
LG ने पिछले कुछ हफ्तों से अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपने नए-नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर मार्केट में अपने जगह बनाने की कोशिश कर रही है। हाल ही में एलजी के नए डिवाइस को LGE LM-F100N मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था, जिसे लेकर कहा जा रहा था कि इस फोन का नाम LG Wing होगा। वहीं, अब LG Wing को कथित तौर पर एक वीडियो लीक हुआ है, जिससे जानकारी मिली है कि यह एक नया डुअल-स्क्रीन फोन होगा। वीडियो में फोन के अनोखे लुक की झलक देखने को मिली है।
एलजी विंग के ऑफिशियल नाम को लेकर फिलहाल कोई पुष्टी नहीं हुई है। एक ऑनलाइन पब्लिकेशन Androidauthority ने इस कथित वीडियो को साझा किया है। वीडियो में फोन का उपयोग नेविगेशन के साथ म्युज़िक प्लेयर के रूप में करते हुए दिखाया गया है। इससे पता चलता है कि फोन की डुअल स्क्रीन की बदौलत यूज़र क्या कर सकता है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन LG Q92, स्टाईल और स्पेसिफिकेशन्स में देगा चीनी ब्रांड्स को टक्कर
वीडियो मेंसामने आया है कि अपकमिंग LG Wing को एक कार में फोन होल्डर पर रखा गया है। इसके मेन स्क्रीन जो एक वर्टिकल स्थिति में है, नेविगेशन दिखाती है और दूसरी स्क्रीन जो मेन स्क्रीन के पीछे हॉरिजॉन्टल स्थिति में है, उस पर म्युज़िक प्लेयर खुला है। इस तरह फोन टी-आकार में दिखाई देता है।
अगर बात करें फ्रंट स्क्रीन की बात तो इसके चारो तरफ पतली बेज़ल्स दिखाई दे रही है, जिसमें कोई नॉच या पंच होल देखने को नहीं मिला है। रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट फोन में दूसरा डिस्प्ले छोटा है और मेन डिस्प्ले के नीचे से निकलता है। इसे भी पढ़ें: एलजी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन LG K31, गिरने पर नहीं टूटेगी इस फोन की स्क्रीन
बता दें कि हाल ही में डिवाइस को LGE LM-F100N मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। बेंचमार्किंग साइट पर हैंडसेट को सिंगल-कोर में 601 और मल्टीकोर टेस्ट में 1843 अंक प्राप्त हुए थे। लिस्टिंग से इस बात की जानकारी सामने आई थी कि फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस होगा जो कि 1.80 बेस क्लॉक फ्रिकूएंसी के साथ आएगा। LGE LM-F100N को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, गीकबेंच टेस्ट के अनुसार स्मार्टफोन में 8जीबी रैम और एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।


















