Samsung Galaxy A71 और Vivo V19 में देखें कौन है बेहतर, इनमें से कौन-सा ब्रांड आप करेंगे पसंद ?

Join Us icon

Vivo ने कल भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Vivo V19 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन मिडबजट में उतारा गया है जिसकी शुरूआती कीमत 27,990 है। यह फोन डुअल पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ ही शानदार डिजाईन पर बना हुआ है। वीवो वी19 की सेल तो 15 मई से शुरू होने वाली है लेकिन देश के स्मार्टफोन यूजर्स वीवो वी19 की तुलना Samsung Galaxy A71 से कर रहे हैं। यूूजर्स का सवाला है कि वीवो वी19 और सैमसंग गैलेक्सी ए71 में से कौन सा फोन अधिक बेहतर है और किस फोन को खरीदने में फायदा है। समान प्राइस सेग्मेंट में लॉन्च हुए सैमसंग और वीवो ने इन स्मार्टफोंस की लुक व डिजाईन, डिसप्ले, कैमरा, बैटरी व प्रोसेसर जैसी सभी स्पेसिफिकेशन्स का कंपेरिज़न करते हुए हमने जानने की कोशिश की है कि Samsung Galaxy A71 और Vivo V19 में से कौन-सा फोन आगे निकलता है और कौन-सा पीछे छूटता है।

लुक व डिजाईन

दोनों स्मार्टफोेंस के डिजाईन की बात करें तो Vivo V19 को जहां कंपनी ने डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया था वहीं Samsung Galaxy A71 स्मार्टफोन ने सिंगल पंच-होल के साथ एंट्री ली है। वीवो वी19 में यह पंच-होल जहां डिसप्ले के उपरी दाईं ओर स्थित है वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए71 में पैनल पर उपरी ओर ठीक बीच में यह होल दिया गया है। दोनों फोन ही ग्लॉसी व शाइनी डिजाईन पर बने हैं और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है।

Vivo V19 और Samsung Galaxy A71 का रियर कैमरा डिजाईन लगभग एक जैसा ही है। दोनों फोन में उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप स्क्वायर शेप में है जिसमें L-शेप में कैमरा सेंसर लगे हुए हैं। फोन साईड पैनल्स पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है तथा लोवल पैनल यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है। Vivo V19 को Sleek Silver और Gleam Black कलर में लॉन्च किया गया है तथा Samsung Galaxy A71 को Prism crush black, crush blue तथा crush silver कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।

डिसप्ले

Vivo V19 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.44 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन के उपरी दाएं कोने पर दो सेल्फी कैमरा फिट है। वीवो ने इसे डुअल आईव्यू डिसप्ले का नाम दिया है। वीवो ने फोन की स्क्रीन को E3 पैनल से कोटेड रखा है जो आंखों पर ज्यादा प्रभाव पड़ने से रोकता है। यह फोन एचडीआर 10 के साथ ही 1200निट्स ब्राइटनेस फीचर भी सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A71 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ सुपरएमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जिसे सैमसंग ने इनफिनिटी-ओ डिसप्ले का नाम दिया है। यह फोन ऐज-टू-ऐज स्क्रीन सपोर्ट करता है जो जिसकी सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है।

फोटोग्राफी

Vivo V19 में कुल 6 कैमरे दिए गए हैं जिनमें चार बैक पैनल और दो फ्रंट पैनल पर मौजूद है। फोन के रियर पैनल की बात करें तो यहां फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। इसी तरह फोन वीवो वी19 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.08 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.28 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A71 की बात करें तो यह फोन भी क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्ल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए71 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे की पावर जहां सैमसंग में ज्यादा है वहीं सेल्फी के मामले में वीवो वी19 आगे निकलता है।

प्रोसेसिंग

Vivo V19 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जिसके साथ यह फोन फनटच ओएस 10 पर काम करता है। यह फोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है जिसके साथ प्रोसेसिंग के लिए वीवो वी19 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दिया गया है। कंपनी की ओर से Vivo V19 को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज के दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A71 की बात करें तो यह फोन भी एंडरॉयड 10 पर पेश किया हुआ है जो सैमसंग के ही  वनयूआई 2.0 पर काम करता है। इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 8एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ परफॉर्म करता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। सैमसंग गैलेक्सी ए71 8 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध है। 

बैटरी

Vivo V19 को कपंनी की ओर से 4,500एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ वीवो फ्लैशचार्ज 2.0 तकनीक सपोर्ट करता है। वीवो का दावा है कि यह फोन 40 मिनट में 0 से 70 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। वहीं Samsung Galaxy A71 की बात करें तो यह फोन भी 4,500एमएएच की पावरफुल बैटरी सपोर्ट करता है। गैलेक्सी ए71 को 25वॉट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक के जरिये चार्ज किया जा सकता है। ये दोनों ही फोन यूएसबी टाईप-सी पोर्ट सपोर्ट करते हैं।

कौन आगे कौन पीछे

Vivo V19 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 27,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 31,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह फोन आने वाली 15 मई से देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं  Samsung Galaxy A71 का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरज वेरिएंट बाजार में 29,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।  यहां सैमसंग गैलेक्सी ए71 की कीमत 2,000 हजार रुपये अधिक है, लेकिन यह फोन वीवो वी19 की तुलना में बड़ी डिसप्ले, ताकतवर रियर कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर भी प्रदान करता है। वहीं डिजाईन और डुअल सेल्फी कैमरे में वीवो वी19 को अधिक पंसद किया जा रहा है।

फुल डिटेल यहां देखें

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here