: ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको उस सेकेंड हैंड डिवाइस का IMEI नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको डिवाइस के बारे में डिटेल मिल जाएगी।

सवाल-जवाब (FAQs)
मोबाइल डिवाइस में IMEI नंबर कैसे चेक करें?
अपने मोबाइल का IMEI नंबर चेक करने के लिए आप *#06# डायल कर सकते हैं।
मोबाइल डिवाइस में IMEI को कैसे वेरिफाई करें ?
आप KYM <15 डिजिट IMEI नंबर> टाइप करने के बाद 14422 पर SMS करके IMEI डिटेल को सत्यापित कर सकते हैं।
IMEI के माध्यम से कौन-सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
IMEI के माध्यम से आप मैन्युफैक्चरर, डिवाइस टाइप, ब्रांड नेम और मॉडल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

















