
चाइनीज बैन को लेकर भारत सरकार कोई ठील बरतने में मूड में नज़र नहीं आ रही है। एक ओर जहां देश की जनता बायकॉट चाइन का जमकर प्रचार कर रही है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार चीनी ऐप्स पर लगातार नकेल कर रही है। सरकार की ओर से कई चीनी ऐप्स देश में बैन और ब्लॉक की जा चुकी है। इसी कड़ी में अब इंडिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी बन चुकी Xiaomi पर भी बड़ी गाज गिरी है। सरकार ने नोटिस जारी कर शाओमी की ब्राउजिंग सर्विस को देश में बंद करने का आदेश दे दिया है जिसके बाद Mi Browser Pro इंडिया में बैन हो गया है।
Xiaomi ने अपनी विभिन्न ऐप्स और स्मार्टफोंस के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए Mi Browser Pro भी इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। यह सर्च इंजन शाओमी द्वारा लॉन्च किए गए लगभग सभी स्मार्टफोंस में मौजूद है। लेकिन अब भारत सरकार ने इस ब्राउजर को देश में बैन करने का आदेश दे दिया है। मी ब्राउजर प्रो के साथ ही सरकार ने प्रसिद्ध Baidu ब्राउजर को भी इंडिया में बैन घोषित किया है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस बार 15 चीनी ऐप्स को देश में बैन किया गया है।

गौरतलब है कि जून महीने में भी भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स के देश की सुरक्षा के लिहाज ने बैन किया था। इस बैन के बाद सरकार पिछले महीने भी 47 ऐप्स को बैन करने का आदेश दे चुकी है। इन ऐप्स में बहुत सी क्लोन ऐप्स शामिल थी। वहीं अब फिर से 15 ऐप्स को बैन किए जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन 15 ऐप्स में से अधिकांश विभिन्न ऐप्स के lite और Pro वर्ज़न हैं जो पहले बैन हो चुकी ऐप्स के नाम पर भी काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Xiaomi ला रहा है नया लो बजट फोन Redmi 9C, लॉन्च से पहले ही कीमत लीक
Xiaomi Mi Browser Pro से पहले भी कंपनी की कुछ बड़ी सर्विसेज इंडिया में बंद हो चुकी है जिनमें Mi Video Call और Mi Community ऐप शामिल थी। शाओमी की ये सभी ऐप्स स्मार्टफोंस में डाउनलोड और इंस्टाल के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। यहां अपने पाठकों को बता दें कि शाओमी अपनी ज्यादातर ऐप्स को अपने स्मार्टफोंस में प्री-लोडेड देता है। ऐसे में बिना यूजर्स की चाहत के ही ये ऐप्स उसके फोन में पहले से ही मौजूद रहती है और ईमेल, मैसेज, फोन नंबर या लोकेश जैसे किसी भी डाटा को एक्सेस कर सकती है।
Xiaomi का जवाब
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक Xiaomi की एक और सर्विस भारत में बैन होने पर शाओमी के प्रवक्ता ने उन्हें ईमेल भेजते हुए कहा है कि, ‘कंपनी भारतीय कानून में मौजूद डाटा प्राइवेसी और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक नियमों का पालन कर रही है।’ शाओमी के अनुसार कंपनी अपनी एक और सर्विस पर प्रतिबंध लगने के बाद मैनेजमेंट से सलाह मशवरा कर रही है और फिर उचित कदम उठाएगी।

यहां अगर हम Xiaomi की बात करें तो यह चीनी कंपनी आज भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है। पिछले कुछ सालों में शाओमी ने इंडियन मार्केट में तेजी से ग्रोथ की है। और इस कंपनी ने सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य एक्सेसरीज़ तथा स्मार्ट गैजेट्स के क्षेत्र में भी नाम कमाया है। शाओमी की फैन फॉलोइंग इतनी अधिक है कि इस वक्त भारतीय मोबाइल बाजार में सबसे अधिक मार्केट शेयर Xiaomi कंपनी के ही पास है।


















