OTT पर जल्द आने वाली है ‘The Kashmir Files’, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Join Us icon

The Kashmir Files के रिलीज होते ही बड़े बर्दे पर दर्शकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। थिएटर में रिलीज होने के बाद से अबतक इस फिल्म के लगभग हर शो हाउसफुल जा रहे हैं। वहीं, फिल्म के थियेटर में आने के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स डिमांड कर रहे हैं कि फिल्म (Kashmir Files OTT Release) को जल्द से जल्द OTT पर स्ट्रीम किया जा सकेगा, जिससे पहले घर बैठकर इसे देख सकें। अगर आप भी थियेटर में न जाकर घर पर आराम से कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (Kashmir Files) को देखना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि जल्द ही फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कब और कहां देख सकेंगे यह फिल्म।

इस OTT पर स्ट्रीम होगी फिल्म

सिनेमाघरों में दर्शकों का प्यार पाने में कामियाब होने के बाद यह फिल्म ZEE5 पर रिलीज की जाएगी। हालांकि अभी डेट का ऐलान नहीं हुआ है कि किसी दिन इसे ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन, कहा जा रहा है कि महीनेभर के भीतर ही यह फिल्म जी5 पर आ सकती है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म द कश्मीर फाइल्स के ओटीटी जी5 पर रिलीज होने की पुष्टि जी स्टूडियोज के अधिकारियों ने भी कर दी है। इसे भी पढ़ें: OTT पर रिलीज हुई इन फिल्मों और वेब सीरीज के बीच मचा बड़ा घमासान, जानें कहां देख सकेंगे

The kashmir files release ott platform zee5 anupam kher vivek agnihotri

The Kashmir Files

विवेक अग्निहोत्री द्वारा बनाई गई इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई बड़े कलाकार नजर आ रहे हैं। दरअसल, वर्ष 1990 में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द और पीड़ा पर आधारित इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है। वहीं, इस छोटे बजट की इस फिल्म को सीमित सिनेमाघर ही मिले हैं। फिल्म लगभग 700 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इसे भी पढ़ें: नई सीरीज के साथ OTT पर फिर धमाल मचाने तो तैयार Paatal Lok के हाथीराम चौधरी, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

3 दिन में कमाए करोड़ों

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी और शुरू से ही इसे लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है। फिल्म ने 3 दिन में ताबड़तोड़ कमाई की है और 27.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here