जानें जियो आॅफर के आगे क्यों है एयरटेल और वोडाफोन का प्लान बेकार

Join Us icon

रिलायंस जियो ने 1 अप्रैल से शुल्क की घोषणा कर दी है और कंपनी ने जियो प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की है जहां 99 रुपये देकर आप ​जियो के प्राइम मेंबर बन सकते हैं। यह मेंबरशिप एक साल के लिए वैध होगा। वहीं प्राइम मेंबर के लिए कंपनी ने अलग से प्लान लॉन्च किए हैं जहां 303 ​रुपये में कंपनी 28जीबी डाटा दे रही है। वहीं दूसरा प्लान 499 का है जिसमें 56जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसी के साथ होली के अवसर पर कंपनी ने अतिरिक्त डाटा दे रही है। यदि अभी रिचार्ज करा रहे हैं तो अगले महीने आपको यह डाटा मिलेगा। 303 के प्लान पर आपको 28जीबी के साथ 5 जीबी का ​अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है जबकि 499 के प्लान में आपको 56जीबी के साथ 10जीबी अतिरिक्त डाटा मिलेगा। जैसा कि मालूम है रिलायंस जियो में वोएलटीई कॉलिंग लाइफटाइम फ्री है

जियो के इस प्लान को जवाब में एयरटेल वोडाफोन और आइडिया ने भी अपने प्लान लॉन्च किया हैं और वह भी जियो के बराबर डाटा देने की बात कर रहे हैं। वोडाफोन के पास 346 का प्लान है जिसमें कंपनी 1जीबी रोज अर्थात 28जीबी का डाटा दे रही है। वहीं एयरटेल के पास 345 का प्लान है जिसमें कंपनी ने 28जीबी डाटा देने का दावा किया है। हालांकि उन्होंने उपभोक्ताओं को 28जीबी डाटा देने का दावा तो कर दिया लेकिन इसमें कई नियम व शर्तें हैं। इस कारण एयरटेल और वोडाफोन का आॅफर आपको बेकार लगेगा।
voda-photo-credit 91Mobiles

जानें रिलायंस जियो के नए प्लान के बारे में सबकुछ और क्या है प्राइम मेंबरशिप

सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन की तो यह प्लान सिर्फ वोडाफोन के नए यूजर्स को मिलेगा। वहीं कंपनी ने जानकारी दी है कि 15 मार्च तक ही वोडाफोन के इस प्लान का लाभ उठाया जा सकता है। इसके साथ ही एक और शर्त है कि आप दिन में 500एमबी और नाइट में 500एमबी का ही उपयोग कर सकते हैं। वहीं वोडाफोन ने असीमित कॉल ​तो कहा है लेकिन कंपनी की कॉल सीमा निर्धारित है।
airtel
वहीं एयरटेल की बात करें तो यहां भी लगभग ऐसी ही शर्तें हैं। कंपनी ने 345 रुपये में 28जीबी डाटा देने का दावा किया है लेकिन इसमें भी आपको 500 एमबी सुबह और 500एमबी नाइट टाइम में ही मिलेगा। वहीं एयरटेल का यह आॅफर प्रमोशनल है ऐसे में सभी उपभोक्ता को नहीं मिलेगा।

इन सबसे से अलग आइडिया ने 348 रुपये में 14जीबी डाटा देने की घोषणा की है। कंपनी ने अपने प्रमोशल आॅफर के तहद इस टैरिफ प्लान को लॉन्च किया है।

कुल मिलाकर देखें तो वोडाफोन एयरटेल और आइडिया के प्लान में नियम ज्यादा और डाटा कम है। डाटा सभी उपभोक्ता को नहीं दिया जा रहा है। वहीं 500 एमबी ही दिन में उपयोग कर सकते हैं और हमेशा के लिए यह प्लान है भी नहीं। जबकि रिलायंस​ जियो के प्लान को देखें तो इसमें किसी तरह का कोई शर्त नहीं है। यदि आपने प्राइम मेंबरशिप लिया है तो आप जियो के सभी आॅफर्स का लाभ उठा सकेंगे। आप दिन में कभी भी अपने 1जीबी डाटा की खपत कर सकते हैं। वहीं नाइट टाइम में इसमें अलग से फ्री अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है।

No posts to display