
रियलमी ने बीते कुछ महीने पहले Realme 9 स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को कंफर्म किया था। Realme 9 को लेकर जानकारी Realme इंडिया और यूरोप के सीएमओ फ़्रांसिस वॉन्ग ने जानकारी दी थी। इसके साथ ही पिछले महीने Realme 9 series का एक स्मार्टफोन IMEI डेटाबेस और EEC पोर्टल स्पॉट किया गया है। अब 91mobiles ने अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में टिपस्टर मुकुल शर्मा के हवाले से Realme 9 series के इंडिया लॉन्च को लेकर जानकारी शेयर की है। मुकुल शर्मा ने बताया कि Realme 9 series के चार मॉडल Realme 9, Realme 9 Pro, Realme 9 Pro+/Max, और Realme 9i पेश किए जाएँगे।
मुकुल शर्मा ने 91mobiles को बताया कि Realme 9 series के चारों स्मार्टफोन फरवरी महीने में लॉन्च होंगे। हालांकि इस बात की भी संभावनाए है कि रियलमी 9 सीरीज जनवरी के आख़िरी हफ़्ते में भी लॉन्च किया जा सकता है। मुकुल शर्मा ने आगे बताया कि रियलमी 9 सीरीज़ को कंपनी दो हिस्सों में लॉन्च कर सकती है। संभव है कि कंपनी पहले इवेंट में दो स्मार्टफ़ोन और दूसरे इवेंट में बचे हुए स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर सकते हैं।

Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को कुछ दिनों पहले IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर RMX3393 के साथ लिस्ट किया गया है। रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन Realme 9 series के दूसरे स्मार्टफ़ोन की तुलना में कुछ हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया जाएगा। Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को EEC पोर्टल में Realme 9i स्मार्टफोन के साथ स्पॉट किया गया है। Realme 9i स्मार्टफ़ोन को मॉडल नंबर RMX3491 के साथ लिस्ट किया गया है।
Realme 9 Pro+ स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
फिलहाल Realme 9 सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि रूमर्स की माने तो Realme 9 Pro+ स्मार्टफ़ोन में AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके साथ ही रियलमी का यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही Realme 9 Pro+ स्मार्टफ़ोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।


















