Realme 9i स्मार्टफोन 64MP कैमरा और Helio G90T SoC और 5000mAH बैटरी के साथ जनवरी 2022 में होगा लॉन्च

Join Us icon

Realme इन दिनों अपने Realme 9 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंफनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि Realme 9 सीरीज को नए साल में पेश की जाएगी। Realme 9 सीरीज स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसके चार स्मार्टफोन Realme 9, 9 Pro, 9 Pro Plus, और Realme 9i लॉन्च किए जा सकते हैं। Realme 9i स्मार्टफोन कंपनी के पहले लॉन्च किए Realme 8i का सक्सेसर होगा। एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि Realme 9i स्मार्टफोन को जनवरी 2022 में पेश किया जा सकता है। यहां हम आपको Realme 9i के लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

Realme 9i लॉन्च टाइमलाइन

Realme 9 सीरीज का पहला पहला स्मार्टफोन Realme 9i होगा। माय स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन जनवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं एक अन्य टिपस्टर Chun ने दावा किया कि कंपनी सबसे पहले Realme 9 और 9 Pro में पेश किया जा सकता है। हालांकि चिपसेट शॉर्टेज के चलते रियलमी के स्मार्टफोन लॉन्च में कुछ देरी हो सकती है। The Pixel की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी जनवरी 2022 में Realme 9i स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। Realme ने फिलहाल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। आनेवाले दिनों में रियलमी के इस स्मार्टफोन के बारे में और भी जानकारी सामने आएगी।

Realme 9i स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी का यह बजट स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme 9i स्मार्टफ़ोन में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रेजलूशन HD+ है। रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G90T SoC के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी का यह स्मार्टफोन अगल अलग मार्केट में अलग-अलग रैम और स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Vivo Y21e होगा Snapdragon 680 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफ़ोन, सस्ते में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

रियलमी के इस स्मार्टफोन के रियर पैनल में LED फ्लैश के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP के मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। रियलमी के इस स्मार्टफोन को 18W या 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Airtel और Vodafone Idea के बाद Reliance Jio ने भी दिया यूजर्स को झटका, जानें क्या है नए दाम

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है PUBG New State?

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here