
ऑनलाइन मोबाइल गेम PUBG की बढ़ती लोकप्रियता के बीच इस गेम का युवाओं पर गलत असर भी पड़ रहा है। इसी को देखते कई देश इस मोबाइल गेम पर रोक लग चुकी है। इस गेम के कारण अब तक कई हादसे हो चुके हैं। वहीं, अब एक ताजा मामला हरियाणा के जींद की शिवपुरी कॉलोनी से सामने आया है।
शिवपुरी कॉलोनी में एक 17 साल के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या की वजह पबजी गेम बताया जा रहा है। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार लड़के की मां ने जब उसे पबजी गेम खेलने से मना किया तो उसने आत्महत्या कर ली। इसे भी पढ़ें: PUBG को बताया हराम, फ़तवा हुआ जारी !
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक युवक के परिवार वालों का कहना लड़का पिछले एक साल से मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। पुलिस के मुताबिक एक महीने पहले ही परिवारवालों को पता चला कि वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलता है। इसे भी पढ़ें: PUBG न खेलने देने पर बड़े भाई को कैंची गोदकर मार डाला!
वहीं, परिवार वालों का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को कई बार पबजी गेम खेलने से मना किया। लेकिन वह माना नहीं। 6 जुलाई यानी शनिवार के दिन परिवारवालों को लगा कि वो सो गया है। लेकिन जब थोड़े देर बाद उसकी मां किसी काम से गई तो उन्होंने अपने बेटे को फंदे पर लटका देखा। जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि हाल ही में एक चौंकाने वाली खबरे सामने आई थी। महाराष्ट्र से सामने आया था कि गेम खेलने से मना करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची गोदकर जान से मार डाला। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 19 वर्षीय मोहम्मद शेख नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवाड़ी ईलाके में रहता था। मोहम्मद के छोटे भाई को भी PUBG खेलने का शौक है जिसकी उम्र 15 साल है। मोहम्मद का भाई उसके मोबाइल में PUBG खेलता था। एक दिन मोहम्मद ने अपने भाई को PUBG ज्यादा खेलने पर डांटा और उसे अपने मोबाइल में गेम खेलने से मना कर दिया।


















