Samsung Galaxy M31 की 5 कमियां, जिन्हें जानना है जरूरी

Join Us icon

Samsung Galaxy M31 बजट सेग्मेंट में एक अच्छा फोन है इसकी काफी मांग भी देखी जा रही है। ब्रांड सैमसंग का नाम और 64 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा इसे दूसरों से आगे खड़ा करता है। परंतु फोन में कुछ ऐसी कमियां हैं जो यूजर्स को थोड़ा परेशान कर सकती हैं। यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एम31 को लेने का प्लान बना रहे हैं तो इन ​कमियों को पर एक नजर जरूर डाल लें जिससे कि बेहतर फोन के चुनाव में आपको मदद मिल सके।

1 डिजाइन
5-problems-of-samsung-galaxy-m31
Samsung Galaxy M31 की सबसे बड़ी ताकत इसकी सुपर एमोलेड डिसप्ले है। फोन में 6.4 इंच की स्क्रीन दी गई है और डिजाइन भी काफी कॉम्पैक्ट है। फोन फ्रंट से देखने में काफी सुंदर है। परंतु जैसे ही आप बैप पैनल की ओर रुख करते हैं अहसास बदल जाता है। ​प्लास्टिक की बॉडी है जो काफी शाइनी है। परंतु सबसे बड़ी कमी यह है कि इस पर उंग्लियों के निशान काफी तेज़ी से पड़ जाते हैं और उसके बाद यह फोन काफी गंदा दिखाई देता है। इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये के बजट में 5 बेस्ट फोन, जो हैं PUBG के उस्ताद

2 फेस अनलॉक
5-problems-of-samsung-galaxy-m31
फोन को लॉक करने के लिए आज पिन पासवर्ड के बाद लोग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी काफी उपयोग करते हैं। परंतु यदि आप सैमसंग गैलेक्सी एम31 में फेस अनलॉक का उपयोग करेंगे तो अपना समय थोड़ा खराब करेंगे। यह काफी धीमा है और हल्का सा भी फेस का पोजिशन बदलता है तो फिर नहीं खुलता है। हां! फिंगरप्रिंट स्कैनर अच्छा काम करता है। इसे भी पढ़ें: Poco X2 की 7 बड़ी कमियां, जो कर सकती है आपको परेशान

3 साउंड क्वालिटी
5-problems-of-samsung-galaxy-m31
वैसे तो सैमसंग गैलेक्सी एम31 में डॉ​ल्बी साउंड इंटीग्रेशन है लेकिन साउंड काफी धीमी है और ​बेस भी काफी औसत है। जिस तरह की साउंड क्वालिटी हम दूसरे सैमसंग फोन में देख चुके हैं वैसा नहीं है। इसे भी पढ़ें: शाओमी रेडमी नोट 8 या रियलमी नारजो 10, जानें कौन फोन है बेस्ट

4 पुराना प्रोसेसर
5-problems-of-samsung-galaxy-m31
यह फोन सैमसंग के ही एक्सनोस 9611 प्रोसेसर पर काम करता है। यह चिपसेट एक साल पुराना है और उसका असर फोन के परफॉर्मेंस पर आपको दिखाई देगा। फोन में थोड़े बहुत लैग हैं लेकिन यदि आप लंबे समय तक गेम खेलते हैं तो फिर ज्यादा परेशान करेगा।

5 चार्जिंग
शानदार डिसप्ले, 64 एमपी कैमरा और 6,000 एमएएच की बैटरी की वजह से Samsung Galaxy M31 काफी सुर्खियां बटोर चुक है। परंतु बड़ी बैटरी के साथ कमी यह है कि कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जिंग नहीं दी है और फुल चार्ज होने में काफी समय लगता है। एक बार चार्ज हो जाने आराम से डेढ़ से दो दिन निकाल देता है। परंतु चार्ज होने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here