क्राइम और सस्पेंस से भरपूर हैं UP पर बनीं ये धांसू Web Series, एक बार देखना तो बनता है

Join Us icon

Crime Web Series Based on Uttar Pradesh: ऑनलाइन फिल्म व वेब सीरीज को देखने का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहा है। आज के समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इतना शानदार कंटेंट मौजूद है कि आप आराम से घर बैठे अपना मनोरंजन कर सकते हैं। दरअसल, बॉलीवुड फिल्मों से अलग कहानियां ही इन वेब सीरीज की जान कही जा सकती हैं। साथ ही अगर आप क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस वाले कंटेंट को देखने के शौकीन हैं तो इसका इंतजाम भी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने किया हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको आज यूपी के क्राइम पर बनी कुछ ऐसी ही Web Series की जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें एक बार तो देखना तो बिल्कुल बनता है। आइए जानते हैं इन सीरीज के बारे में…

Rangbaaz

rangbaaz
इस क्राइम सीरीज को ZEE5 पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह सीरीज यूपी के उस डॉन श्रीप्रकाश शुक्ल पर आधारित है, जिसने उस समय तत्कालीन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल्याण सिंघ को मारने की सुपारी ले ली थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 90 के दशक में श्रीप्रकाश का खौफ कितना होगा। सीरीज एक्टर साकिब सलीम गैंगस्टर शिव प्रकाश शुक्ला का रोल निभाया है। इसके अलावा सीरीज़ में उनके साथ होंगे तिगमांशु धूलिया, रणवीर शौरी, अहाना कुमरा और रवि किशन भी शामिल हैं।

Raktanchal

raktanchal-new
इस सीरीज का दूसरा पार्ट हाल ही में रिलीज किया गया है। रक्तांचल के दोनों ही पार्ट को फ्री में एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है। रंगबाज की तरह ही यह क्राइम सीरीज भी यूपी के इर्द-गिर्द ही घूमती है और असली कहानी बयां करती है। इस वेब सीरीज में निकितिन धीर और क्रांति प्रकाश झा मुख्य किरदार में हैं जो कि वास्तविक जीवन से लिए गए हैं। इन दोनों ही किरदारों की कहानी बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया डॉन बृजेश सिंह के बीच वर्चस्व की लड़ाई को दिखाती है। इस सीरीज में माही गिल, आशीष विद्यार्थी और करण पटेल आदि अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

Bhaukaal

bhaukaal-web
इस सीरीज के नाम से ही साफ है कि इसमें कितना ‘भौकाल’ देखने को मिलेगा। हाल ही में इस सीरीज का भी दूसरा पार्ट एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुआ था। रक्तांचल की तरह इस सीरीज को भी फ्री में देखा जा सकता है। यह सीरीज उत्तर प्रदेश के क्राइम कैपिटल कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर के काले इतिहास और रियल लाइफ सिंघम – नवनीत सिकेरा पर आधारित है। इस सीरीज में आईपीएस नवनीत सिकेरा का किरदार मोहित रैना ने निभाया है। भौकाल के दोनों ही पार्ट अपनी दिलचस्प कहानी और शानदार परफॉर्मेंस से अभी भी ओटीटी पर हलचल मचाए हुए हैं।

Mirzapur

mirjapur-2-amazon-prime

इस वेब सीरीज से शायद ही कोई व्यक्ति अनजान होगा। इस वेब सीरीज के दो पार्ट अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं। वहीं, तीसरे सीजन का इंतजार शायद इस साल खत्म हो सकता है। एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी (पंकज त्रिपाठी) के शासन पर है कि कैसे वह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में मिर्जापुर के माफिया डॉन ‘कालीन भैया’ के रूप में शासन करते हैं। इस सीरीज को दोनों सीजन हिट रहे हैं। अगर आपने अभी तक इस सीरीज के दोनों में से किसी भी सीजन को मिस कर दिया है तो तुरंत इसे देख डालें

Yeh Kaali Kaali Ankhein

ye-kali-kali-ankhen-new-1
उत्तर प्रदेश को अपराध प्रदेश दिखाने वाली सबसे लेटेस्ट सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ है। इस सीरीज का का दूसरा सीजन भी जल्दी ही आने वाला है। ‘ये काली काली आंखें’ सीरीज के दूसरे पार्ट को लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं। हालांकि, अभी इस सीरीज के दूसरे पार्ट की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, आप सीरीज के पहले पार्ट को Netflix पर देख सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here