iPhone 17 series के साथ ही इस सप्ताह ये मोबाइल फोन होंगे इंडिया में लॉन्च, देखें नाम और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

वो दिन आखिर पास आ ही गया है जिसका इंतजार पूरी टेक इंडस्ट्री को था। पूरे मोबाइल बाजार के लिए यह हफ्ता यादगार साबित होगा क्योंकि इस सप्ताह नए iPhone होने जा रहे हैं। एप्पल आईफोन 17 सीरीज में चार मॉडल लाने की खबर है जिनमें iPhone 17 Air भी शामिल हो सकता है। नए आईफोंस के साथ ही इस सप्ताह OPPO F31 series भी पेश होने जा रही है। वहीं भारत से बाहर भी कई नए स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेंगे। इस हफ्ते लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन की डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

iPhone 17

लॉन्च डेट – 9 सितंबर

नई एप्पल आईफोन 17 सीरीज़ इस महीने सितंबर में लॉन्च होगी। सीरीज के बेस मॉडल iPhone 17 में इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Super Retina XDR OLED ProMotion डिस्प्ले मिल सकती है। यह मोबाइल एडवांस Apple A19 चिपसेट पर लाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल में वर्टिकल शेप का डुअल रियर कैमरा मिलने की उम्मीद है और फ्रंट पर 24 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। चर्चा है कि इस बार नए आईफोन में लगी Dynamic Island का साइज भी पहले से छोटा कर दिया जाएगा। कंफर्म तो नहीं है लेकिन आईफोन 17 9 सितंबर को लॉन्च हो सकता है।

iPhone 17 Air

लॉन्च डेट – 9 सितंबर

साल का मोस्ट अवेटेड मोबाइल है आईफोन 17 एयर। पहली बार एप्पल ‘एयर’ मॉडल लेकर आ रही है और इसकी थिकनेस सिर्फ 5.5mm से 6mm तक बताई जा रही है। iPhone 17 Air में 6.6-इंच की OLED ProMotion डिस्प्ले मिल सकती है। इस मोबाइल को A19 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 48MP और फ्रंट पर 24MP कैमरा दिया जा सकता है। कंफर्म तो नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि इसमें मोबाइल सिम नहीं लगेगी, सिर्फ eSIM चलेगी। वहीं आईफोन 17 एयर में MagSafe और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max

लॉन्च डेट – 9 सितंबर

नई आईफोन सीरीज के प्रो मॉडल्स की बात करें तो इन्हें प्रीमियम Apple A19 Pro चिपसेट पर लाया जा सकता है। आईफोन 17 प्रो का स्क्रीन साइज 6.3-इंच और प्रो मैक्स का 6.9-इंच बताया जा रहा है। ये ProMotion 120Hz डिस्प्ले हो सकती है। वहीं फोटोग्राफी के ​इनमें डिफरेंट स्टाइल का आयताकार कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 8x ज़ूम और 48एमपी टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। ये 24MP Selfie कैमरा वाले iPhone हो सकते हैं। वहीं आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में vc कूलिंग सिस्टम और reverse wireless चार्जिंंग टेक्नोलॉजी भी मिलने की उम्मीद है। चर्चा है कि iPhone 17 Pro Max 5,000mAh बैटरी पर लॉन्च हो सकता है।

OPPO A6 Pro 5G

लॉन्च डेट – 9 सितंबर (चीन)

जिस दिन आईफोन 17 सीरीज अनाउंस होगी, उसी दिन ओपो भी चीन में नया ए6 प्रो स्मार्टफोन लेकर आएगी। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर लॉन्च होगा और इसमें 12GB RAM भी मिलेगी। इसे फ्लैट स्क्रीन पर लाया जाएगा जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इसे 7,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

OPPO A6i 5G

लॉन्च डेट – 12 सितंबर (चीन)

खबर है कि ओपो ए6 प्रो के बाद कंपनी इस सप्ताह 12 सितंबर को ए6आई 5जी फोन भी चाइना में पेश करेगी। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर लाया जा सकता है जिसके साथ 8GB RAM मिल सकती है। पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 5,860mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह 5जी फोन 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च होगा।

OPPO F31 5G

लॉन्च डेट – 12 सितंबर

ओपो एफ31 सीरीज़ इसी सप्ताह भारतीय बाजार में पेश की जा सकती है। हालांकि अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आई है लेकिन तारीख 12 हो सकती है। लीक के अनुसार बेस मॉडल OPPO F31 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP डुअल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी सेंसर मिल सकता है। यह ओपो का 5जी फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.57-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है और इसमें IP69 रेटिंग व 360° Armour Body दी जा सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए 7,000एमएएच बैटरी दिए जाने की चर्चा है।

OPPO F31 Pro और F31 Pro+

लॉन्च डेट – 12 सितंबर

पिछली बार कंपनी ने एफ29 और एफ29 प्रो को लॉन्च किया था। इस बार ‘प्रो+’ मॉडल भी आ रहा है। एफ31 प्रो और एफ31 प्रो+ दोनों ही 7,000mAh battery सपोर्ट करेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इनमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद रहेगी। सीरीज के सबसे बड़े मॉडल ओपो एफ31 प्रो प्लस को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। पुख्ता तो नहीं है लेकिन ओपो एफ31 प्रो को 28 से 30 हजार रुपये और ओपो एफ31 प्रो+ को 35 हजार रुपये तक की रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इन दोनों मॉडल्स में 50एमपी डुअल रियर कैमरा और 32एमपी सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here