Jaadugar Trailer हुआ आउट, अनोखे अंदाज में कबूतर उड़ाते दिखे पंचायत के सचिव जी

Join Us icon

Amazon Prime Vidoe पर कुछ समय पहले रिलीज हुई पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत में दिखाई दिए जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) उर्फ जीतू भैया (jeetu Bhaiya) एक बार फिर नई वेब सीरीज/फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। जीतू भैया की अपकमिंग वेब सीरीज जादूगर (Jaadugar Netflix Movie Trailer Release Date) अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने वाली है। वहीं, रिलीज से पहले नेटफ्लिक्स ने ( Jaadugar On Netflix) का ट्रेलर जारी कर दिया है। Jaadugar Trailer में जितेंद्र जादूगर की पोशाक पहने हुए नजर आते हैं और फिर कई सारे कबूतर उड़ते दिखाई दिए हैं। आइए आगे जानते हैं किस दिन यह फिल्म स्ट्रीम होगी।

देखें Jaadugar का ट्रेलर

जादूगर की कहानी एक स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा है जो एक मीनू (Jeetu Bhaiya) नाम के एक स्ट्रगलिंग मैजिशियन की लव स्टोरी के ईर्द-गिर्द घुमती नजर आती है। इसके ट्रेलर एक बहुत ही खूबसूरत कहानी दिखाई गई है, जिससे लग रहा है एक बार फिर जितेंद्र कुमार अपना जादु बिखेरने में कामयाब होंगे। इसे भी पढ़ें: Panchayat 2 के ‘सचिव जी’ से लेकर कालीन भैया तक लेते हैं एक वेब सीरीज के इतने पैसे, ये हैं OTT के सबसे महंगे एक्टर्स

इस दिन स्ट्रीम होगी जादूगर

नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज इस बात की जानकारी दी थी कि अपना जादू ले कर आ रहे हैं 15 जुलाई को, केवल नेटफ्लिक्स पर। इसका मतलब यह शो 15 जुलाई से Netflix प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा।

After Panchayat Jitendra Kumar new film Jaadugar on Netflix premiere July 15

क्या होगी जादूगर की कहानी

माना जा रहा है कि जादूगर एक स्पोर्ट्स ड्रामेडी फिल्म होगी। वहीं, इल फिल्म की कहानी फुटबाल के शौकीनों के एक कस्बे में दिखायी गयी है। कहानी मुख्य किरदार मीनू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटा-मोटा जादूगर है, लेकिन उसमें कोई एथलेटिक स्किल नहीं है। उसे इंटर-कॉलोनी टूर्नामेंट में खुद को साबित करना होता है, ताकि अपनी प्रेमिका से शादी कर सके। इसे भी पढ़ें: राजस्थान के लाल ने OTT पर किया कमाल, यकीन नहीं तो देखें उनकी ये फिल्में और सीरीज

jaadugar

जादूगर की स्टार कास्ट

फिल्म का निर्माण पोशम पा पिक्चर्स ने किया है। वहीं, समीर सक्सेना ने इसका निर्देशन किया हैं। इसमें Jitendra Kumar के अलावा Arushi Sharma, Jaaved Jaaferi, Bikram Malati, Ganesh Deokar, Dhruv Thukral और Ajeet Singh Palawat आदि होंगे।

jaadugar-netflix-new-web-series

गौरतलब है कि हाल ही में जितेंद्र कुमार प्राइम वीडियो के शो पंचायत के दूसरे सीजन में नजर आये थे, जिसमें वो अभिषेक त्रिपाठी नाम का किरदार निभाते हैं, जो फुलेरा गांव में पंचायत सचिव है। यह शो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसलिए उम्मीद है कि जादूगर भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here