Jio ने यूजर्स को दिया शानदार तोहफा, IPL फैंस के लिए लॉन्च किए दो प्लान, मिलेगा भरपूर डाटा और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

रिलायंस जियो ने आईपीएल 2022 के आगाज के साथ 2,999 रुपये वाला जियो एनुअल प्लान और 555 रुपये वाला डाटा एड ऑन पैक पेश किया है।

Join Us icon

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीक IPL 2022 का आगाज आज 26 मार्च से शुरू हो गया है। आईपीएल के शुरुआत के साथ ही देश के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। इन दो नए प्लान में 555 रुपये वाला क्रिकेट प्लान है जिसके साथ एक साल तक Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। कंपनी ने यह प्लान 279 रुपये वाले क्रिकेट एड ऑन पैक के ठीक एक दिन बाद ही लॉन्च किया है। इसके साथ ही जिओ ने 2999 रुपये का प्लान भी पेश किया है। यहां हम आपको रिलायंस जियो के दोनों नए प्लान के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Jio Rs 555 क्रिकेट एड-ऑन पैक

Jio Rs 555 cricket add-on pack

Jio Rs 555 क्रिकेट एड-ऑन प्लान के साथ जियो यूजर्स को फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार का यह सब्सक्रिप्शन सिर्फ मोबाइल पर एड के साथ एक्सेसेबल होगा। इस प्लान में जियो यूजर्स को 55 दिनों के लिए कुल 55GB का डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ जियो यूजर्स को Jio Apps जैसे Jio TV, JioCinema, JioSecurity, और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलेगा। जियो के 555 रुपये वाले प्लान में फ्री कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

Jio Rs 2,999 एनुअल प्लान

Jio RS 555 Plan

Jio के 2,999 रुपये वाला प्लान कंपनी का एनुअल प्लान है। इस प्लान के साथ यूजर्स को एक साल तक डेली 2.5GB डेटा मिलता है। यानी इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 912.5GB का डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps की हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100SMS मिलते हैं। इसके साथ ही प्लान के साथ यूजर्स को Jio Apps और Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 200 रुपये तक का Jio Mart Maha कैशबैक मिल रहा है।

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here