
अपने किफायती फोन के लिए फेमस Xiaomi ने इस साल फरवरी में लो बजट स्मार्टफोन Redmi 8A Dual को लॉन्च किया था। वहीं, अब शाओमी ने Redmi 8A Dual के 3GB रैम और 64GB वेरिएंट को पेश किया है। इस बात की जानकारी शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ने दी है। डिवाइस के बाकि दो वेरिएंट की कीमत में अब तक दो बार इजाफा भी किया जा चुका है।
मनु कुमार जैन ने ट्विट कर रेडमी 8ए डुअल के नए वेरिएंट को पेश किया है। इस डिवाइस के नए वेरिएंट को 8,999 रुपए में लॉन्च किया है। वहीं, 15 जून दोपहर 12 बजे से हैंडसेट सेल के लिए मी.कॉम, अमेजन इंडिया और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 9 हुआ लॉन्च, इस सस्ते फोन में है 5020एमएएच बैटरी, 4जीबी रैम और क्वॉड रियर कैमरा
कुल मिलाकर अब Xiaomi Redmi 8A Dual तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। डिवाइस के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपए और 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। वहीं, नए 3GB रैम और 64GB वेरिएंट को 12 जून से 8,999 रुपए में सेल किया जाएगा।
? DUMDAAR update! Desh Ka Dumdaar Smartphone #Redmi8ADual in now #DoubleDumdaar! ?
Happy to share that we’re introducing 3+64GB storage option for India’s most-loved phone.?
More storage gives you more DUM to do more things! Grab yours on 15th. ? #MadeInIndia ??#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/h7YOT5dKY6
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 12, 2020
Redmi 8A Dual की स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Xiaomi Redmi 8A Dual में 1520 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ आईपीएस डॉटनॉच डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। कंपनी की ओर से रेडमी 8ए डुअल को पी21आई नैनो कोटिंग से कवर किया गया है जो फोन को हल्की फुल्की पानी की छीटों से बचाती है। इसे भी पढ़ें: अब इंडिया में बिकेंगे चीन के बने Xiaomi-Oppo फोन्स, जानें क्या है पूरा मामला
Xiaomi Redmi 8A Dual एंडरॉयड आधारित मीयूआई पर पेश किया गया है जो 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट पर रन करता है। फोन में दो सिम कार्ड के साथ एक मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4जी वोएलटीई के साथ ही वोवाई-फाई फीचर भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Redmi 8A Dual डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। गौरतलब है कि रेडमी 8ए डुअल के फ्रंट और रियर दोनों कैमरा सेंसर्स एआई तकनीक से लैस हैं।
सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है। Xiaomi Redmi 8A Dual में पावर बैकअप के लिए 18वॉट सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। लेकिन बॉक्स में 10वॉट चार्जर ही मिलेगा। शाओमी रेडमी 8ए डुअल को टाईप-सी पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।


















