Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन के नए अवतार पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, देखते ही करेगा खरीदने का मन

Join Us icon

साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Samsung ने अपने धांसू फोन Galaxy S22 को नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस डिवाइस को अब पिंक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया है। इस कलर से पहले गैलेक्सी एस22 को कंपनी- फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट, और ग्रीन में सेल कर रही थी। वहीं, अगर बात करें नए वेरिएंट को रिटेल स्टोर्स और सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा इस नए कलर वेरिएंट पर कई बैंक ऑफर व डिस्काउंट की घोषणा भी कंपनी द्वारा की गई है। आइए आगे आपको इस बारे में जानकारी देते हैं।

कीमत

अगर बात करें नए पिंक गोल्ड गैलेक्सी S22 की कीमत की तो इसके 8GB+128GB वेरिएंट का प्राइस 72,999 रुपये रखा गया है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के साथ कई बैंक ऑफर व डिस्काउंट की घोषणा की है। साथ ही गैलेक्सी एस22 खरीदने वाले ग्राहकों को गैलेक्सी बड्स सिर्फ 2,999 रुपये में मिलेंगे। इसके अलावा गैलेक्सी नोट सीरीज़, गैलेक्सी एस सीरीज़, गैलेक्सी जेड फोल्ड सीरीज़ और गैलेक्सी जेड फ्लिप सीरीज़ के ग्राहकों को 8,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A73 रिव्यू: कैमरा है स्मार्ट लेकिन परफॉर्मेंस कैसा है?

samsung-galaxy-s22-and-s22-plus-5g-jpg

ऑफर

इसके अलावा अगर ग्राहक आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 को अपग्रेड करते हैं तो उन्हें 7,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा बाकि सभी डिवाइस पर 5,000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस मिलेगा। कंपनी सैमसंग फाइनेंस+ और HDFC बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ग्राहकों को 5,000 रुपये का कैशबैक भी दे रही है।

samsung-galaxy-s22-ultra-price-sale

Samsung Galaxy S22 specifications

सैमसंग गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X Infinity-O डिसप्ले से लैस है जिसमें 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, 1.300 निट्स पीक ब्राइटनेस और आई कम्फर्ट शील्ड है। यह विज़न बूस्टर के साथ आता है जो परिवेश लाइट के आधार पर चमक को अपने आप एडजस्ट करता है। इसके अलावा फोन मे सुरक्षा के लिए एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, बैक ग्लास में गोरिल्ला ग्लास विक्टस लेयर, 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पॉवरशेयर के सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy S22 Series india launch on 22 February pre registration starts at rs 1999

फोन यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen1 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौरा में 5जी, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी, एमएसटी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह Android 12 आधारित OneUI 4.1 आउट-ऑफ़-द-बॉक्स पर चलता है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 10MP का कैमरा है। साथ ही पावर बैकअप के लिए 3,700mAH की बैटरी है। इसे भी पढ़ें: लो बजट में Samsung की बड़ी तैयारी, जल्द पेश करेगा 2 नए सस्ते स्मार्टफोन

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी S22 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें डुअल पिक्सेल ऑटोफोकस, f / 1.8 अपर्चर, OIS और 85-डिग्री FoV के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, f / 2.2 अपर्चर वाला 12MP का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है। f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 120-डिग्री FoV और 10MP 3x टेलीफोटो सेंसर।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here