फोन कंपैरिजन: 15 हजार की रेंज में कौन सा फोन है बेस्ट, Moto G67 Power वर्सेस Tecno Pova Curve

Join Us icon

15 हजार से 16 हजार तक की रेंज में कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इंडिया में इस सप्ताह Moto G67 Power लॉन्च हुआ है। यह बड़ी बैटरी वाला फोन है जिसमें 8जीबी रैम और 50एमपी कैमरा मिलता है। इस मोटोरोला फोन की टक्कर बाजार में पहले से ही मौजूद Tecno Pova Curve से हो रही है। यह टेक्नो फोन भी इसी बजट सेगमेंट का है जो कर्व्ड ​डिस्प्ले सपोर्ट करता है। मोटो जी67 पावर और टेक्नो पोवा कर्व में से कौन-सा मोबाइल आपके काम आ सकता है। इसकी जानकारी आप आगे लिखे कंपैरिजन में पढ़ सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सMoto G67 PowerTecno Pova Curve
स्क्रीन6.7″ FHD+ 120Hz LCD6.78” FHD+ 144Hz Curve AMOLED
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 2MediaTek Dimensity 7300 Ultimate
रैम8GB LPDDR4x RAM8GB LPDDR5 RAM
स्टोरेज128GB Storage128GB Storage
बैक कैमरा50MP LYT600 + 8MP Ultra-Wide64MP IMX682 + AI
फ्रंट कैमरा32MP Selfie13MP Selfie
बैटरी7,000mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग30W Charging45W Charging

डिस्प्ले

मोटो जी67 पावर 5जी फोन को 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले लॉन्च किया गया है। यह पंच-होल स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है और 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 391ppi सपोर्ट करता है। फोन स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर कोर्निंग Gorilla Glass 7i की लेयर चढ़ाई गई है। वहीं साथ ही यूजर्स को इसमें एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग और एक्वा टच भी मिलेगा।

टेक्नो पोवा कर्व में 6.78-इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। यूजर्स को इसपर 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 393 ppi के साथ 1300निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह टेक्नो का स्लिम कर्व्ड स्मार्टफोन है जिसकी मोटाई 7.45mm है। इसपर भी कंपनी ने एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए ग्लास लेयर लगाई है।

परफॉर्मेंस

Moto G67 Power एंड्रॉयड 15 पर लाया गया है जो Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 पर काम करता है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno GPU मौजूद है।

Tecno Pova Curve को एंड्रॉयड 15 आधारित HiOS 15 पर लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट दिया गया है, जो 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G615 GPU दिया गया है।

बेंचमार्क टेस्टMoto G67 PowerTecno Pova Curve
एनटूटू851360684142
सिंगल-कोर गीकबेंच10231010
मल्टी-कोर गीकबेंच29913152
पीसीमार्क परफॉर्मेंस37624910
जीएफएक्स बेंच मैनहैटन1466213499

मेमोरी

मोटोरोला का फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। इसमें रैम बूस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है जो 8जीबी फिजिकल रैम में 16जीबी वचुर्अल रैम को जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत देती है। वहीं टेक्नो का मोबाइल 8जीबी फिजिकल रैम में 8जीबी वचुर्अल रैम जोड़कर इसे 16GB RAM की पावर देता है। मोटो जी67 पावर में जहां LPDDR4x रैम का इस्तेमाल किया गया है वहीं टेक्नो पोवा कर्व में LPDDR5 रैम लगी है। रैम के हिसाब से देखा जाए तो टेक्नो फोन मल्टीटास्किंग को अधिक फास्ट कर सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Moto G67 Power 5G ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक फ्लिकर लेंस के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोटोरोला का फोन 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एफ/2.2 अपर्चर पर काम करता है।

