25 मई को लॉन्च हो रहा Realme Narzo 30 5G

Join Us icon

कुछ महीने पहले रियलमी ने भारतीय बाजार में Narzo 30 Pro और Narzo 30 A मॉडल को भारत में पेश किया था। हालांकि पिछले महीने कंपनी ने Narzo 30 4G मॉडल को मलेशिया में लॉन्च कर दिया वहीं अब इसके 5G वेरियंट की खबर आई है। गिजमो चाइना ने जानकारी दी है कि Realme Narzo 30 5G के साथ कंपनी यूरोपियन मार्केट में दस्तक देने वाली है। जानकारी के अनुसार यूरोप में लॉन्च होने वाला यह पहला नार्जो फोन होगा। यह फोन 25 मई से अलीएक्सप्रेस के पर एक्सक्लूसिवली सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसके साथ ही Realme GT 5G मॉडल भी यूरोप में दस्तक देने वाला है। कंपनी ने इस मॉडल को कुछ महीने पहले चीन में लॉन्च किया था। यह फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर पर काम करता है और अब तक सिर्फ चीन में ही उपलब्ध था। परंतु अब कंपनी इसे यूरोप में लॉन्च करने का मन बना चुकी है। यह फोन भी 25 मई से अलीएक्सप्रेस पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

क्या इंडिया में लॉन्च होंगे Realme Narzo 30 5G और Realme GT 5G?
जहां तक Realme Narzo 30 5G और Realme GT 5G के इंडिया लॉन्च की बात है तो फिलहाल इस बारे में कोई जानकार नहीं है। हाल में कंपनी ने रियलजी जीटी नियो के लॉन्च की जानकारी दी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से उसे कुछ समय के लिए टाल दिया गया था। रही बात नार्जो 30 5जी की तो अब तक कोई सूचना नहीं है। ऐसे में कह सकते हैं कि शायद कंपनी इन फोंस को लॉन्च कन करे। इसे भी पढ़ेंः Samsung Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन के डिजाइन को लेकर आई नई जानकारी, फोन के साइड में मिलेंगे टच बटन

लेटेस्ट वीडियो देखेंः Infinix Hot 10S Gaming Test | Battery drain test | Heating test

Realme Narzo 30 5G

Realme Narzo 30 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G95 पर काम करता है। फोन में 6GB जीबी रैम और 128GB की मैमोरी दी गई है। 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 30 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ ही 2MP B&W पोर्टेट कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस उपलब्ध है। फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियलमी 5जी के स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। इसे भी पढ़ेंः Jio-Airtel से एक हाथ आगे निकली BSNL, अब बिना रिचार्ज होगी कॉलिंग

Realme GT 5G

रियलमी जीटी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43-inch FHD+ Super AMOLED डिसप्ले है। यह फोन स्नैपड्रैगन 888 5G पर काम करता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो लेंस उपलब्ध है। वहीं फ्रंट में 16MP का स्नैपर मौजूद है। पावर बैकअप लिए इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आता है। सह फोन 8जीबी और 12जीबी की रैम मैमोरी के साथ है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here