48MP सेल्फी और 64MP क्वॉड रियर कैमरे के साथ आ रही है पावरफुल Tecno Camon 17 series, फोन में होगी 8GB RAM

Join Us icon

टेक्नो ने पिछले दिनों ही अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में Tecno Phantom X स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो बेहद ही आर्कषक डिजाईन और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। इंटरनेशनल मार्केट की सफलता के बाद अब टेक्नो कंपनी इंडिया में भी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ का विस्तार करने के लिए तैयार है। कंपनी की ओर से भारत में Tecno Camon 17 series पेश की जा रही है जो 48MP Selfie, 64MP Quad Rear Camera और 8GB RAM तथा Helio G95 चिपसेट जैसे पावरफुल फीचर्स से लैस होगी। सीरीज़ के तहत Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro को लॉन्च किया जा सकता है।

Tecno Camon 17 series का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर लाईव कर दिया गया है। इस प्रोडक्ट पेज पर फोंस की फोटोज़ के साथ ही इनकी स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर कर दी गई है। कंपनी ने हालांकि फोन लॉन्च की पुख्ता तारीख तो नहीं बताई है लेकिन यह टेक्नो फोन आने वाली 26 जुलाई या फिर 27 जुलाई को इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि इस तारीख पर अमेज़न की ‘Prime Day’ सेल का आयोजन किया जा रहा है और इसी सेल के साथ टेक्नो कैमोन 17 सीरीज़ इंडिया में एंट्री लेगी।
tecno-camon-17-pro-india-launch-price-specs-sale-offer-48mp-selfie-camera-8gb-ram-helio-g95

Tecno Camon 17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन FHD+ 1080 × 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500 निट्स है। टेक्नो का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक को Helio G95 SoC के साथ पेश किया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो टेक्नो का यह फोन Android 11 पर आधारित HiOS कस्टम यूआई पर रन करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है, जो पावर बटन पर लगा हुआ है।

Tecno Camon 17 Pro India Launch Price Specs Sale Offer 48MP Selfie Camera 8GB RAM Helio G95

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tecno Camon 17 Pro स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ कंपनी ने 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन के फ्रंट में 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डुअल-SIM सपोर्ट, Wi-Fi 802.11 b/g/n,, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C पोर्ट दिया है। टेक्नो के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M21 2021 Edition आ रहा है इंडिया, फोन में मिलेगी 6,000mAh battery और 6GB RAM

Tecno Camon 17 की स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Camon 17 को कंपनी की ओर से 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की आईपीएस एलसीडी डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है। इस फोन की स्क्रीन 16एम कलर सपोर्ट करती है तथा कैमोन 17 का स्क्रीन-टू-बाॅडी रेशियो 83.2 प्रतिशत का है। टेक्नो ने अपने फोन को एंडराॅयड 11 पर पेश किया है जो हाईओएस 7 के साथ आक्टाकोर प्रोसेसर तथा मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट पर रन करता है। यह फोन 6 जीबी रैम के साथ बाजार में आया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Tecno Camon 17 Pro India Launch Price Specs Sale Offer 48MP Selfie Camera 8GB RAM Helio G95

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस तथा 2 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here