ये रहे Vodafone Idea के 300 रुपए से कम के रिचार्ज, फ्री कॉलिंग और डाटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Join Us icon

टेलीकॉम मार्के में आज ऐसे कई प्लान मौजूद हैं जो कम कीमत के साथ ज़्यादा डाटा ऑफर करते हैं। वहीं, आजकल ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां एक से बढ़ कर एक सस्ते प्लान पेश कर रही हैं। टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही टक्कर के चलते ग्राहकों को काफी फायदा हो रहा है। आजकल ग्राहक कम कीमत में ऐसे प्लान दे रहे हैं, जिसमें डाटा और कॉलिंग के साथ अडिशनल बेनिफिट का फायदा भी दिया जा रहा है। इसी को देखते हुए आज गम आपको वोडाफोन आइडिया के ऐसे प्लांस के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनकी कीमत 300 रुपए से कम है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और ढेर सारा डाटा मिलता है।

300 रुपए से कम वाले Vi के प्रीपेड प्लान

वोडाफोन और आइडिया का विलय पिछले साल वीआई के रूप में हुआ था। ज्यादातर लोगों को लगा कि इससे यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज हम आपको यहां भारत में 300 रुपए में सबसे अच्छे वीआई प्रीपेड प्लान हैं।

vodafone

वीआई का 129 रुपये का रिचार्ज प्लान

इस लिस्ट में मौजूद यह सबसे किफायती वीआई प्रीपेड प्लान है और इसमें आपको 2GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ देता है। इसके अलावा, आपके पास वीआई मूवीज और टीवी एप का भी एक्सेस है। इस प्लान के साथ वीआई आपको 28 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।

वीआई का 149 रुपये का रिचार्ज प्लान

यह वीआई प्रीपेड प्लान 2GB डाटा, किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉल और 300 एसएमएस के साथ आता है। इतना ही नहीं इस प्लान में टेलीकॉम कंपनी वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस दे रही है। इस प्लान के साथ आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

Photo Credit: freepik
Photo Credit: freepik

वीआई का 199 रुपये का रिचार्ज प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस प्रति दिन, और वीआई मूवीज़ और टीवी ऐप तक का लाभ इस प्लान में मिलेगा। इसके अलावा रिचार्ज में 1GB डाटा डेली दिया जाएगा। यह प्लान आपको 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।

वीआई का 219 रुपये का रिचार्ज प्लान

वीआई का यह मासिक प्रीपेड प्लान है जो कि 1 जीबी डेली डाटा देता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन, और वीआई मूवीज़ और टीवी ऐप की सदस्यता प्रदान मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Pic Credit : freepik
Pic Credit : freepik

वीआई का 249 रुपये का रिचार्ज प्लान

इस वीआई प्रीपेड प्लान के साथ, उपयोगकर्ताओं को 1.5 जीबी डाटा डेली, असीमित वॉयस कॉल, 100 एसएमएस / दिन और सप्ताहांत डेटा रोलओवर लाभ मिलते हैं। इसके अलावा वीआई वीआई मूवीज और टीवी एप का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

वीआई का 299 रुपये का रिचार्ज प्लान

28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के लिए वीआई प्रीपेड यूजर्स को हैवी डेटा यूसेज की जरूरत होती है। इसलिए इस प्लान में आपको 4GB डाटा डेली इस्तेमाल करने के लिए मिलता है। डाटा के अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस/दिन, वीकेंड डाटा रोलओवर और वीआई मूवीज और टीवी ऐप का एक्सेस मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here