
Best 5G Phones Under Rs 30,000 : मुकेश अंबानी ने रिलायंस की एजीएम 2022 के दौरान ऐलान किया कि Jio की 5G सेवाएं भारत में दिवाली से शुरू होंगी। शुरुआत में जियो की 5G सेवाएं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शहरों में होगी और 2023 तक भारत के हर सर्कल में जियो की 5G सेवा शुरू हो जाएगी। जियो के बाद एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी अपने-अपने 5G सेवाएं जल्द शुरू करने का ऐलान कर सकती हैं। तो अब 5G स्मार्टफोन खरीदने का परफैक्ट टाइम आ चुका है। आज हम आपको इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद 30000 रुपये तक के बजट में आने वाले 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। ये 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।
Best 5G Phones Under Rs 30000
OPPO Reno8 5G

OPPO Reno8 5G स्मार्टफोन में 6.4-इंच का AMOLED पैनल मिलता है, जिसका रेजलूशन Full HD+, रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 800 निट्स है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन MediaTek के ऑक्टा-कोर Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। OPPO Reno8 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जिंग दिया जाएगा। OPPO के इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 सेंसर है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 32MP का है। OPPO Reno8 5G स्मार्टपोन शिम्मर ब्लैक, शिम्मर गोल्ड कलर में आता है।
क़ीमत : 29,999 रुपये
OnePlus Nord 2T 5G

OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में 6.43-इंच का Full-HD+ AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है यह HDR10+ सर्टिफिकेशन, और Gorilla Glass 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस के इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर और अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।
क़ीमत : 27,499 रुपये
Xiaomi Redmi K50i

Redmi K50i स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। रेडमी के इस फोन में 6.6-इंच का Full-HD+ LCD पैनल, 144Hz रिफ्रेश रेट, Dolby Vision, HDR10+ सर्टिफिकेशन और 270Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। शाओमी के इस फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर, लिक्विड कूलिंग 2.0 टेक्नोलॉजी, IR ब्लास्टर जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन में 5,080mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्ज दिया गया है।
क़ीमत : 28,999 रुपये
iQOO Neo 6 5G

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 6.62-इंच का FHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, HDR10+ और ब्राइटनेस 1300 निट्स है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ आता है। iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में लिक्विड कूलिंग, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा की बात करें तो iQOO Neo 6 में 64MP Samsung GW1P प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है।
क़ीमत : 29,999 रुपये
Samsung Galaxy M53 5G

Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ Super AMOLED इनफिनिटी-0 डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Android 12 पर आधारित OneUI 4.2 पर रन करता है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। सैमसंग के इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
क़ीमत : 26,499 रुपये
POCO F4 5G

POCO F4 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच का Full HD+ E4 AMOLED पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल, Corning Gorilla Glass 5 लेयर और 1300 निट्स ब्राइटनेस है। पोको का यह फोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर और Android 12-पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। POCO F4 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। इस फोन में 20MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
क़ीमत : 27,999 रुपये
Vivo V23 5G

Vivo V23 5G स्मार्टफोन में 6.44-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, रेजलूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल और वाइड नॉच डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Android 12 पर आधारित Funtouch OS 12 कस्टम स्किन दिया गया है। Vivo V23 स्मार्टफोन में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ़ोन में 4,200mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के साथ 5G, ब्लूटूथ 5.2, डुअल बैंड Wi-Fi, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
क़ीमत : 29,999 रुपये
Samsung Galaxy A52s 5G

Samsung Galaxy A52s स्मार्टफोन में 6.5-इंच का FHD+ Super AMOLED Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल और ब्राइटनेस 800nits है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन Dolby Atmos, Samsung Pay, IP67 रेटिंग सपोर्ट के साथ आता है। Samsung Galaxy A52s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जिसके साथ 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस और 5MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा 32MP का है। सैमसंग के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी, 25W फास्ट चार्ज दिया गया है।
क़ीमत : 27,300 रुपये
Motorola Edge 30

Motorola Edge 30 स्मार्टफोन Android 12 नियर स्टॉक पर रन करता है। मोटोरोला का यह फोन 6.5-इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और सेंटर पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। मोटोरोला का यह Qualcomm Snapdragon 778G+ SoC पर रन करता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और डेप्थ सेंसर दिया गया है। Motorola Moto Edge 30 स्मार्टफोन में 4,020mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इन फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी ऑटम सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Free Fire Max Online: स्मार्टफोन में बिना डाउनलोड किए खेल सकते हैं Free Fire Max, जानें क्या है ट्रिक
क़ीमत : 27,999 रुपये
Xiaomi Mi 11X

Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन में 6.67-इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। शाओमी का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 4,520mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। शाओमी के इस फ़ोन में 20MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर दिया गया है।
क़ीमत : 29,999 रुपये

















