
रिलायंस Jio ने हाल में ही घोषणा की थी कि दूसरे ऑपरेटर्स उससे आईयूसी चार्ज वसूल रहे हैं जिस कारण से उसे अपनी फ्री कॉलिंग बंद करनी पड़ रही है और यदि Jio यूजर्स दूसरे नेटवर्क पर कॉल कर रहे हैं तो उन्हें 6 पैसे प्रति मिनट के दर से चुकाने होंगे। हालांकि बाद में कंपनी ने कहा कि वह अलग से कुछ प्लान लॉन्च करेगी जिनके लिए दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग फ्री होगी और कंपनी ने ऑल इन वन नाम से 8 प्लान पेश किए हैं। इनमें से 4 प्लान उन जियो यूजर्स के लिए हैं जो अपना रिलायंस Jio 4G सिम किसी भी स्मार्टफोन पर चला रहे हैं जबकि चार प्लान Jio Phone यूजर्स के लिए हैं। तो चलिए जानते हैं इन प्लांस के बारे में विस्तार से।
Jio Phone ऑल इन वन प्लान प्लान

Jio Phone 75 रुपये का प्लान: पहले जहां Jio Phone यूजर्स के लिए शुरुआती प्लान 49 रुपये का था। वहीं ऑल इन वन प्लान की शुरुआत की कीमत 75 रुपये है। हालांकि आपको यह थोड़ा ज्यादा लग रहा होगा लेकिन आपको बता दूं कि इस प्लान के तहत आपको 3जीबी 4जी डाटा मिलता है। जबकि पहले 1 जीबी डाटा ही था। वहीं जियो टू जियो कॉलिंग पूरी तरह से फ्री है और यदि दूसरे नेटवर्क पर आप कॉल करते हैं तो 500 मिनट की कॉलिंग दी जाएगी। इसके अलावा जियो ऐप सर्विस तो मुफ्त है ही। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। इसे भी पढ़ें: Redmi Note 8 Pro vs Realme XT, कौन-सा फोन बनेगा आपकी पहली पसंद?
Jio Phone 125 रुपये का प्लान: Jio Phone यूजर्स के लिए ऑल इन वन के तहत यह दूसरा प्लान है और इसमें आपको 14जीबी डाटा मिलेगा। अर्थात हर रोज आप आधा जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है और दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट की कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही जियो ऐप सर्विस मुफ्त में मिलेगी। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है।
Jio Phone 155 रुपये का प्लान: यह प्लान भी 28 दिनों के लिए ही वैध है और इसमें भी 500 मिनट दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग मिलती है। जबकि जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है। इसमें दूसरों से अलग यह है कि आप हर रोज 1 जीबी डाआ का उपयोग कर सकते हैं। 28 दिनों में आपको 28 जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: 6,199 रुपये वाला Redmi 7A या 6,999 रुपये वाला Redmi 8A, जानें कौन-सा Xiaomi फोन है फायदे का सौदा
Jio Phone 185 रुपये का प्लान: यदि जियो फोन में आप ढेर सारा डाटा चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए है। इसमें आपको हर रोज 2जीबी डाटा दिया जाता है। यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है और इसमें 56जीबी डाटा मिलता है। जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है और दूसरे नेटवर्क के लिए 500 मिनट की कॉलिंग दी जाती है। इसके अलावा जियो ऐप सर्विस फ्री है।
jio ऑल इन वन प्लान 4जी स्मार्टफोन के लिए

Jio 222 रुपये का प्लान: यदि आप जियो द्वारा निर्धारित आईयूसी चार्ज नहीं चुकाना चाहते तो कंपनी ने आपके लिए यह आॅल इन वन प्लान पेश किया है। इसमें शुरुआती प्लान 222 रुपये का है। इसके तहत आपको 2 जीबी डाटा हर रोज मिलेगा और इसकी वैधता 28 दिनों की है। अर्थात आप 56 जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। जियो टू जियो कॉलिंग अनलिमिटेड फ्री है और दूसरे नेटवर्क के लिए आपको 1,000 मिनट दिया जाएगा।
Jio 333 रुपये का प्लान: दूसरा प्लान 56 दिनों के लिए है। इसमें भी आपको 2 जीबी डाटा रोज मिलेगा। 56 दिनों में 112जीबी 4जी डाटा का उपयोग आप कर सकते हैं। इसके साथ ही दूसरे नेटवर्क पर आपको 1,000 मिनट की कॉलिंग फ्री मिलेगी। जैसा कि मालूम है जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री होगी ही।
Jio 444 रुपये का प्लान: कंपनी ने 4जी स्मार्टफोन के लिए आॅल इन वन के तहत चौथा प्लान 444 रुपये का पेश किया है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों अर्थात लगभग तीन महीने की है और इसमें भी आपको 2 जीबी डाटा हर दिन दिया जाएगा। आप 84 दिनों में 168 जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। रही बात कॉलिंग की तो इसमें भी दूसरे नेटवर्क पर 1,000 मिनट फ्री कॉलिंग मिलेगी और जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री है।
Jio 555 रुपये का प्लान: यदि आप ज्यादा डाटा के साथ दूसरे नेटवर्क पर ज्यादा कॉलिंग चाहते हैं तो फिर आपके लिए 555 रुपये का प्लान है। इसमें आपको हर रोज 2जीबी डाटा के साथ 3,000 मिनट की कॉलिंग मिलती है। यह प्लान 84 दिनों के लिए वैध है।
अतिरिक्त कॉलिंग के लिए क्या है प्लान
यदि दूसरे नेटवर्क पर आपकी कॉलिंग ज्यादा है तो अतिरिक्त कॉलिंग के लिए भी प्लान दिया गया है। इसके लिए कंपनी ने 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के टॉप अप वाउचर दिया है। 10 रुपये वाले प्लान में दूसरे नंबर पर 124 मिनट कॉलिंग दी गई है। वहीं 20 रुपये के प्लान में 249 मिनट, 50 रुपये वाले प्लान में 656 मिनट और 100 रुपये वाले प्लान में 1,362 मिनट कॉलिंग उपलब्ध है।


















