
PUBG यानि PlayerUnknown’s Battlegrounds! यह सिर्फ एक गेम ही नहीं बल्कि जुनून बन चुका है। पबजी खेलने वालों की कोई तय उम्र नहीं, बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों को इस ऑनलाइन गेम ने अपना फैन बना रखा है। जब पबजी ने इंडिया में कदम रखा था तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह गेम इस कदर लोगों के सिर चढ़ेगा। सिर्फ भारत ही नहीं विश्व के अन्य देशों में भी पबजी का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है। भारत में जहां बार बार पबजी को बैक करने की बातें सामने आ रही हैं तो वहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से काम दो कदम आगे बढ़ चुका है और वहां पबजी पर बैन की घोषणा कर दी गई है।
नेपाल टेलीकम्यूनिकेशन्स अथॉरिटी (NTA) ने अपने देश में पबजी को बैन करने का आदेश दे दिया है। एनटीए के डिप्टी डायरेक्टर संदीप अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा है कि PUBG में मौजूद हिंसक कंटेंट की वजह से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। डिप्टी डायरेक्टर ने Himalayan nation’s federal investigation authority के आग्रह के बाद कल यानि गुरुवार को नेपाल के सभी मोबाईल आपरेटर्स तथा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स को आदेश दे दिया है कि वह अपने नेटवर्क पर PUBG गेम की स्ट्रीमिंग को ब्लॉक कर दें। यानि फोन में पबजी होने के बावजूद नेपाल के लोग किसी भी वाईफाई या डाटा प्लान में पबजी को नहीं चला पाएंगे।

हालांकि आज खबर लिखते वक्त जब हमने नेपाल में रहने वाले कुछ दोस्तों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके फोन में PUBG गेम अभी भी चल रहा है। उनके पास अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के नंबर है और उन सभी पर वह PUBG खेल पा रहे हैं। वहीं पबजी पर बैन की बात पर अपनी राय देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी गेम पर बैन लगाना कोई स्थाई समाधान नहीं है। गेम पर बैन लगाने से बेहतर है कि सरकार PUBG खेलने के कुछ दिशा निर्देश जारी कर दे और सभी युवा इसका पालन करें।
गुजरात राज्य में भी है बैन
आपको बता दें कि PUBG को लेकर भारत के कई शहरों में भी इस गेम पर बैन लगाने की मांग की जा रही है। गुजराज राज्य की सरकार ने गत 30 मार्च को इस गेम पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद PUBG खेलने के आरोप में इस राज्य से 10 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। युवाओं की गिरफ्तारी का यह मामला काफी तूल भी पकड़ चुका है। इस गिरफ्तारी के बाद PUBG गेम को भारत में चलाने वाली कंपनी टैंसेंट इंडिया ने अपने प्लेयर्स के सपोर्ट में आकर इस गेम से बैन हटाने की मांग भी की है।

कई तरह के हादसे आ चुके हैं सामने
PUBG से जुड़े कई तरह से गंभीर मामले भारत के अलग अलग ईलाकों से सामने आ चुके है। इसी महीने की शुरूआत में हैदराबाद में रहने वाले एक 16 साल के युवा संभाशिव ने भी आत्महत्या कर ली है। संभाशिव दसवीं कक्षा का छात्र था परीक्षा के समय पढ़ाई करने की बजाय पबजी खेल रहा था। गेम खेलने की वजह से उसकी मां ने उसे टोका तो नाराज होकर संभाशिव ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सैमसंग को पछाड़ने यह कंपनी ला रही नए तरीके का मुड़ने वाला फोन, वीडियो में देखें शानदार लुक
इसी तरह मुंबई में रहने वाले एक 18 साल के युवक ने अपने परिवार से PUBG खेलने के लिए एक हाई एंड स्मार्टफोन की मांग की थी लेकिन, परिवार वालों ने फोन दिलाने से मान कर दिया। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। वही पिछले महीने गाजियाबाद में रहने वाला दसवीं का एक छात्र इस खेल के चक्कर में अपना घर छोड़ कर चला गया। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामल राजधानी दिल्ली से भी सामने आया थ जहां वसंतपुर क्षेत्र में PUBG खेलने से मना करने पर एक लड़के ने अपने मां-बाप की हत्या कर दी थी।


















