Tata Electric Concept Curvv इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, प्रीमिमय डिजाइन के साथ मिलेंगी दमदार परफॉर्मेंस और ज्यादा रेंज

Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च हो सकती है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 15 से 16 लाख रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

Join Us icon

Tata Motors ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Concept Curvv से पर्दा उठा दिया है। टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Curvv अगले दो साल में लॉन्च हो सकती है। Concept Curvv इलेक्ट्रिक व्हीकल Tata Motors की सेकेंड जेनेरेशन EV आर्कटेक्चर के साथ लॉन्च की जाएगी, जिसे लेकर कंपनी दावा कर रही कि यह बेहतर रेंज और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ पेश की जाएगी।

Tata Electric Concept Curvv डिजाइन

टाटा Concept Curvv की झलक देखते हुए लगता है कि यह नए डिजिटल थीम के साथ पेश की जाएगी। Tata Motors का फोकस अपनी कार के डिजिटलाइजेशन पर है। कंपनी की नई डिजाइन लेग्वेज की बात करें तो इसमें शार्पर लाइन और प्रोमिनेंट सर्फेस दिया गया है। इस कार के फ्रंट डिजाइन की बात करें तो इमें फुल विर्थ की DRL का इस्तेमाल किया गया है, जो की टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल का डिजाइन सिग्नेचर है।

Tata Motors unveiled its Upcoming electric vehicle concept CURVV Check details

Curvv के डिजाइन की बात करें तो यह मॉर्डन लुक, शार्प लाइन फिनिश, क्लीन सरफेस और अग्रेसिव कूप रूफलाइन डिजाइन के साथ पेश की जा सकती है। इसके साथ ही इस गाड़ी में बड़े एयरो व्हील्स और कॉम्पैक्ट रियरव्यू मिरर दिया जाएगा। हालांकि इस बाज की संभावनाएं कम ही हैं कि कॉन्सेप्ट में जिन एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है वो हमें फाइनल प्रोडक्ट में देखने को मिलेगा। बैक की बात करें तो यहां भी फुल विर्थ लाइटिंग मिलती है।

Tata Electric Concept Curvv का इंटीरियर

Tata Electric Concept Curvv के इंटीरियर की बात करें तो इसका प्रोडक्शन वर्जन कॉन्सेप्ट से काफी अलग होगा। इस कार का डैशबोर्ड सिंपल रखे जाने की उम्मीद है। कई सारे कंट्रोल्स को दो टचस्क्रीन में देखा जा सकता है। इसके साथ ही एसी कंट्रोल भी टच पैनल में दिए जा सकते हैं। इसके साथ ही टाटा मोटर्स अपने कार के लिए नया स्टीरयरिंग व्हील भी ला सकता है।

tata-electric-concept-curvv-interior

टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल में ओपन सेंटर कंसोल और एक बड़ा और रूमी केबिन मिलेगा। इसके साथ ही इस कार में पैनोरोमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक कार में न्यू एज मैटेरियल और टेक्चर दिया जाएगा।

Tata Electric Concept Curvv : बैटरी, रेंज और चार्जिंग

टाटा की कॉनसेप्ट कार Curvv कंपनी के सेकेंड जेनेरेशन आर्कटेक्चर पर तैयार होगी। Tata Electric Concept Curvv कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 400 से 500 km का रेंज ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट एसी और डीसी चार्जिंग के साथ पेश की जाएगी। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार V2V और V2L फंशन्स के साथ आएगी। टाटा का कहना है कि यह रेंज कंपनी के मौजूदा Ziptron आर्कटेक्चर में सुधार के बाद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी सेकेंड जेनेरेशन टेक्नोलॉजी में एडवांस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम चार्ज और डिस्चार्ज रेट को भी कम करता है।

इसके साथ ही कंपनी की अपकमिंग कार में सबसे बड़ा इंप्रूवमेंट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी होगी। टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Curvv का प्रोडक्शन वर्जन क्लाउट बेस्ट कनेक्टिविटी, बैटरी ऐप इंटीग्रेशन के साथ आएगा।

tata-electric-concept-curvv-launch

Tata Electric Concept Curvv कब होगी लॉन्च

Tata Electric Concept Curvv इलेक्ट्रिक कार मिड साइज SUV होगी, जिसकी टक्कर क्रेटा और एस्टर से होगी। टाटा की यह कार प्रीमियम और स्टायलिश फीचर्स के साथ आएगी। Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार कंपनी की Nexon और Harrier के बीच में एग्जिस्ट करेगी। Tata Motors इस कार के साथ MG ZS EV और Hyundai Kona से टक्कर करेगी। Tata Curvv इलेक्ट्रिक कार 2024 में लॉन्च हो सकती है। टाटा की इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में 15 से 16 लाख रुपये की क़ीमत में पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 12 Ultra होगा क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here