छात्र के सिर से नहीं उतरा ‘Pushpa’ का बुखार, 10वीं के एग्जाम में लिखा- ‘पुष्पा राज… अपुन लिखेगा नहीं’

Join Us icon

बड़े पर्दे के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर रिलीज होने के बाद धूम मचाने वाली South Movie Pushpa का बुखार है कि उतरने का नाम ही नहीं ले रहा। फिल्म के गाने से लेकर डायलॉग तक इतने फेमस हुए कि सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स व Reels बने। इस फिल्म के “झुकेगा नही…” वाले डायलॉग पर आपने अबतक कई रील्स देखे होंगे लेकिन अभी जो हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो वाकई आपको हैरान कर देगा। दरअसल, मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार एक छात्र ने 10वीं की परीक्षा में फिल्म का डायलॉग ही लिखा डाला। छात्र ने लिखा,”पुष्पा, पुष्पा राज, आपुन लिखेगा नहीं- साला।” बताया जा रहा है कि यह मामला पश्चिम बंगाल का है।

Pushpa

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा खत्म हुए काफी समय हो चुका है। वहीं, अब एग्ज़ाम कॉपी का चेक की जा रही हैं और इसी दौरान यह बात सामने आई, जिसे चेक करने वाले शिक्षक भी हैरान हैं कि इस पर क्या जवाब दें। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी के अलावा कई दूसरी भाषा में देखा जा सकता है।

pushpa-hindi-ott

Pushpa स्टार कास्ट

फिल्म में मौजूद स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, प्रकाश राज, धनंजय, अनसूया भारद्वाज, हरीश उथमन और वेनेला किशोर फिल्म में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।

Pushpa फिल्म की कहानी

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन को पुष्पा राज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका एक्शन थ्रिलर में श्रीवल्ली के रूप में दिखाई दे रही हैं। यह फिल्म आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र के शेष चलम पहाड़ियों में लाल चंदन के तस्करों पर आधारित है। इससे आगे की कहानी आप फिल्म देखकर पता लगा सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here