
जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की 4जी और 5जी सर्विस का इंतजार खत्म होने वाली है। BSNL ने आधिकारिक तौर पर अपनी 5G सर्विसेज के रोलआउट की पुष्टि की है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, BSNL का 5G रोलआउट संभवतः 2025 में शुरू होगा। उन्होंने बताया कि BSNL ने 3.6 GHz और 700 MHz फ्रीक्वेंसी बैंड पर अपने 5G रेडियो एक्सेस नेटवर्क (RAN) और कोर नेटवर्क के परीक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है और भारत जल्द ही स्वदेशी 5G सेवाएं शुरू करेगा। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, बीएसएनएल की 5जी सेवा कब शुरू हो सकती है और इसके लिए क्या तैयारी चल रही हैः
कब शुरू होगी BSNL 5G की सेवा?
द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, BSNL के आंध्र प्रदेश के प्रिसिंपल जनरल मैनेजर, एल.श्रीनु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि BSNL संक्रांति 2025 तक अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फिलहाल कंपनी अपने बुनियादी ढांचे, जैसे कि टावरों और अन्य आवश्यक उपकरणों को अपग्रेड करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि 5G का रोलआउट जल्द से जल्द किया जा सके।
BSNL 5G का मौजूदा स्टेटस
BSNL वर्तमान में देशभर में 4G साइट्स को इंस्टॉल कर रहा है, जिन्हें 2025 तक 5G में अपग्रेड किया जाएगा। BSNL का लक्ष्य 2025 के मध्य तक 100,000 साइट्स को इंस्टॉल करना है, जिसमें अब तक 39,000 साइट्स की स्थापना की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष के अंत तक या अगले वर्ष की पहली तिमाही तक बाकी साइट्स स्थापित करने का लक्ष्य है। BSNL देश का पहला ऐसा ऑपरेटर होगा जो स्वदेशी 4G और 5G दोनों को लागू करेगा।
BSNL 4G से 5G में अपग्रेड
BSNL की 4G तकनीक, जिसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा सप्लाई किया गया है, वह 5G में अपग्रेडेबल है। इसका मतलब है कि BSNL को 5G में चेंज के लिए किसी बड़े अतिरिक्त निवेश की आवश्यकता नहीं होगी। 5G का रोलआउट उन क्षेत्रों में शुरू होगा, जहां BSNL पहले ही अपनी 4G सेवाएं शुरू कर चुका है, ताकि आसानी से अपग्रेड प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।
700 MHz बैंड का महत्व
Reliance Jio के साथ BSNL ही एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास 700 MHz प्रीमियम बैंड का एक्सेस है। यह बैंड बेहतर कवरेज प्रदान करता है, जबकि Airtel और Vodafone Idea ने इसे अधिक लागत के कारण अपनाने का निर्णय नहीं लिया है।
BSNL 5G की टेस्टिंग
BSNL ने अपने 5G नेटवर्क का परीक्षण भारत के विभिन्न हिस्सों में कई टेक्नोलॉजी पार्टनर्स के सहयोग से शुरू कर दिया है। BSNL का 5G रोलआउट न केवल तेज इंटरनेट प्रदान करने के लिए है, बल्कि इसका उद्देश्य भारत की विदेशी कंपनियों पर निर्भरता को कम करना भी है। इस टेस्टिंग में भारतीय कंपनियों जैसे कि लेखा वायरलेस, गैलोर नेटवर्क्स, VVDN टेक्नोलॉजीज, WiSig शामिल हैं।
ये परीक्षण BSNL यूजर्स को जल्द ही हाई स्पीड वाली डाटा सेवाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। BSNL का 5G रोलआउट निजी कंपनियों की तुलना में किफायती मूल्य पर हो सकता है, जिससे यूजर्स को राहत मिल सकती है। BSNL की कम कीमत वाले प्लान्स उसकी प्रमुख विशेषता रहे हैं और 5G सेवाओं को भी इसी तरह कम कीमत पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
BSNL 5G टेस्टिंग लोकेशन
