10 मिनट में बैटरी होगी फुल! भारत में जल्द लॉन्च होगा तूफानी चार्जिंग वाला सस्ता स्मार्टफोन

Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन जल्द ही भारत में 180W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हो सकता है।

Join Us icon

Infinix भारत में इन दिनों फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफ़ोन 180W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। इनफिनिक्स के फ़ास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफ़ोन को लेकर पहले भी काफ़ी ख़बरें सामने आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट में इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन Infinix Zero Ultra की संभावित कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है। TechYorker की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन जल्द ही भारत में 180W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इनफिनिक्स का यह चार्जर Thunder Charge (थंडर चार्ज) के नाम से आता है।

मात्र 4 मिनट में होगा 50% होगा चार्ज

180W fast charging Phone Infinix Zero Ultra will launch soon in India

इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को लेकर फ़िलहाल ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि कंपनी पिछले कुछ टीज़र में अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को लेकर जानकारी शेयर कर चुकी है। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफ़ोन 4,500mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इनफिनिक्स का दावा है कि थंडर चार्ज की मदद मात्र 4 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। यह फ़ोन कुछ मिनटों में फ़ुल चार्ज हो जाएगा। फोन की चार्जिंग स्पीड एक समान नहीं होती है। इसलिए यह कहना सही नहीं होगा कि फोन सिर्फ 8 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।

180W fast charging Phone Infinix Zero Ultra will launch soon in India

क्या होगी क़ीमत

इसके साथ ही इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन 8GB तक की रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन सिर्फ 4G वेरिएंट में पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन में पिछले जेनेरेशन का प्रोसेसर दिया जाएगा। फिलहाल इस फोन को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं हैं। कीमत के लेकर रिपोर्ट्स में यह बताया जारहा है कि यह फोन भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की क़ीमत में पेश किया जा सकता है।

8GB RAM Dimensity 900 SoC phone Infinix Zero 5G launched know specs price

वनप्लस और आइकू जैसे ब्रांड से टक्कर

इनफिनिक्स का यह स्मार्टफ़ोन अपर मिड रेंज सेग्मेंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस प्राइस सेग्मेंट में इनफिनिक्स का यह फ़ोन OnePlus Nord 2T, iOOO Neo 6, और POCO F4 5G स्मार्टफोन से दो-दो हाथ करेगा। इनफिनिक्स के अपकमिंग स्मार्टफोन का सबसे हाइलाइटेड फीचर इसकी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि Infinix Zero Ultra स्मार्टफोन को किन स्पेसिफिकेशन्स और कीमत में पेश किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here