
POCO ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लो बजट स्मार्टफोन POCO C31 लॉन्च किया है। यह पोको फोन सिर्फ 8,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है जो 4GB RAM, MediaTek Helio G35 चिपसेट और 5,000mAh Battery से लैस है। सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब यह चीनी कंपनी पावरफुल मोबाइल फोन लाने की तैयारी में नज़र आ रही है। पोको से जुड़ा ताजा खबर सामने आई है कि यह कंपनी नए डिवाईस POCO M4 Pro 5G Phone पर काम कर रही है जो आने वाले दिनों में पेश किया जाएगा।
POCO M4 Pro 5G फोन की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा दी गई है। यह मोबाइल फोन दरअसल अलग-अलग सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट हुआ है जिनमें EEC, 3C, IMEI और TENAA शामिल है। पोको एम4 प्रो ट्रेडमार्क और सर्टिफिकेशन 21091116AG मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि पोको एम4 प्रो 5जी फोन भारतीय बाजार में पहले लॉन्च किया जाएगा।

यह हो सकती है पोको फोन की स्पेसिफिकेशन्स
सर्टिफिकेशन्स साइट और लीक्स की मानें तो POCO M4 Pro एक मिडबजट 5जी फोन होगा जिसे मीडियाटेक डिमेनसिटी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। एंडरॉयड 11 ओएस के साथ ही इस मोबाइल फोन में मीयूआई 12.5 देखने को मिल सकता है। हालांकि यह उम्मीद भी है कि पोको एम4 प्रो एंडरॉयड 12 ओएस के साथ लॉन्च किया जाए। यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ कम कीमत वाला सस्ता पोको फोन POCO C31, Realme-Xiaomi को देगा टक्कर
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। POCO M4 Pro 5G फोन को बाजार में 4जीबी रैम और 6 जीबी रैम मैमोरी के दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं पावर बैकअप के लिए पोको एम4 प्रो में 5,000एमएएच बैटरी दिए जाने की बात मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है।

गौरतलब है कि POCO M4 Pro 5G फोन को कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में फोन के बाजार तक पहुंचने में महीने के अधिक का समय लग सकता है। वहीं सामने आई स्पेसिफिकेशन्स को भी तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता है कि जब तक पोको स्वयं इनकी आधिकारिक घोषणा न कर दे।


















