
मार्च में Realme 6 और 6 Pro मॉडल को भारत में पेश किया गया था और अपने प्राइस रेंज में ये फोन काफी अच्छे माने जाते हैं। हालांकि जीएसटी रेट बढ़ जाने के बाद ये दोनों थोड़े महंगे हो गए हैं लेकिन अब भी काफी पावरफुल हैं। शानदार डिजाइन, बड़ी स्क्रीन, पावरफुल प्रोसेसर और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिसप्ले इन फोंस को अपने सेग्मेंट में सबसे आगे खड़ा करते हैं। परंतु कहते हैं न कि कभी कुछ संपूर्ण नहीं होता। हर किसी में कुछ न कमी रह ही जाती है और ऐसी ही कुछ खास कमियां हैं रियमली 6 में। यदि आप इस फोन को लेने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले इन्हें जरूर जान लें।
एलसीडी आईपीएस डिसप्ले

Realme 6 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट वाला डिसप्ले दिया गया है। इस रेंज में 90 हर्ट्ज डिसप्ले बहुत बड़ी बात कही जा सकती है लेकिन वहीं दूसरी ओर सुपर एमोलेड न होना थोड़ी कमी कही जा सकती है। वहीं फोन में गोरिल्ला ग्लास कोटिंग 3 है जो थोड़ा पुराना हो गया है। यदि नया वर्जन 6 या फिर गोरिल्ला ग्लास 5 भी होता ज्यादा बेहतर कहा जाता। इसे भी पढ़ें: शाओमी रेडमी नोट 8 या रियलमी नारजो 10, जानें कौन फोन है बेस्ट
स्लो मोशन वीडियो

Realme 6 का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। प्राइस के लिहाज से काफी अच्छा फीचर है। वहीं डे लाइट कंडिशन में फोन की पिक्चर क्वालिटी भी काफी अच्छी है। अच्छे पिक्चर क्वालिटी के साथ वीडियो में भी यह निराश नहीं करेगा। परंतु स्लो मोशन वीडियो की तरफ जाते हैं तो थोड़ी कमी जरूर मिलेगी। उसका अहसास बहुत अच्छा नहीं रहा। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A71 और Vivo V19 में देखें कौन है बेहतर, इनमें से कौन-सा ब्रांड आप करेंगे पसंद?
पबजी एचडीआर + अल्ट्रा मोड

रियमली 6 को मीडियाटेक हेलिया जी90टी चिपसेट पर पेश किया गया है और इस चिपसेट को खास कर गेमिंग के लिहाज से बनाया गया है। रियलमी 6 में भी आपको गेमिंग का एहसास अच्छा मिलेगा। इस फोन को 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम वेरियंट के साथ पेश किया गया है। परंतु 4जीबी रैम मॉडल वाले के साथ थोड़ी कमी है। इस मॉडल में पबजी के साथ एचडीआर + अल्ट्रा मोड सपोर्ट नहीं है। ये मोड सिर्फ उंचे रैम वेरियंट के साथ ही दिया गया है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31 की 5 कमियां, जिन्हें जानना है जरूरी
औसत सेल्फी

रियलमी 6 में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। फ्रंट में सेल्फी के साथ आपको पोट्रेट और पैनोरामा जैसे आॅप्शन तो हैं लेकिन नाइट मोड नहीं है और रात में सेल्फी क्वालिटी भी आपको औसत मिलेगी। जिस तरह का सेल्फी हम पहले रियलमी फोंस में देख चुके हैं वैसा नहीं है।
नोटिफिकेशन
वैसे तो नए रियलमी यूआई का अहसास आपको काफी अच्छा लगेगा लेकिन इसमें भी बेकार के नोटिफिकेशन आपको तंग करते हैं। या तो आप फोन को सेटअप करते ही ऐप पर नजर मार लें और कुछ को छोड़ कर सारे नोटिफिकेशन बंद कर दें अथवा रोज सुबह आपको नोटिफिकेशन क्लिन करने होंगे।


