BSNL के 5G नेटवर्क का परीक्षण दिल्ली के विभिन्न लोकेशन पर किया जा रहा है। इनमें लेखा वायरलेस मिंटो रोड पर परीक्षण कर रही है, जबकि VVDN टेक्नोलॉजीज चाणक्यपुरी में परीक्षण कर रही है। इसके अलावा, गैलोर नेटवर्क्स MTNL के लिए शादिपुर, राजेंद्र नगर और करोल बाग जैसे क्षेत्रों में परीक्षण कर रहा है। ये टेस्टिंग पूरे देश में रोलआउट की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
BSNL की नई सर्विसेज
BSNL ने सात नई सर्विसेज भी पेश की हैं, जो कुछ इस तरह हैंः
1. स्पैम-फ्री नेटवर्क: BSNL ने एक नया स्पैम-ब्लॉकिंग फीचर पेश किया है, जो यूजर्स को ऑटोमैटिक रूप से फिशिंग और खतरनाक एसएमएस मैसेज को फिल्टर करने की सुविधा देता है। इससे यूजर्स को खुद रिपोर्ट या ब्लॉक करने की आवश्यकता नहीं होगी।
2. नेशनल वाई-फाई रोमिंग: BSNL ने अपने Fiber-to-the-Home (FTTH) यूजर्स के लिए नया वाई-फाई रोमिंग सेवा शुरू की है, जिससे वे BSNL के Wi-Fi हॉटस्पॉट का फ्री में उपयोग कर सकते हैं। यह सेवा डाटा खर्च को कम करते हुए फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए बनाई गई है।
3. BSNL IFTV (इंट्रानेट फाइबर टीवी): BSNL ने BSNL IFTV सेवा की घोषणा की है, जिसके माध्यम से फाइबर नेटवर्क पर 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल उपलब्ध होंगे। FTTH यूजर इसे अपने डाटा पैक का उपयोग किए बिना देख सकेंगे।
4. एनी टाइम SIM कियोस्क: BSNL ने 24/7 उपलब्ध ऑटोमेटेड SIM कियोस्क लॉन्च किए हैं, जिससे यूजर्स कभी भी SIM खरीद और उसे अपग्रेड या बदल सकते हैं। ये कियोस्क UPI/QR-आधारित पेमेंट को सपोर्ट करता है और मल्टीलैंग्वेज KYC के साथ आते हैं।
5. डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी: BSNL ने भारत की पहली Direct-to-Device (D2D) सेवा शुरू की है, जो उपग्रह और मोबाइल नेटवर्क को जोड़कर कनेक्टिविटी प्रदान करती है। यह सेवा रिमोट या आपदा-प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी होगी, जहां सामान्य नेटवर्क काम नहीं करते या उपलब्ध नहीं होते हैं।
6. डिजास्टर रिलीफ नेटवर्क: BSNL ने आपदा प्रतिक्रिया क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार की एजेंसियों के लिए एक स्केलेबल और सुरक्षित नेटवर्क की घोषणा की है। यह नेटवर्क आपात स्थिति के दौरान कार्यशील रहेगा और जरूरत पड़ने पर ड्रोन और गुब्बारा-आधारित सिस्टम के माध्यम से कवरेज को बढ़ाएगा।
7. माइनिंग ऑपरेशन्स के लिए निजी 5G: C-DAC के साथ साझेदारी में BSNL ने माइनिंग क्षेत्र के लिए खास 5G कनेक्टिविटी शुरू की है।
BSNL की ये सेवाएं भारतीय टेलीकॉम मार्केट में व्यापक बदलाव लाने और यूजर्स के लिए अधिक किफायती और भरोसेमंद विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। बता दें कि BSNL के 5G नेटवर्क की टेस्टिंग सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (C-DoT) के साथ मिलकर की जा रही है। C-DoT ने ही 4G के लिए नेटवर्क कोर उपलब्ध कराया है। इस कोर का इस्तेमाल 5G के लिए भी हो सकता है। मगर इसके लिए कुछ अपग्रेड करने की जरूरत होगी।
BSNL की ओर यूजर्स क्यों शिफ्ट हो रहे हैं?
जियो, एयरटेल और Vi जैसे प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि के बाद कई यूजर अधिक किफायती विकल्पों के लिए BSNL की ओर रुख कर रहे हैं। BSNL तेजी से अपने 4G नेटवर्क को बढ़ा रहा है ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके और यूजर्स की सुविधा बढ़ाई जा सके। आने वाली 5G सेवा से BSNL की लोकप्रियता में और वृद्धि होने की संभावना है।