फैक्ट्री चैलेंज के लिए ये हैं फ्री फायर मैक्स के बेस्ट कैरेक्टर

PUBG, BGMI और Free Fire के भारत में बैन होने के बाद से Free Fire max गेम भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

Join Us icon

फ्री फायर मैक्स (Free Fire MAX) गेम में इन-गेम फीचर्स जैसे – कैरेक्टर, वैपेन, स्किन, बंडल को अलग अलग कैटगरी में डाटा है। कोई भी प्लेयर्स इन फीचर्स को अलग-अलग गेम मोड में अपने स्किल और लुक्स के लिए यूज कर सकता है। इसके साथ ही प्लेयर्स मैच के दौरान दूसरे प्लेयर्स को लिए चैलेंज क्रिएट कर सकते हैं। Free Fire MAX गेम में फैक्ट्री चेलेंज एक कस्टमाइज मैज बेस है जिसमें प्लेयर्स अपनी रचनात्मकता से इस गेम के बैटलफिल्ड सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। इस गेम मोड में प्लेयर्स को आम तौर पर हथियारों की जगह बॉक्सिंग और पंच का इस्तेमाल करना पड़ा है, क्योंकि सभी फ्री फायर मैक्स के बरमूडा में फैक्ट्री की छत पर उतरते हैं। आज हम आपको फ्री फायर मैक्स के फैक्ट्री चैलेंस के लिए बेस्ट कैरेक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

फैक्ट्री चैलेंज के लिए ये हैं फ्री फायर मैक्स के बेस्ट कैरेक्टर

Alok

alok-ffm

फ़्री फ़ायर मैक्स में Alok कैरेक्टर काफ़ी पॉपुर है। DJ Alok इस गेम के सबसे शक्तिशाली कैरेक्टर में से एक है जो कि लगभग सभी गेम मोड में बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। प्लेयर्स Alok के ‘Drop the Beat‘ को एक्टिवेट कर 5 पॉइन्ट्स पर सेकेंट के रेट पर HP आपूर्ति के साथ साथ स्प्रिंटिंग और मूवमेंट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। हालांकि ये दोनों एक साथ काम नहीं करते हैं। लेकिन आलोक कैरेक्टर अपने आप में मजूबत है जो हर विषम परिस्थिति में बेहतर परफॉर्मेंस करता है।

Kla

kla-ffm

Kla कैरेक्टर फ़्री फ़ायर मैक्स के फ़ैक्ट्री चैलेंज के लिए बेस्ट कैरेक्टर है, जिसे Muay Thai के नाम से भी जाना जाता है। पहले लेवर पर Kla का के पंच डैमेज को दोगुना बढ़ाया जा सकता है। वहीं फाइनल लेवल में इसके पंच डैमेज को चार गुना तक बढ़ाया जा सकता है। यही कारण है कि Kla कैरेक्टर बिना हथियार के साथ भी हथियार से ज़्यादा घातक है।

Dimitri

dimitri-ffm

हमारी इस लिस्ट में अगला कैरेक्टर Dimitri है, जो कि एक्टिव कैरेक्टर की तुलना में कम इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस कई मायनों में दमदार है। यह कैरेक्टर प्लेयर को ब्लिंग जो के 3.5-मीटर के रेडियस पर भी HP सपोर्ट दे सकता है, जिसके कारण यह दूसरे कैरेक्टर से बेहतर साबित होता है। यह कैरेक्टर सहयोगियों और ख़ुद को हिलींग ज़ोन में 3HP प्रति सेकेंड से दस सेकेंड पर हील करता है। यहीं कारम है कि डिमित्री को हिलींग हार्टबीट के नाम से भी जाना जाता है।

K

k-ffm

K फ्री फायर मैक्स का एक और बेहतर कैरेक्टर है, जो फैक्ट्री चैलेंस के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह कैरेक्टर मास्टर ऑफ ऑल EP सपोर्ट और टीममेट्स असिस्ट सपोर्ट करता है। इस कैरेक्टर के दो सब-मोड हैं। पहला Jiujitsu मोड: : यदि सहयोगी दल कैरेक्टर K के छह मीटर के दायरे में होते हैं तो ‘EP से HP‘ कंवर्जन रेट पांच गुना तेज़ होती है। वहीं दूसरा Psychology मोड है जिसमें प्लेयर्स को हर 2.2 सेकेंड में तीन EP पॉइन्ट्स मिलते रहते हैं। इस कैरेक्टर की यह एबिलिटी टाइम बॉन्ड नहीं है। एक से दूसरे मोड में आसानी से स्विच किया जा सकता है। मास्टर ऑफ ऑल मोड में तीन सेकेंड के कूलडाउन पर स्विच किया जा सकता है।

Kelly

kelly-ffm

फ़्री फायरमैक्स के फ़ैक्ट्री चैलेंज में फ़ास्ट स्प्रीटिंग स्पीड सबसे ज़्यादा मददगार होती है। तेज दौड़ने से यूजर्स लो हेल्थ और कमजोर दुश्मन को आसानी से पीछे छोड़ सकते हैं। Kelly कैरेक्टर की डैश (Dash) अबिलिटी फैक्ट्री चैलेंज में इसे सबसे उपयुक्ट कैरेक्टर बनाती है। प्लेयर्स इस कैरेक्टर की स्प्रीटिंग स्पीड को एक प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही Kelly की अवेकन (Awaken) अबिलिटी को (Elite Kelly) भी एक्टिवेट किा जा सकता है। हालांकि Kelly का Elite वेरिएंट फ्री फायर मैक्स के फैक्ट्री चैलेंस के लिए ज्यादा बेनिफिशियरी नहीं है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here