8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Xiaomi का 5,000एमएएच बैटरी वाला Redmi 9 स्मार्टफोन

Join Us icon

Xiaomi ने भारतीय बाजार में अपनी पहचान बरकरार रखते हुए आज एक और नया लो बजट फोन पेश दिया है। कंपनी की ओर से यह फोन ‘रेडमी सीरीज़’ में जोड़ा गया है जिसने Redmi 9 नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। जैसा कि नाम से ही पता चलता है यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 8 स्मार्टफोन का ही उन्नत वर्ज़न है। शाओमी ने अपने इस नए डिवाईस को 8,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा है जो आने वाली 31 ​अगस्त से अपनी पहली सेल के लिए उपलब्ध होगा।

लुक व डिजाईन

Redmi 9 की लुक और डिजाईन की बात करें तो यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। फोन के बैक पैनल की बात करेें तो चौकोर आकार का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर फिट है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसी तरह लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट और स्पीकर तथा उपरी पैनल पर 3.5एमएम ​जैक दिया गया है। फोन के साईड पैनल्स पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है।

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेट रेशियो पर पेश किया गया है यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। शाओमी ने फोन की डिसप्ले को पी2आई तकनीक से लैस किया है जो यूज के दौरान आंखों को सुरक्षित रखती है। यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले POCO X3 के डिजाइन और फीचर्स का हुआ खुलासा, जानें क्या होगा खास

Xiaomi की ओर से इस फोन को एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Xiaomi Redmi 9 launched in india specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi 9 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : चाइनीज फोन को चुनौती देने आ रहा LG Wing डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन, अनोखे डिजाइन के साथ देगा दस्तक

Redmi 9 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

वेरिएंट्स व कीमत

Xiaomi Redmi 9 को कंपनी की ओर से दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कीमत की बात करें तो फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन आने वाली 31 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here