Tecno Pova Curve में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। इसके बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX682 मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ सेकेंडरी एआई लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह टेक्नो स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए मोटो जी67 पावर 5जी फोन को 7000एमएएच Silicon Carbon battery पर लॉन्च किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 58 घंटे का बैकअप देने की क्षमता रखती है। वहीं फोन की बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसे 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। वहीं टेक्नो पोवा कर्व 5जी फोन 5500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल में कंपनी ने 45W फास्ट चार्जिंग दी है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड कैसी है यह चेक करने के लिए हमने इनमें कुछ टेस्ट रन किए, जिनका रिजल्ट आप नीचे लगी टेबल में देख सकते हैं।

बैटरी – चार्जिंग टेस्टMoto G67 PowerTecno Pova Curve
बैटरी कैपेसिटी7,000mAh5,500mAh
यूट्यूब बैटरी ड्रॉप3% (30 मिनट)3% (30 मिनट)
फास्ट चार्जिंग30W45W
चार्जिंग टाइम78 मिनट (20%-100%)55 मिनट (20%-100%)

अन्य फीचर्स

मोटो जी67 पावर MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड बॉडी वाला फोन है जो इसकी बॉडी को मजबूत बनाता है। इसे IP64 रेटिंग के साथ लाया जा रहा है। यह पानी की बौछारों से तो मोबाइल को बचा लेगा लेकिन बहुत ज्यादा असरदार नहीं कहा जाएगा। ग्राहकों को फोन में Google Gemini का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth 5.1 और 5GHz Wi-Fi भी मौजूद है।

टेक्नो पोवा कर्व में कंपनी ने इंटेलिजेंट सिग्नल हब सिस्टम दिया गया है जो कमजोर नेटवर्क एरिया में भी बेहतर सिग्नल रिसेप्शन सुनिश्चित करता है। इसमें VoWiFi Dual Pass और No Network Communication सपोर्ट भी मिलता है। फोन में IP64 रेटिंग, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल सेंसर जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

Moto G67 Power इंडिया में सिंगल वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जिसमें 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है। इस मोबाइल की कीमत 15,999 रुपये है। यह मोटोरोला 5जी फोन Pantone क्यूरेटेड Cilantro, Curacao Blue और Parachute कलर्स में उपलब्ध होगा।

Tecno Pova Curve भारतीय बाजार में 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर लाया गया है। इसके 6जीबी+128जीबी वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 15,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी का लॉन्च प्राइस 16,999 रुपये था। इस वक्त फ्लिपकार्ट पर यह फोन 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है जिसे Magic Silver, Neon Cyan और Geek Black कलर में खरीदा जा सकता है।

किसे खरीदें

सबसे पहले परफॉर्मेंस के लिहाज से ही देखें तो मोटो जी67 पावर 5जी फोन टेक्नो पोवा कर्व से बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता रखता है। मोटो फोन में दिया गया चिपसेट टेक्नो मोबाइल से अधिक फास्ट प्रोसेसर कर सकता है और बेहतर गेमिंग रिजल्ट देने के काबिल है। मोटोरोला फोन का 8जीबी रैम वेरिएंट टेक्नो स्मार्टफोन से 1,000 रुपये सस्ता भी है जो इसे ज्यादा किफायती बनाता है।

अगर आप बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो एक बार चार्ज करने के बाद पूरा दिन आराम से निकाल दे, जो Moto G67 Power आपको काम आ सकता है। इस मोबाइल में बड़ी बैटरी के साथ ही कैमरा भी शानदार मिलता है। फोन के बैक पर लगा सोनी का कैमरा और फ्रंट पर दिया गया 32एमपी सेल्फी सेंसर मोबाइल फोटोग्राफी में यूजर्स की मदद करेगा और बढिया रिजल्ट देगा।

वहीं यदि आप कोई ऐसा मोबाइल लेना चाहते हैं जो देखने में अटरेक्टिव लगे और फोन स्क्रीन भी शानदार हो। तो यहां Tecno Pova Curve स्मार्टफोन मोटो जी67 पावर को पीछे छोड़ देता है। फोन में दी गई कर्व्ड स्क्रीन और स्लीम बॉडी इसे खूबसूरत लुक देती है। कुल मिलाकर यहां यूजर की जरूरत पर निर्भर करता है कि आप दोनों में से कौन-सा मोबाइल खरीदना चाहेंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here