शाओमी रेडमी नोट 8 या रियलमी नारजो 10, जानें कौन फोन है बेस्ट

Join Us icon

मार्च में ही Realme के नए फोन Narzo के लॉन्च की तैयारी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसे रोक दिया गया था लेकिन लगभग 2 माह के लंबे इंतजार के बाद कंपनी ने इसे लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में Narzo 10 और 10A को उतारा गया है। स्पेसिफिकेशन के मामले में ये फोन काफी अच्छे माने जा रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि इसको चुनौती देने वाला कोई नहीं है। Xiaomi Redmi Note 8 मॉडल पहले से उपलब्ध है जो दमदार स्पेसिफिकेशन के बदौलत इसे कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। आपके पास भी यही सवाल होगा कि कौन सा फोन बेस्ट है तो चलिए एक छोटा सा कम्पैरिजन कर लेते हैं ताकी आप भी खुद से फैसला कर सकें कि कौन सा फोन बेस्ट है।

डिजाइन
Xiaomi Redmi Note 8 की बॉडी ग्लास की बनी है और कंपनी ने फ्रंट और बैक दोनों में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया है। वहीं साइड में अपको मैटल देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Apple iPhone SE 2020 या OnePlus 8, जानें कौन सा फोन है बेस्ट

रही बात Realme Narzo 10 की तो लुक को देखकर आप कह सकते हैं कि बिल्कुल नया अंदाज है। नई तरह की ​ग्रेडियंट कलर का उपयोग किया गया है जो कि फोन में नयापन लाता है। हां एक मामले में पीछे कहा जा सकता है कि नारजो में ग्लास नहीं लगता। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है।

डिसप्ले
शाओमी रेडमी नेट 8 की स्क्रीन थोड़ी छोटी है कंपनी ने 6.3-इंच की स्क्रीन दी गई है। हालांकि छोटी स्क्रीन के साथ एक बात अच्छी कही जा सकती है कि इसका स्क्रीन रेजल्यूशन फुलएचडी+ है। कंपनी ने आईपीस एलसीडी डिसप्ले दिया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड हैं। फोन का आसपेक्ट रेशियो में 19.5:9 है।
Realme Narzo 10 10A launch in india know full specs chipset camera big battery price sale offer
वहीं नारजो 10 में आपको बड़ी स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने 6.5 इंच की स्क्रीन का उपयोग किया है और यह एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले के साथ आता है। कंपनी ने वॉटर ड्रॉप नॉच का उपयोग किया है और इसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गई है। इसे भी पढ़ें: OnePlus 8 Pro और Realme X50 Pro के बीच है बेस्ट फोन की लड़ाई, कौन-सा फोन बनेगा विजेता

ऐसे में आप देख सकते हैं कि यदि नारजो में स्क्रीन बड़ी है तो है लेकिन रेजल्यूशन बेहतर रेडमी नोट 8 में दिया गया है।

प्रोसेसर और रैम
शाओमी रेडमी नोट 8 को कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ पेश किया है। फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। प्राइस के लिहाज से इसे बहुत ही शानदार प्रोसेसर कहा जाएगा। वहीं कंपनी ने इसे 4 GB रैम की ताकत और 64 GB की स्टोरेज क्षमता के साथ पेश किया है।
Xiaomi Redmi Note 8 Pro price cut in india 6gb ram sale specifications
Realme Narzo 10 को मीडियाटेक के सबसे नए प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। यह फोन हेलियो जी80 प्रोसेसर पर काम करता है और गेमिंग का स्पेसलिस्ट माना जाता है। रही बात रैम की तो इसमें 4 GB की ही रैम है लेकिन 128 GB की स्टोरेज है।

यहां आप कह सकते हैं कि रियलमी थोड़ा आगे नजर आता है। हालांकि कई लोग क्वॉलकॉम प्रोसेसर को बेस्ट मानते हैं लेकिन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर थोड़ा पुराना हो गया है। वहीं हेलियो जी80 नया है। स्टोरेज के मामले में भी रियरमी भारी पड़ता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम
दोनों फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग​ सिस्टम 10 पर काम करते हैं लेकिन दोनों का यूआई एक दूसरे को अलग करता है। रेडमी नोट 8 जहां मीयूआई 11 पर काम करता है वहीं नारजो 10 रियलमी यूआई 1.0 पर आधारित है।

कैमरा
यहां पर दोनों फोन में अच्छी टक्कर है। Xiaomi Redmi Note 8 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा सेंसर 8 एमपी का दिया गया है। यह सेंसर वाइड एंगल सपोर्ट करता है। वहीं तीसरा और चौथा सेंसर 2+2 एमपी के हैं और वे मैक्रो और डेफ्थ सेंसर हैं। सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme Narzo 10 10A launch in india know full specs chipset camera big battery price sale offer
नारजो 10 जरा भी पीछे नहीं है। इस फोन में भी क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर है जो अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का ही है लेकिन कंपनी ने मोनो लेंस का उपयोग किया है। सेल्फी के लिए 16 एमपी का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
यहां आप किसी को आगे या पीछे नहीं कह सकते लेकिन सेल्फी की वजह से रियमी थोड़ा आगे दिखता है।

बैटरी
शाओमी रेडमी नोट 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है और यह 18 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

जबकि रियलमी नारजो 10 में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है और इसमें भी 18 वॉट का फास्ट चार्जिंग है। यहां रियलमी बेस्ट साबित होता है।

कनेक्टिविटी
दोनों फोन में में डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही यूएसबी टाइप—सी पोर्ट मिलेगा। फिंगरप्रिंट सेंसर बैक पैनल में है और 3.5एमएम ऑडियो जैक सपोर्ट भी मिलेगा।

प्राइस
सब कुछ देखने के बाद बात बाती है इसके प्राइस की तो शाओमी रेडमी नोट 8 की शुरुआती कीेमत 10,999 रुपये है। वहीं रियलमी नारजो 10 को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

कह सकते हैं कि कोई भी डिवाइस कम नहीं है लेकिन परफॉर्मेंस के लिहाज से रेडमी नोट 8 क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ थोड़ा आगे कहा जाएगा। स्नैपड्रैगन प्रोसेसर थोड़े स्टेबल माने जाते हैं। वहीं यदि आप हार्ड कोर गेमर हैं तो फिर बड़ी बैटरी और हेलियो जी80 प्रोसेसेर के साथ नारजो 10 बेस्ट है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here