
शाओमी को लेकर कल ही खबर आई थी कि कंपनी भारत में अपनी रेडमी नोट सीरीज़ का विस्तार करने वाली है और इस सीरीज़ के दो नए फोन रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो साल की पहली ही तिमाही में ही लॉन्च कर दिए जाएंगे। लॉन्च से जुड़ी इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि शाओमी इंडिया रेडमी नोट मॉॅडल्स के साथ ही रेडमी गो फोन भी लॉन्च कर सकती है। वहीं आज रेडमी गो फोन सर्टिफिकेशन्स साइट पर भी स्पॉट किया गया है।
मोटो जी7 और मोटो जी7 पावर इसी तिमाही होंगे भारत में लॉन्च, दमदार बैटरी और बड़ी डिसप्ले से होंगे लैस
शाओमी रेडमी गो को थाईलैंड की सर्टिफिकेशन एजेंसी एनबीटीसी पर सर्टिफाइड किया गया है। इस वेबसाइट पर रेडमी गो को एम1903सी3जीजी मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि शाओमी के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं मिली है लेकिन यह बात और भी पुख्ता हो गई है कि रेडमी गो जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाला है। आपको बता दें कि रेडमी गो शाओमी कंपनी का पहला एंडरॉयड गो फोन होगा।

एंडरॉयड गो होने के चलते रेडमी गो में गूगल लाइट ऐप्स मौजूद रहेगी। ये ऐप्स कम रैम मैमोरी पर भी स्मूथली रन करती है तथा फोन की बैटरी व फोन के इंटरनेट डाटा कनेक्शन की बेहद ही कम खपत करती है। एंडरॉयड गो एंडरॉयड ओएस का लाइट वर्ज़न होता है जो 1जीबी या इससे कम की रैम मैमोरी पर काम करता है। पहले आए लीक्स के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 9 पाई के एंडरॉयड गो एडिशन पर पेश किया जाएगा जो 1जीबी रैम सपोर्ट करेगा।

रेडमी गो को 5.9-इंच की एचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में सिंगल रियर व सिंगल सेल्फी कैमरा मौजूद रहेगा। माना जा रहा है कि रेडमी गो शाओमी के ही यूजर इंटरफेस मीयूआई पर पेश होगा तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में मीडियाटेक या क्वालकॉम का एंट्री लेवल का चिपसेट देखने को मिल सकता है। डुअल सिम के साथ ही शाओमी रेडमी गो में ब्लूटूथ, 4जी एलटीई व वाईफाई जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
8जीबी रैम वाला ओपो एफ11 प्रो लॉन्च के लिए तैयार, डिजाईन और कैमरा में छोड़ सकता है सबको पीछे
शाओमी कब तक रेडमी गो से पर्दा उठाएगी और भारत में कब लॉन्च करेगी इस बारें में अभी कुछ भी पुख्ता कहना मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रेडमी गो की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 100 डॉलर से भी कम होगी। यानि यह फोन भारतीय करंसी अनुसार 6,000 रुपये तक की कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि यह फोन रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो के साथ ही आने वाले दो महीनों के भीतर ही भारत में लॉन्च हो जाएगा। बहरहाल अभी शाओमी की ओर से रेडमी गो से जुड़ी आधिकारिक घोषणा किए जाने का इंतजार किया जा रहा है।


















